J&K Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

जम्मू एंड कश्मीर(J & K) बैंक भारत में कार्यरत निजी अर्थात प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इस बैंक की अधिकांश शाखाएं जम्मू-कश्मीर में हैं। यदि हम इस बैंक के मुख्यालय अर्थात हेड की बात करे, तो यह श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में स्थित  है | जम्मू एंड कश्मीर बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा के साथ ही विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम डेबिट कार्ड आदि सुविधाएँ प्रदान करता है | यहाँ तक कि बैंक नें अपने कस्टमर्स को मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करनें की सुविधा दी है और इस सुविधा के लिए बैंक द्वारा ग्राहकों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है |

यदि आप भी जम्मू एंड कश्मीर बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है, तो इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है | तो आईये जानते है, J&K Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके साथ ही अकाउंट ओपन करनें के जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |   

ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

जम्मू और कश्मीर बैंक का संक्षिप्त इतिहास (Jammu and Kashmir Bank Brief History)

जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड (J & K) एक राज्य के स्वामित्व वाला बैंक है और इस बैंक नें  04 जुलाई 1939 से कश्मीर (भारत) में अपना कारोबार शुरू किया। 31 दिसंबर 2020 तक बैंक के पास देश भर में 956 शाखाओं और 1382 एटीएम का वितरण नेटवर्क था। यह तीन प्रमुख डिवीजनों के अंतर्गत सपोर्ट सर्विसेज, डिपॉजिटरी सर्विसेज और थर्ड पार्टी सर्विसेज के रूप में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह बैंक मुख्य रूप से चार भागों में संचालित होता है, जिसमें ट्रेजरी कॉर्पोरेट, थोक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग और अन्य बैंकिंग परिचालन शामिल हैं। राज्य के विस्तारित केंद्रीय कानूनों के अनुसार जम्मू और कश्मीर बैंक को भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के प्रावधान के अनुसार कंपनी की सरकार के रूप में परिभाषित किया गया था।

वर्ष 1971 में बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा प्राप्त हुआ। आरबीआई ने 1976 के वर्ष में इसे ‘ए’ श्रेणी के बैंक के रूप में घोषित किया। बैंक ने वर्ष 1999 में एक साझा नेटवर्क के माध्यम से अपने एटीएम को जोड़ने के लिए आईबीए के साथ एक समझौता किया था। इंटरनेट बैंकिंग की पेशकश करने और अपनी ई-कॉमर्स पहल के लिए बैंक ने इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया और उसी वर्ष जे एंड एंड के बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ समझौता किया था। जेएंडके बैंक ने 2000 के वर्ष में जीवन बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय के अलावा गैर-जीवन बीमा और डिपॉजिटरी व्यवसाय में विविधता ला दी थी।

वर्ष 2005-06 के दौरान जम्मू – कश्मीर ने चेन्नई, कानपुर आगरा और कोलकाता में अपनी शाखाएं खोली। साथ ही उसी वर्ष ग्रामीण वित्त के लिए नए उत्पाद और सेवाएं पेश कीं। वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 85 एटीएम चालू किए गए, जिससे 31 मार्च 2015 तक एटीएम की संख्या 885 हो गई। वर्ष के दौरान समीक्षाधीन बैंक ने कंपनी की शेयर पूंजी में 1000 लाख रुपये का योगदान करके जेकेबीएफएसएल में अपनी हिस्सेदारी 100% बढ़ा दी, 31 मार्च 2015 को समाप्त वर्ष के लिए अपनी चुकता पूंजी को बढ़ाकर 2000 लाख कर दिया, जबकि 31 मार्च 2014 को 1000 लाख रुपये था।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक में बचत खातों के प्रकार (Types of Savings Accounts in J&K Bank)

  • डीलक्स सेविंग्स अकाउंट (Deluxe Savings Account)
  • जनरल सेविंग्स अकाउंट (General Savings Account)
  • जनरल स्माल अकाउंट (General Small Account)
  • डीलक्स सैलरी अकाउंट (Deluxe Salary Account)
  • जनरल सैलरी अकाउंट (General Salary Account)
  • स्टूडेंट सेविंग्स अकाउंट (Student Savings Account)
  • बेसिक सेविंग डिपाजिट  (Basic Saving Deposit)
  • सेविंग अकाउंट -गवर्नमेंट (Saving Account-Government)
  • पेंशन अकाउंट (Pension Account)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक मेंअकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (J&K Bank Account Opening  Documents)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

अन्य दस्तावेज (Other Documents)

Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

जम्मू और कश्मीर बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in J&K Bank)

  • जम्मू और कश्मीर बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.jkbank.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, Personal Accounts सेक्शन में General saving account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अकाउंट ओपन करनें से सम्बंधित Eligibility, Features & Benefits, Documentation से सम्बंधित जानकारी दी होगी |
  • इन जानकारियों को पढ़ने के पश्चात राईट साइड Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें Application Form ओपन होगा, जिसमें अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर तथा अन्य पूछी गयी जानकारी दर्ज करनें के पश्चात सबसे लास्ट में कैप्चा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आपका Application Form सबमिट हो जायेगा, आपको Thank you for interest in our product का मेसेज सो होगा | इस मेसेज का मतलब यह है, कि आपका फॉर्म आपकी नियरेस्ट ब्रांच में सबमिट हो चुका है |
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर ब्रांच को प्रोवाइड किया है, उस पर ब्रांच या बैंक की तरफ से आपको एक कॉल की जाएगी और आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएँगी |
  • इसके अलावा यदि आपके एरिया में डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा होगी, तो वह आपके एरिया में बैंक कर्मचारी भेज कर डॉक्यूमेंट कलेक्ट कर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |    

जम्मू और कश्मीर बैंक मिनिमम बैलेंसकी जानकारी (J&K Bank Minimum Balance Information)

खाते का प्रकारन्यूनतम राशि (रुपये में)
डीलक्स बचत खाता5,000
सामान्य बचत खाता1,000 रुपये, 2,000 रुपये चेक बुक के साथ
सामान्य लघु खाता50
छात्र बचत बैंक खाताशून्य
मूल बचत बैंक खाताशून्य
बचत बैंक खाता – सरकारी विभागशून्य

जम्मू कश्मीर बैंक कस्टमर केयर नंबर –  0194 2481999

State Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?