Flipkart Seller कैसे बने – अपना सामान फ्लिपकार्ट पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

आज के समय में अधिकतर लोग व्यवसाय करना चाहते है, किन्तु व्यवसाय करना इतना भी आसान नहीं होता है | उसके लिए ठीक जगह की जरूरत होती है, ताकि चीजों की बिक्री अच्छे से हो सके | लेकिन अच्छी जगह पाने के लिए खर्च भी अधिक करना पड़ता है | बहुत से लोग जगह न होने के चलते व्यवसाय से अपना मन हटा लेते है | ऐसे में यदि आप चाहे तो अपने व्यवसाय को ऑनलाइन आरम्भ कर सकते है | इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है, और न ही चीजों का ठीक से रख रखाव करना होता है |

आजकल बहुत सी ई-कॉमर्स कंपनिया है, जो ऑनलाइन के माध्यम से सामान बेचने की सुविधा प्रदान करती है | ऐसी ही एक कंपनी फ्लिपकार्ट है, जिसमे आप अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है, और ढेर सारे पैसे कमा सकते है | यहाँ पर आपको Flipkart Seller कैसे बने – अपना सामान फ्लिपकार्ट पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] के बारे में जानकारी दी जाएगी |

ई कॉमर्स (E-commerce) क्या है ?

फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने (Flipkart Seller)

यदि आप ऑनलाइन व्यवसाय करने के लिए इच्छुक है, और ऑनलाइन ही अपना व्यवसाय Flipkart ई- कॉमर्स कंपनी के माध्यम से करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनना होता है | फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपना खाता बनाना होता है, और अपने व्यवसाय का सत्यापन करना होता है | जिसके बाद आप अपना सामान फ्लिपकार्ट पर बेचना आरम्भ कर सकते है |

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए डॉक्यूमेंट (Flipkart Seller Documents)

फ्लिपकार्ट पर व्यवसाए करने के फायदे (Flipkart Business Benefits)

जब आप फ्लिपकार्ट पर व्यवसाय करने के लिए फ्लिपकार्ट सेलर बन जाते है, तो उसके आपको बहुत से लाभ भी मिलते है | यहां पर आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लाभ बताए जा रहे है |

  • उत्पाद बेचने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र :- फ्लिपकार्ट सेलर बनने के बाद आप अपने उत्पाद को पूरे भारत में कही भी बेच सकते है, जबकि ऑफलाइन माध्यम से आप केवल अपने शहर में ही सामान बेच पाएंगे | फ्लिपकार्ट हमें अपने सामान को बेचने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उपलब्ध कराता है, जिससे हम अपने प्रोडक्ट को कही भी बेच सकते है |
  • प्रोडक्ट डिलीवरी में सहायता :- छोटे सेलर को अपना सामान डिलीवर करने में कम साधन या जानकारी का अभाव हो सकता है, जिससे डिलीवरी भी लेट हो सकती है, जिसका बुरा असर ग्राहक पर पड़ता है | फ्लिपकार्ट का लाभ प्राप्त कर आप अपने उत्पाद को सही समय पर डिलीवर कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते है |
  • प्रोडक्ट सेल की जानकारी रखना :- जब आप अपना व्यवसाय ऑफलाइन कर रहे होते है, तो आपको अपनी बिक्री का सारा ब्यौरा किताब में खुद से लिखकर रखना पड़ता है | जिसमे काफी समय और मेहनत भी लगती है | लेकिन फ्लिपकार्ट में आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है, इसमें कुछ ऐसे फीचर है, जो उत्पादों की बिक्री का विश्लेषण कर आपकी सेल को बढ़ाते है |
  • तुरंत भुगतान :- ऑफलाइन सामान बेचने पर आपको ग्राहक से पैसे लेने में कई बाधाए आती है | किन्तु फ्लिपकार्ट में ऐसी समस्या नहीं होती है | फ्लिपकार्ट पर Return Policy समाप्त हो जाने पर उत्पाद के पैसे तुरंत मिल जाते है |
  • न्यूनतम शुल्क :- अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की तुलना में फ्लिपकार्ट हमे कम शुल्क का लाभ देता है, जिसका फायदा उठाकर हम अपने पैसो की बचत कर सकते है |

जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन (Flipkart Seller Online Registration)

  • फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको https://seller.flipkart.com/sell-online/ वेबसाइट को विजिट करना होगा |
  • यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Register पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Email ID, Full Name और Password डाले |
  • इसके बाद अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे :- Personal Contact Details, Account Details और Business Contact Details को भरकर वेरीफाई करे |
  • इसके बाद अपने क्षेत्र का पिन कोड डालकर उस जगह को वेरीफाई करे जहा से आपके उत्पाद को उठाया जाएगा, पिन वेरीफाई कर एड्रेस डाले |
  • अब आप अपना पूरा पता और GSTIN नंबर को जोड़े | लेकिन अगर आप किसी ऐसे उत्पाद को बेच रहे है, जिसके लिए GST नहीं लगता है, तो आपको GST की जरूरत नहीं होती है, जैसे :- Book |
  • अब आप अपने उस खाते की जानकारी को भरे जो आपने व्यवसाय से संबंध रखता हो |
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड देख ले |
  • फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने से पहले आपको Store का Description और व्यवसाय का नाम जोड़ना होता है, जो फ्लिपकार्ट क्रेताओं को दिखाई देगा |
  • इस तरह से आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकॉउंट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते है |

फ्लिपकार्ट पर अपने सामान की लिस्टिंग कैसे करे (Flipkart Goods Listing)

  • सर्वप्रथम आप Seller.flipkart.com वेबसाइट को विजिट करे | अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर Login कर ले |
  • इसके बाद लेफ्ट के कॉर्नर पर आपको Listing दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
  • अब आप Add New Listing पर क्लिक करे, यहाँ पर आप Single List या Add Bulk List पर क्लिक करे |
  • जब आप Single Listing को चुनते है, तो आपको Categories की लिस्ट दिखाई देने लगेगी | यहाँ पर Sub Category को सेलेक्ट करे और अपने प्रोडक्ट की फोटो डाले |
  • फ्लिपकार्ट की QC टीम प्रोडक्ट को चेक करने के बाद अप्रूव्ड कर देती है, और आपका प्रोडक्ट Flipkart पर दिखाई देने लगता है |

फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड की जानकारी (Flipkart Seller Dashboard Information)

फ्लिपकार्ट में रेजिस्ट्रेशन और प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने के बाद फ्लिपकार्ट आपको Seller Dashboard की सुविधा देता है, जिसमे आप प्रोडक्ट की प्राइसिंग, बुलेट पॉइंट और डिस्क्रिप्शन को बदल सकते है| Flipkart Seller Dashboard पर आप किन-किन चीजों का बदलाव कर सकते है, उसकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • आप अपने अनुसार प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते है |
  • आप ग्राहक के आर्डर की जानकारी चेक कर सकते है |
  • आप भुगतान डिटेल्स देख सकते है |
  • आप फ्लिपकार्ट प्रमोशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कैसे करे