Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

कोटक महिंद्रा बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक है | इस बैंक की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी | कोटक को एक सहायक फाइनेंशियल संस्थान माना जाता है, जिसने पिछले कुछ दशकों में ग्राहकों का विश्वास जीतने में अपार सफलता हासिल की है।यह बैंक सिर्फ अपनी बैंकिंग सेवाओं के कारण ही नहीं बल्कि बीमा जैसी सुविधाये प्रदान कर प्राइवेट बैंकों के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड बना हुआ है। कोटक महिंद्रा समूह भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा समूह में से एक है | 31 दिसंबर 2020 तक देश भर में बैंक की 1603 शाखाएँ और 2573 एटीएम के साथ लोगो को अपनी सेवाएं दे रहे है |

यह बैंक अपनी सहायक कंपनियों के साथ अपने ग्राहकों को वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कोटक महिंद्रा बैंक अन्य बैंकों की भांति ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप भी इस बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है तो आईये जानते है, Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले? इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |

Bank of Baroda में अकाउंट कैसे खोले ?

कोटक महिंद्रा में अकाउंट खोलनें से सम्बंधित जानकारी (Kotak Mahindra Bank Account Opening Information)

वर्तमान समय में हमारा देश डिजिटलीकरण की ओर तीव्रता से अग्रसर है | जैसा कि हम सभी जानते है, कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनानें में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है | हालाँकि इस समय देश की लगभग सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की बैंकों द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। हालाँकि इसमें कुछ समय लगता है, क्योंकि बैंकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करते है परन्तु आपका बचत खाता (Saving Account) तब तक एक्टिवेट नहीं किया जाता है। जब तक आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को बैंक में जमा नही करते है अथवा बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आकर आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट को कलेक्ट नहीं करता है।

कोटक महिंद्रा एक ऐसी बैंक है, जहाँ आप सिर्फ पांच मिनट (Five Minutes) में अपना बचत खाता (Saving Account) खोल सकते है और सबसे खास बात यह है, कि आपके बचत खाते को तुरंत सक्रिय (Activate) कर दिया जाता है। इसके अलावा आप अपना सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस (Zero Balance) पर भी ओपन कर सकते है |

कोटक 811 सेविंग अकाउंट क्या है (Kotak811 Savings Account)

कोटक 811 (Kotak811) एक डिजिटल जीरो बैलेंस (Digital Zero Balance) सेविंग अकाउंट है, जिसे आप कुछ ही समय में ऑनलाइन घर बैठे ओपन कर सकते है। सबसे कहस बात यह है, कि इस बचत खाते को खोलने के लिए आपको किसी भी तरह की धनराशि जमा करनें की आवश्यकता नही होती है अर्थात आप जीरो बैलेंस से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है ।

वर्तमान समय में कोटक 811 सेविंग अकाउंट बहुत ही प्रचलित है, क्योंकि आप इस अकाउंट को सिर्फ 5 मिनट में ओपन कर सकते है, इसके साथ ही इसके लिए आपको अधिक दस्तावेजों और ब्रांच विजिट करने की आवश्यकता नही होती है |   

कोटक 811 बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for opening an account with Kotak811 Bank)

  • पासपोर्ट |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पैन कार्ड |
  • इलेक्शन कमीशन इंडिया द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड |
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या का विवरण है।

कोटक 811 बैंक में अकाउंट खोलने के चार्जेस (Kotak Mahindra Account Opening Charges)

  • मासिक औसत शेष राशि रु 00/-
  • प्रत्येक माह किसी भी बैंक के एटीएम से 5 मुफ्त एटीएम निकासी |
  • डेबिट कार्ड शुल्क 150रु.
  • क्रेडिट कार्ड शुल्क लागू नहीं
  • हवाई दुर्घटना बीमा रु. 50,000/-
  • परचेस प्रोटेक्शन रु. 50,000/-
  • इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग फ्री |
  • ईमेल स्टेटमेंट फ्री |

ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (How to Open Account in Kotak Mahindra Bank)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कोटक महिंद्रा बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जानें के पश्चात इसे ओपन कर होम स्क्रीन पर Get start now button पर क्लिक करे ।
  • आपके एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर इंटर करनें के पश्चात Continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे OTP Box में दर्ज कर Continue पर क्लिक करे ।
  • अगले स्टेप्स में आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करने के पश्चात जन्मतिथि (DOB) दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अब आपको अपना एड्रेस से सम्बंधित डिटेल दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर (PAN), व्यवसाय (Business), अपनी एनुअल इनकम (Annual Income) आदि की जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी वैवाहिक स्थिति, पेरेंट्स नेम और ईमेल एड्रेस इंटर कर Continue पर क्लिक करे ।
  • अगले चरण में अपना एमपिन (MPIN) सेट करना होगा। जिसकी सहायता से आप फ्यूचर में इस बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगइन कर सकेंगे ।
  • अब आपका ऑनलाइन सेविंग अकाउंट (Saving Account) ओपन हो जाएगा। इसके अलावा आपके मोबाइल पर आपका बचत खाता नंबर, सीआरएन नंबर, आईएफएससी कोड और UPI ID शो होगा ।
  • आप अपनी इच्छानुसार अपने इस खाते में कुछ पैसे ऑनलाइन जमा कर सकते है या आप इसे  ऐसे ही छोड़ सकते हैं।
  • अब कोटक महिंद्रा बैंक में आपका अकाउंट खुल चुका है । आप इसका उपयोग ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, शॉपिंग अथवा रिचार्ज आदि में कर सकते हैं।

कोटक 811 अकाउंट लिमिट की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आपका यह सेविंग अकाउंट बिना किसी दस्तावेज को वेरीफाई किए ही खोला गया है, जिसके कारण इसमें कुछ लिमिटेशन है।कोटक महिंद्रा सेविंग अकाउंट 811 में आप मंथली20 हजार रुपये तक का हीलेन देन कर सकते हैं। यदि आप इस ट्रांजक्शन की लिमिट बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में विजिट कर अपने अकाउंट को अपग्रेड करा सकते है |

Bandhan Bank में अकाउंट कैसे खोले ?