Lifetime Free Credit Card | फ्री में क्रेडिट कार्ड कैसे पाए [No Annual Fee] – Apply Online

आज के इस डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति की एक आवश्यक आवश्यकता बन गया है | बैंक और अन्य फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स द्वारा लोगो की जरूरतों के अनुसार तरह-तरह की सहूलियतों वाले क्रेडिट कार्ड्स जारी किये जा रहे है | क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शापिंग करनें, किसी बिल का पेमेंट करनें आदि में काफी सहूलियत मिल जाती है। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करनें से सबसे बड़ा लाभ यह है, कि पैसा आपके डेबिट कार्ड या एटीएम की तरह डायरेक्ट आपने बैंक खाते से नहीं कटता है | हालाँकि आज के डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड का चलन निरंतर बढ़ता जा रहा है |

सबसे बड़ी बात यह है, कि वर्तमान समय में बैंकों के अलावा अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा फ्री में क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जा रहे है | जिसमें आपको किसी वार्षिक शुल्क (Annual Fee) का पेमेंट नही करना होता है | यदि आप भी फ्री में क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते है, तो Lifetime Free Credit Card अर्थात फ्री में क्रेडिट कार्ड कैसे पाए [No Annual Fee] ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ क्रेडिट कार्ड Apply Online के बारें में बताया जा रहा है | 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

Table of Contents

भारत में सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Best Lifetime Free Credit Cards in India)

यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपको क्रेडिट कार्ड का वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क (Renewal fees) देना होगा। इसके अलावा बैंकों द्वारा ऑटोमेटिकली पिछले महीने के बिलिंग चक्र में नवीनीकरण शुल्क जोड़ा जाता है। दूसरी ओर कुछ क्रेडिट कार्डों में छूट के मानदंड होते हैं, जिसमें यदि आप लेन-देन की एक निश्चित सीमा तक पहुँच जाते हैं तो आपका नवीनीकरण या वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

लेकिन आपके लिए एक तीसरा विकल्प है, जिसमें आपको वार्षिक या नवीनीकरण शुल्क के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। यहाँ आपको भारत में सबसे अच्छे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारें में जानकारी दी जा रही है, इन कार्डों का कोई वार्षिक शुल्क या नवीनीकरण शुल्क नहीं है। इन क्रेडिट कार्ड्स को मुफ्त में पेश किया जाता है और उनके पास बहुत सारे ऑफ़र और लाभ होते हैं। आइए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभों पर एक नजर डालते हैं-

कार्ड का नामके लिए सबसे उपयुक्तकार्ड लाभ
आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्डमूवी टिकट, डाइनिंग आउटप्रत्येक 100 रुपये खर्च पर 3 पेबैक पॉइंट 
एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्डयात्रा, ऑनलाइन शॉपिंगप्रत्येक 150 रुपये के खर्च लिए 2 रिवॉर्ड पॉइंट 
सिटी बैंक रिवॉर्ड्स डोमेस्टिक क्रेडिट कार्डभोजन, सिनेमा, खरीदारीप्रत्येक 125 रुपये खर्च के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट। 
आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्डऑनलाइन खरीदारीAmazon Prime ग्राहकों के लिए 5% कैशबैक
कोटक रोयाल सिग्नेचर क्रेडिट कार्डहवाई अड्डे के लाउंज, ईंधनप्रत्येक 150 खर्च रुपये के लिए 4x रिवॉर्ड पॉइंट 
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्डईंधन, बिल भुगतानप्रत्येक 100 रुपये खर्च के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट। 
एक्सिस बैंक इंस्टा आसान क्रेडिट कार्डईंधन, भोजनप्रत्येक 200 रुपये खर्च के लिए 6 रिवॉर्ड पॉइंट। 
इंडियनऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्डईंधन, भोजन, सिनेमाप्रत्येक 150 रुपये खर्च के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट। 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मास्टरकार्ड टाइटेनियम क्रेडिट कार्डहवाई अड्डे के लाउंज, यात्राप्रत्येक 100 रुपये खर्च के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट। 
कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्डईंधन, रेलवे, फिल्में और जीवन शैली खर्च100 रुपये के लिए 2 इनाम अंक। 

आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (ICICI Instant Platinum Credit Card)

आईसीआईसीआई इंस्टेंट प्लेटिनम कार्ड बिना किसी वार्षिक शुल्क के आता है | जबकि बैंक आपके बचत खाते में जमा राशि के बदले यह कार्ड प्रदान करता है। यदि आवश्यक हो तो आप ग्लोबल इमरजेंसी असिस्टेंस और कार्ड रिप्लेसमेंट सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | जबकि भारत के 10 शहरों में 800 से अधिक प्रतिष्ठित रेस्तरां में टैंटलाइजिंग ट्रीट पर 15% की बचत का लाभ प्राप्त कर सकते है। आप रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं और कैश के लिए तुरंत रिडीम भी कर सकते हैं।

विशेषताएं और लाभ-

  • कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है जो वैश्विक आपातकालीन सहायता के साथ-साथ कार्ड प्रतिस्थापन सेवाएं प्रदान करता है।
  • कार्ड पर केवल 2.49%/माह की कम ब्याज दर है। बकाया राशि का पूरा भुगतान करने पर, आपसे आपके कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
  • चिप और पिन कार्ड जो एक एम्बेडेड माइक्रोचिप के साथ आता है जो कार्ड के दोहराव और जालसाजी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

एचएसबीसी वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (HSBC Visa Platinum Credit Card)

HSBC वीज़ा प्लेटिनम कार्ड शून्य-वार्षिक शुल्क के साथ आता है । यह कैश बैक के लिए सबसे अच्छा कार्ड है। आपको पहले 60 दिनों के लिए सभी खर्चों पर 10% नकद वापस मिलता है। इसके अलावाआपको 4 लाख रु. एक साल के लिए डाइनिंग, होटल और टेलीकॉम पर खर्च के लिए 10 लाख और 3X रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है। आप भारत में चुने हुए लाउंज और रेस्तरां में 20% की छूट के साथ-साथ 500रु का  BookMyShow वाउचर भी प्राप्त कर सकते हैं।

विशेषताएं और लाभ-

  • मूवी, रेस्टोरेंट, फ्लाइट आदि पर आकर्षक छूट प्राप्त करें।
  • सिंगापुर एयरलाइंस पर एयर माइल्स को परिवर्तित किया जा सकता है।
  • प्रमुख शहरों में 1,000 से अधिक पार्टनर रेस्तरां में 15% तक की छूट।
  • आप क्रेडिट कार्ड के खो जाने या इसके दुरुपयोग होने पर बीमा सुविधा का लाभ प्राप्त कर

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

सिटी बैंक रिवॉर्ड्स डोमेस्टिक क्रेडिट कार्ड (Citibank Rewards Domestic Credit Card)

सिटी बैंक रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड भारत में सर्वश्रेष्ठ लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्डों में से एक है। यह आपको प्रत्येक कार्ड स्वाइप पर रिवॉर्ड पॉइंट, पार्टनर रेस्तरां में 15% तक की बचत, ऑनलाइन शॉपिंग पर अद्भुत ऑफ़र, आसान भुगतान योजना, आपके कार्ड पर तत्काल लोन आदि का लाभ प्राप्त कर सकते है। आप आकर्षक यात्रा विकल्पों, प्रीमियम मर्चेंडाइज, कैश बैक के लिए अपने सभी रिवॉर्ड पॉइंट्स को आसानी से भुना सकते हैं।

विशेषताएं और लाभ

  • डाइनिंग, मूवी, शॉपिंग, मूवी और ईएमआई पर 6,000 से अधिक ऑफर्स का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • सिटीबैंक रिवार्ड्स डोमेस्टिक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किए गए रिवार्ड पॉइंट कभी समाप्त नहीं होते हैं।
  • आप 2,000 से अधिक मोबाइल फोन आउटलेट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स आउटलेट, प्रमुख रिटेल चेन और ई-रिटेलर्स पर आसान ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं।

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड (SBI Unnati Credit Card)

एसबीआई उन्नति अपनी तरह का अनूठा और एक शून्य शुल्क वाला क्रेडिट कार्ड है। एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क कार्ड जारी करने के पहले चार वर्षों के लिए माफ कर दिया गया है। ग्राहक खर्च पर रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित कर सकते हैं और कैशबैक जीत सकते हैं। कुल मिलाकरयह पहली बार मिलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्डों में से एक है, जो शॉपिंग, फ्यूल आदि के लिए आपके दैनिक खर्चों में मूल्यवर्धन करेगा।

विशेषताएं और लाभ

  • SBI उन्नति क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।
  • 50 हजार रुपये या उससे अधिक के एनुअल एक्सपेंसेस पर 15 दिनों के अन्दर 5 सौ  रुपये का कैशबैक प्राप्त करें।
  • एसबीआई कार्ड उन्नति पहले 4 वर्षों के लिए बिल्कुल मुफ्त क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड (ICICI Amazon Pay Credit Card)

Amazon ने ICICI बैंक के साथ मिलकर आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह Amazon Prime ग्राहकों के लिए अतिरिक्त लाभों के साथ लाइफटाइम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड है। आप अपने सभी खर्चों के लिए Amazon Pay बैलेंस के रूप में कैशबैक प्राप्त कर सकते है।यह कार्ड विशेष रूप से उनके लिए बनाया गया है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

विशेषताएं और लाभ

  • Amazon.in पर उपलब्ध 10 करोड़ से अधिक उत्पादों और 100+ से अधिक पार्टनर मर्चेंट पर खरीद के लिए कमाई को भुनाया जा सकता है।
  • पूरे भारत में 2,500+ पार्टनर रेस्तरां में अपने खाने के बिल में 15% की बचत करें |
  • फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट |

कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak Royal Signature Credit Card)

कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड यात्रियों के लिए अपनी तरह का एक अनूठा कार्ड है। यह कार्ड यात्रियों के लिए विभिन्न आकर्षक सुविधाओं और लाभों से भरा हुआ है, जैसे कि कम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग, रियायती हवाई टिकट आदि लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा यह कार्ड कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है, जिसमें प्रत्येक खरीद पर रिवॉर्ड, फ्यूल सरचार्ज में छूटआदि शामिल हैं। यह कार्ड शून्य जॉइनिंग शुल्क पर आता है।

विशेषताएं और लाभ

  • रेलवे सरचार्ज में एक लाख रुपये तक की छूट www.irctc.co.in और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटरों पर लेनदेन के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 500 रुपये।
  • ऐड-ऑन कार्ड से मिलेगा समान लाभ
  • संचित रिवॉर्ड पॉइंट्स को आसान पॉइंट्स के साथ ईज़ीरिवार्ड्ज़ के माध्यम से कई रिडेम्पशन विकल्पों, जैसे कि हवाई टिकट, मोबाइल रिचार्ज, 10,000 मर्चेंडाइज़, और इसी तरह से भुनाया जा सकता है।

एक्सिस बैंक इंस्टा आसान क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Insta Easy Credit Card)

एक्सिस बैंक इंस्टा ईज़ी क्रेडिट कार्ड का लाभ न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और गारंटीकृत अप्रूवल के साथ लिया जा सकता है। यह एक चिप और पिन सक्षम कार्ड है और एक्सिस बैंक के साथ आपके सावधि जमा (FD) के आधार पर जारी किया जाता है। कार्ड के साथ फ्यूल सरचार्ज में छूट के साथ ही 50 दिनों की मुफ्त एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अवधि और अन्य लाभ मिलते हैं।

विशेषताएं और लाभ

  • आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 100% तक निकाल सकते हैं।
  • आप अपने FD के मूल्य के 80% तक की क्रेडिट सीमा वाला कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि कार्ड पर कोई बकाया नहीं है, तो 50 दिनों तक की निःशुल्क क्रेडिट अवधि।
  • भुगतान के स्पष्ट प्रमाणीकरण और आसान धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए प्लेटिनम चिप-सक्षम क्रेडिट कार्ड।

इंडियनऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citibank Platinum Credit Card)

यह कार्ड उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिनके पास अपना वाहन है | यह कार्ड इंडियन ऑयल लेन-देन पर कई लाभ प्रदान करता है। आपको मुफ्त ईंधन, ईंधन सरचार्ज में छूट, टर्बो पॉइंट आदि जैसे लाभ मिलते हैं। यह कार्ड जीरो जॉइनिंग और एनुअल शुल्क के साथ आता है।

विशेषताएं और लाभ

  • प्रतिवर्ष 71 लीटर ईंधन मुफ़्त पाएं |
  • इंडियनऑयल के सभी आउटलेट्स पर ईंधन पर 5% से अधिक की बचत करें |
  • 1% का फुल फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल पाएं |
  • बेंगलुरु, दिल्ली / एनसीआर, चेन्नई और मुंबई के 1000+ रेस्तरां में 20% तक की बचत करें।
  • प्रमुख मल्टीप्लेक्सों में रविवार के शो के लिए कार्ड के साथ प्रत्येक टिकट खरीदने पर कॉम्प्लिमेंटरी स्मॉल कॉम्बो प्राप्त करें।

कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड (Kotak811 Dream Different Credit Card)

कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड अपनी तरह का अनूठा लाइफटाइम निःशुल्क क्रेडिट कार्ड है। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और तुरंत स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड आपको सभी खरीद पर ब्याज रहित नकद निकासी, रिवार्ड पॉइंट प्रदान करता है। यह कार्ड 1500 रुपये से कम की एफडी पर जारी किया जाता है और जमा राशि के 80% तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। इस प्रकार कोई भी कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

विशेषताएं और लाभ

  • सभी खर्च पर गारंटीशुदा रिवॉर्ड पाएं |
  • 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति रु. 100 ऑनलाइन खर्च किए गए और 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति रु. 100 ऑफ़लाइन खर्च किए गए।
  • ईंधन और रेलवे सरचार्ज में छूट |
  • 48 दिनों तक ब्याज मुक्त नकद निकासी |
  • लाइफटाइम के लिए कोई ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क नहीं।

क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (Credit Card Online Apply Process in Hindi)

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान की जा रही है | जिसमें क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन सुविधा भी शामिल है | आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है, उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | उदाहरण के लिए हम आपको यहाँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस के बारें में बता रहे है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbicard.com/या लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड्स की एक लिस्ट मिलेगी| आप क्रेडिट को सेलेक्ट कर Apply Now पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारियों जैसे-आपका नाम, मोबाइल नंबर आदि को फिल करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको Please verify your mobile number में अपने मोबाइल का नंबर लिखकर Send OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर आये OTP को ओटीपी बॉक्स में लिखकर submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Professional Details से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  • इसके पश्चात Current Residential Address से सम्बंधित जानकारियों को फिल करने के पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा |
  • कुछ समय पश्चात बैंक से एक कॉल आएगी और कुछ जानकारी मांगेगी, इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक Accept कर लेगी |
  • कुछ समय पश्चात डाक द्वारा आपके एड्रेस पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ?