PNB Zero Balance Account | पीएनबी बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले

पीएनबी बैंक के बारे तक़रीबन सभी लोग जानते है, बहुत से लोगो का पीएनबी बैंक में खाता भी होता है | देश के तकरीबन सभी नागरिक भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पीएनबी-पंजाब नेशनल बैंक में अपना बचत खाता खुलवा सकते है | जिसमे PNB अपने ग्राहकों को बचत खाते पर ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाए भी दे रही है | जिसके लिए ग्राहक अपने नजदीकी पीएनबी बैंक की शाखा या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बचत खाता खुलवा सकते है |

इन जीरो बैलेंस वाले खातों या मूल बचत वाले खाते का उद्देश्य समाज के उन लोगो तक बैंकिंग की सेवाए पहुँचाना है, जिनकी स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है | पीएनबी बैंक अपने ग्राहक को जीरो बैलेंस खाता या बेसिक सेविंग अकॉउंट का ऑफर देती है | किन्तु बहुत से लोगो को पीएनबी में जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के बारे में जानकारी नहीं होती है | इस लेख के माध्यम से सभी लोगो को पीएनबी बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (PNB Zero Balance Account) की जानकारी दी जा रही है |

SBI Zero Balance Account

पीएनबी जीरो बैलेंस अकॉउंट की विशेषताए (PNB Zero Balance Account Features)

  • इस खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और न ही कोई प्रारंभिक जमा राशि की मांग होती है |
  • पीएनबी बैंक आपको फ्री डेबिट कार्ड की भी सुविधा देता है, तथा इस डेबिट कार्ड को रखने के लिए कोई वार्षिक शुल्क नहीं लिया जायेगा |
  • शून्य खाता वाले ग्राहकों को PNB बैंक आरम्भ में 10 पन्नो वाली मुफ्त में चेक बुक प्रदान करती है, किन्तु बाद में चेक बुक लेने पर शुल्क देना होगा |
  • ग्राहक इस खाते में नॉमिनी सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे, जिसमे यदि किसी कारणवश खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को खाते में पड़ी धन राशि दे दी जाती है |
  • इसमें राशि जमा करने के लिए किसी सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है |

पीएनबी जीरो बैलेंस अकाउंट की ब्याज दर (PNB Zero Balance Account Interest Rate)

पीएनबी बचत खाता राशिब्याज दर
बचत निधि खाता राशि50 लाख रूपए होने परप्रति वर्ष 2.90%
बचत निधि खाता राशि 50 लाख रूपए से अधिक होने परप्रति वर्ष 2.90%

पीएनबी ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट के प्रकार (PNB Online Savings Account Types)

खाते का प्रकारविशेषताए
सामान्य बचत खाताजमा राशि न्यूनतम 500 रूपए + मुफ्त मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग |
SF प्रूडेंट स्वीप जमा योजनाप्रारंभिक न्यूनतम 500 रूपए जमा + ऑटो स्वीप की सुविधा |
छात्र SF खाताशून्य राशि का बचत खाता + प्रथम वर्ष ओवरड्राफ्ट की सुविधा 5000 रूपए तथा बाद के वर्ष में 10 हज़ार रूपए |
जूनियर SFखाता यह एक शून्य बचत खाता है, जिसमे प्रारंभिक जमा राशि की जरूरत नहीं होती है |
परिवार सुरक्षा खाताप्लेटिनम डेबिट कार्ड + निशुल्क इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग |
प्रीमियम बचत खाताप्लेटिनम डेबिट कार्ड + प्रारंभिक जमा राशि मेट्रो सिटी के लिए 1000 रूपए, शहरी/अर्ध शहरी के लिए 500 रूपए |
रक्षक योजनाप्रारंभिक जमा राशि की जरूरत नहीं + ऑटो स्वीप की सुविधा |
शिक्षक योजनाऑटो स्वीप की सुविधा + प्रारंभिक जमा राशि की जरूरत नहीं |

पीएनबी जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए योग्यता (PNB Zero Balance Account Eligibility)

  • PNB में जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आवेदक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो |
  • ग्राहक भारत का नागरिक हो |
  • सरकार द्वारा सत्यापित पते का प्रमाण और पहचान पत्र हो |
  • यदि आवेदक बालिग नहीं है, तो उसके स्थान पर उसके अभिभावक खाता खोल सकते है |
  • बैंक द्वारा आवेदन का सत्यापन हो जाने पर आपके द्वारा चुने गए खाते की न्यूनतम राशि को जमा करना होगा |

पीएनबी जीरो बैलेंस खाता जरूरी दस्तावेज (PNB Zero Balance Account Documents Required)

Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

पीएनबी जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (PNB Zero Balance Account Opening)

  • सर्वप्रथम आपको पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/पर जाना होता है |
  • आप पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते है |
  • यहाँ पर आपको Online Services के टैब में जाकर Saving Account पर क्लिक करना होता है |
  • आप एक पेज में आ जायेगें, जहा आपको Get Started लिखा दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे |
  • अब आप फिर नए पेज पर आ जायेंगे, जिसमे आपको Terms & Condition के बॉक्स में टिक कर आगे बढ़ना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन के लिए एक पेज आ जायेगा | इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर बॉक्स में टिक करे और Proceed पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको आईडी प्रूफ वेरिफिकेशन के लिए पैन और आधार नंबर दर्ज कर दोनों बॉक्स में टिक कर आगे बढ़ना होता है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा, जिसे डालते ही आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी, तथा कुछ जानकारिया आपको खुद भरनी होती है |
  • इसमें आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी, Occupation detail और Nominee details को भरना होता है |
  • आप जिन-जिन सेवाओं को लेना चाहते है, उसका चुनाव करे |
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको वीडियो केवाईसी करना होता है|
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन पीएनबी जीरो बैलेंस खाता खुल जाता है |

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफलाइन खोलने का तरीका (PNB Zero Balance Account Opening Offline)

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपनी नजदीकी पीएनबी की शाखा में अपने दस्तावेजों को लेकर जाए |
  • बैंक की शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से जीरो बैलेंस अकॉउंट के बारे में जानकारी ले |
  • इसके बाद जीरो बैलेंस अकॉउंट के लिए आवेदन फॉर्म लेकर उसे ठीक तरह से भरे |
  • फॉर्म भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • आवेदन पत्र और केवाईसी दस्तावेजों का सत्यापन करने के पश्चात् 3 से 5 दिनों में आपका बचत खाता खोल दिया जाता है |

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ?