घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं – Reset OR Generate ATM Pin without Visiting ATM

आज के समय में लगभग सभी खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड होता है, क्योकि बैंक में खाता खुलवाने के दौरान बैंक अपने ग्राहक के लिए एटीएम कार्ड जारी कर देता है | बैंक हमें एटीएम तो दे देता है, लेकिन उसका पिन हमें ही बनाना पड़ता है, या कई बार जिन लोगो के पास पहले से एटीएम होता है, किन्तु वह अपने एटीएम का पिन भूल जाते है | ऐसे में हमें अपने एटीएम का पिन जनरेट करने के लिए एटीएम मशीन या बैंक जाना पड़ता है | लेकिन अब आप बड़ी ही आसानी से अपना नया एटीएम कार्ड पिन जेनरेट कर सकते है |

क्योकि तक़रीबन सभी बैंको ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की है, ताकि आप घर बैठे ही कई बैंकिंग कार्यो को कर सके | इन्हीं सुविधाओं में से एक घर बैठे एटीएम पिन बनाना है | लेकिन बहुत से लोगो को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं तथा Reset OR Generate ATM Pin without Visiting ATM के बारे में बता रहे है |

ATM से पैसे कैसे निकाले

घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं (Generate ATM Pin at Home)

अगर आप बिना बैंक जाए अपना एटीएम पिन बनाना चाहते है, तो उसके लिए पहले आप बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करे | लॉगिन करने के बाद एटीएम कार्ड सर्विस में पहुंच कर सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करे | इस तरह से आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर काफी आसानी से अपना एटीएम पिन जब चाहे तब जेनरेट कर सकते है | यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है, तो एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन का सहारा लेना पड़ेगा |

एटीएम कार्ड चालू करने के प्रकार (ATM Card Activation Modes)

आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड हो उसे चालू करने का प्रोसेस काफी सरल होता है, आप अपने एटीएम कार्ड का पिन 4 तरीके से बना सकते है, इसमें से तीन तरीको का इस्तेमाल कर आप घर बैठे ही एटीएम पिन बना सकते है, और चौथे तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होता है | सभी तरीके इस प्रकार है:-

  • बैंक एप द्वारा एटीएम पिन बनाए :- आपके पास जिस बैंक का एटीएम है, उसी बैंक में आपने मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ली हुई है, तो आप मोबाइल एप का इस्तेमाल कर एटीएम पिन बना सकते है |
  • इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एटीएम पिन बनाए :- अगर आपने अपने बैंक खाते से साथ इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ली हुई है, तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके एटीएम पिन बना सकते है | 
  • एसएमएस द्वारा एटीएम पिन बनाए :- आप SMS के माध्यम से भी अपने एटीएम का पिन बना सकते है | इसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित पिन जेनरेट करने वाले नंबर पर अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना होता है | सभी बैंको में यह नंबर अलग-अलग होता है |
  • एटीएम मशीन द्वारा एटीएम पिन बनाए :- अगर आप एटीएम मशीन से एटीएम पिन जेनरेट कर रहे है, तो आपको एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालना है, और फिर पिन को बना लेना है |

Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi

बिना एटीएम मशीन/बैंक जाए एटीएम पिन कैसे बनाए (Reset OR Generate ATM Pin without Visiting ATM)

  • अगर आप बिना बैंक जाए घर बैठे ही अपने पिन को बनाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन बैंकिंग के पोर्टल को खोलना होगा, इसके लिए आप संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • पोर्टल पर आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे, चूंकि आपको एटीएम पिन बनाना है, इसलिए आप Login विकल्प को चुने, और User ID और Password से Net Banking में Login करे |
  • लॉगिन करते ही सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपके अटैच नंबर पर OTP द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है | जिसके लिए निर्धारित बॉक्स में OTP डालकर Submit करे |
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग का होम पेज खुलकर आ जाएगा | यहाँ पर आपको अलग-अलग तरह के बैंकिंग सेवाओं के विकल्प मिलेंगे | इसमें से आप e-Services के विकल्प को चुनें, और ATM Card Services के ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
  • ATM Card Services में आपको कई विकल्प मिलेंगे, इसमें आप ATM PIN प्राप्त करने के लिए ATM Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आगे बढ़ने के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर वेरीफाई करना होता है, जिसके लिए आपको OTP व् Profile Password जैसे दो विकल्प मिलेंगे | आप अपनी इच्छानुसार किसी विकल्प को चुन सत्यापन कर ले | मान लीजिए आपने OTP को सेलेक्ट किया है |
  • OTP सेलेक्ट करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा | इस OTP को निर्धारित बॉक्स में डालें और Submit कर दें |
  • इसके बाद आप अपने अकॉउंट नंबर को सेलेक्ट करे, और Continue बटन क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक्टिव एटीएम कार्ड की सूची आ जाएगी, आप जिस एटीएम कार्ड के पिन को प्राप्त करना चाहते है, उस ATM Card को सेलेक्ट कर Submit कर दे |
  • अब एटीएम पिन बनाने के लिए आप अपनी पसंद के 2 अंक एंटर करे, तथा बाकि के 2 अंक आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिए जाएंगे, इसलिए 2 अंक डालने के बाद Submit कर दे |
  • इसके बाद आपको आखरी चरण में अपने एटीएम के चारो अंक एंटर करने है, इसमें पहले दो अंक वो जिसे आपने डाला था, और दूसरे दो अंक वह जो आपके मोबाइल नंबर पर आए थे | इस तरह से इन 4 अंक को एंटर कर Submit कर दे |
  • इन 4 अंको को सबमिट करते ही आपका एटीएम पिन बन जाएगा |
  • इस तरह से आप बिना बैंक जाए घर पर बैठे ही बड़ी आसानी से ATM PIN बना सकते है |

बैंक में कितना पैसा रख सकते है ?

एसएमएस के माध्यम से एटीएम पिन बनाए (Generate ATM Pin through SMS)

आप SMS द्वारा भी अपने एटीएम पिन को जेनरेट कर सकते है, इसके लिए बस आपको बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है |

  • एसएमएस द्वारा पिन जेनरेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज टाइप कर सेंड करना होता है |
  • इस मैसेज का फॉर्मेट इस तरह से होगा, जिसमे आप अपने पसंद का PIN CCCC AAAA टाइप करे और इसे संबंधित बैंक के निर्धारित नंबर पर भेज दे |
  • यहाँ पर CCCC के स्थान पर आपको अपना एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट और AAAA के स्थान पर अकॉउंट नंबर के 4 डिजिट लिखना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जो 24 घंटे के लिए मान्य होगा |
  • अब नया पिन बनाने के लिए आप संबंधित बैंक के एटीएम में जाकर Banking > PIN Change के ऑप्शन को चुनकर नए पिन को डालें और कन्फर्म कर दे |
  • इस गुप्त पिन को आप हमेशा याद रखे और किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करे |
  • इस तरह से आप SMS द्वारा भी अपने एटीएम का पिन जेनरेट कर सकते है |

आईवीआरएस द्वारा एटीएम पिन जेनरेट करे (Generate ATM PIN through IVRS)

आप कालिंग सेवा का इस्तेमाल करके भी ATM पिन बना सकते है, जिसके स्टेप्स इस प्रकार है :-

  • कालिंग सेवा द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए पहले आप अपने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से संबंधित बैंक से Contact Centre Number पर कॉल करे |
  • कॉल करने पर आपसे आपका कार्ड नंबर और अकॉउंट नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा, जिसमे आपको आपके कार्ड पर लिखा पूरा नंबर और पूरा अकॉउंट नंबर एंटर करना होगा |
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा OTP (One Time Pin) भेजा जाता है, जो कि 2 दिनों तक मान्य होता है |
  • आपको जो पिन मिला है, उस पिन का इस्तेमाल करके आप संबंधित बैंक के एटीएम में जाकर Banking > PIN Change का ऑप्शन चुनकर नया पिन बना सकते है |

एटीएम मशीन से नया एटीएम पिन कैसे जेनरेट करे (New ATM Pin Generate from ATM Machine)

अगर आप एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम कार्ड से अपना पिन बनाना चाहते है, तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

  • एटीएम मशीन पर जाकर नया एटीएम पिन बनाने के लिए पहले आपको अपने खाते से संबंधित बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होता है |
  • अब आप एटीएम मशीन में बने कार्ड स्लॉट में अपने एटीएम कार्ड को डालें |
  • आपके सामने बनी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आप PIN Generation के विकल्प को चुने |
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना अकॉउंट नंबर डालकर कन्फर्म करना है |
  • अब आप बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें और कन्फर्म कर दे |
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा SMS के माध्यम से पिन कोड भेजा जाएगा |
  • अब अपने एटीएम कार्ड को दोबारा स्लॉट में एंटर करे और बैंकिंग के ऑप्शन में जाए |
  • इसके बाद आपके पास मैसेज द्वारा जो पिन आया है, उसे डालकर वेरीफाई करे |
  • अब PIN Change के विकल्प को चुने |
  • अब आप 4 अंक वाले जिस नए पिन को बनाना चाहते है, उसे एंटर करे, इसे दो बार एंटर कर कन्फर्म करना होता है |
  • नया पिन एंटर करके कन्फर्म करते ही आपका New ATM Pin बन जाएगा |
  • इसके बाद आप जब भी अपने एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करते है, तो इसी नए पिन का उपयोग करे |

FAQ :

एटीएम पिन कितने अंक का बना सकते है ?

एटीएम पिन सिर्फ 4 अंक का ही बनाया जा सकता है |

क्या बिना बैंक जाए घर बैठे ही नया एटीएम पिन बनाया जा सकता है ?

जी हां, आप बिना बैंक जाए घर बैठे भी नए एटीएम पिन को जेनरेट कर सकते है |

मेरे अकाउंट/एटीएम से पैसे कट गए हैं