Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

धनलक्ष्मी बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत ही पुराना बैंक है | इस बैंक की स्थापना 14 नवम्बर 1927 को केरल के त्रिशूर शहर में हुई थी | स्थपना के समय इस बैंक ने अपना परिचालन मात्र 11 हजार रुपये और सात कर्मचारियों से साथ शुरू किया था | सरकार द्वारा धनलक्ष्मी बैंक को वर्ष 1977 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में घोषित कर दिया गया था | यदि हम इस बैंक की शाखाओं की बात करे, तो इसकी 280 शाखाए और 398 एटीएम है |

हालाँकि इस बैंक की ब्रान्चेस की संख्या इतनी कम होनें के बावजूद भी यह अपने उपभोक्ताओं को आधुनिक बैंकों की भांति सुविधाएँ प्रदान करता आ रहा है | यहाँ तक की अपने ग्राहकों को समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर की सुविधा दी है| यदि आप भी इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और शुल्क से सम्बंधित जानकारी आपको यहाँ विस्तार से दी जा रही है |

ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

Table of Contents

धनलक्ष्मी बैंक में अकाउंट खोलने से सम्बंधित जानकारी (Dhanalakshmi Bank Account Opening  Information)

धनलक्ष्मी बैंक की सबसे खास बात यह है, कि इसकी ब्रान्चेस अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी कम है | जिसके कारण लोग इस बैंक में अपना वित्तीय लेना देन शुरू करनें से पहले काफी विचार विमर्श करते है | जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है, इस बैंक की शाखाएं काफी कम होनें के बाद भी हाईटेक सुविधाएँ देने वाली बैंकों के समतुल्य अपने उपभोक्ताओं को सुविधाएँ प्रदान करने में अग्रणी है |

इसके अलावा यदि हम इस बैंक में बचत खाता खोलने की बात करे, तो धनलक्ष्मी बैंक के साथ एक बचत बैंक खाता रखने से कई लाभ हो सकते हैं। इनमें सुरक्षित खाते में बचत जमा करना, आसान खरीदारी, बिलों का भुगतान, फंड ट्रांसफर और बहुत कुछ शामिल हैं। धनलक्ष्मी बैंक कई बचत खाता विकल्प प्रदान करता है जिन्हें किसी व्यक्ति की आवश्यकता और वरीयताओं के आधार पर चुना जा सकता है। धनलक्ष्मी बैंक उपभोक्ताओं के बैंकिंग अनुभव को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

धनलक्ष्मी बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of Dhanlaxmi Bank Savings Accounts)

धनम वनिता बचत खाता (Dhanam Vanitha Savings Account)

प्रत्येक खाताधारक धनम वनिता बचत खाते के साथ अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकता है। इस खाते के अंतर्गत खाता धारकों को मुफ्त इंटरनेट और फोन बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ रुपये की पीओएस सीमा जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

धनम पसंदीदा बचत खाता (Dhanam Preferred Savings Account)

मुख्य रूप से यह अकाउंट व्यक्तियों, ट्रस्टों, समाजों के साथ-साथ नाबालिग के लिए खोला जा सकता है | इसके खाताधारकों को अपने विशाल शाखा नेटवर्क के माध्यम से नकदी तक आसान पहुंच के साथ- साथ 50,000 रुपये प्रति दिन की एटीएम निकासी की सुविधा प्रदान की जाती है। इस अकाउंट के अंतर्गत आप एक माह में 5 मुफ्त एनईएफटी और आरटीजीएस मनी ट्रांसफर और 10 हजार तक नकद निकासी भी कर सकते है ।

धनम + और ++ बचत खाते (Dhanam + and ++ Savings Accounts)

धनम + और ++ खाते में खाताधारक को अपने सेविंग अकाउंट के साथ फिक्स्ड डिपाजिट का लाभ प्रतप्त है, जिससे सुविधा के साथ अच्छे लाभांश प्राप्त होते  हैं। इसके अलावा आधार पर खाता धारकों को एक मुफ्त चेक बुक भी प्रदान की जाती है ।

धनम बेसिक सेविंग्स अकाउंट (Dhanam Basic Savings Account)

धनम बेसिक सेविंग्स अकाउंट एक नो-फ्रिल्स, जीरो बैलेंस खाता है |  जिसका उद्देश्य सभी ग्राहकों को जमा और निकासी जैसी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। इस बचत कहते में न्यूनतम बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नहीं है | इसके बावजूद ग्राहकों को डेबिट की सुविधा प्रदान की जाती है । यह अकाउंट एक व्यक्ति द्वारा या संयुक्त रूप से ओपन किया जा सकता है । 

Bank of Baroda में अकाउंट कैसे खोले ?

धनम मूल बचत बैंक जमा खाता (Dhanam Basic Savings Bank Deposit Account)

यह खाता सभी ग्राहकों अर्थात अकेले और संयुक्त रूप से नाबालिगों द्वारा अभिभावक के साथ खोला जा सकता है। इस जीरो बैलेंस अकाउंट है और आप केवाईसी मानदंडों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस खाते के लिए शेष राशि 50,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है।

धनम युवा बचत खाता (Dhanam Yuva Savings Account)

यह खाता मुख्य रूप से 18 से 35 वर्ष के लोगो के लिए वित्तीय भविष्य को बचाने और सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है | इस अकाउंट के अंतर्गत ग्राहकों को नेट बैंकिंग, एनईएफटी और आरटीजीएस फोन बैंकिंग, ईसीएस शुल्क, ईमेल अलर्ट और ई – स्टेटमेंट जैसी सभी सुविधाएँ मुफ्त में प्रदान की जाती है |

धनम प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट (Dhanam Premium Savings Account)

धनम प्रिविलेज अकाउंट के अंतर्गत अकाउंट होल्डर प्रतिदिन 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं । इसके अलावा एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर की सुविधा का लाभ मुफ्त में प्राप्त कर सकते है | इसमें खाताधारकों को प्रति तिमाही बिना किसी शुल्क के एक व्यक्तिगत चेक बुक मिलती है।

स्मार्ट वेतन बचत खाता (Smart Salary Savings Account)

यह बचत खाता मुख्य रूप से वेतनभोगी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है | इस खाते के अंतर्गत आप एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सेवावों का लाभ बिल्कुल मुफ्त में ले सकते है |

धनलक्ष्मी बैंक बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance for Dhanlaxmi Bank Savings Accounts)

बचत खातान्यूनतम बैलेंस
धनम वनिता500 रुपये
धनम जीनियस500 रुपये
धनम पसंदीदा5,000
धनम + और ++5,000
धनम मूल बचतशून्य
धनम युवा1,000 रुपये
धनम प्रीमियम10,000
स्मार्ट वेतन बचत खाता      शून्य

धनलक्ष्मी बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Dhanlaxmi Bank Account Opening Documents)

  • मान्य पासपोर्ट |
  • वैध और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस |
  • बैंक द्वारा जारी किए गए फोटो के साथ वैध डेबिट या क्रेडिट कार्ड |
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या)
  • वैध सरकारी संगठन ने फोटो के साथ दस्तावेज जारी किए |
  • जीवन बीमा प्रीमियम रसीद |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card) |

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

  • धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर Perosanl सेक्शन के अन्दर Saving Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा, यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के अकाउंट से सम्बंधित जानकारी दी होगी | इसमें से आपको Regular Saving Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको नाम, मेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, स्टेट, सिटी और प्रिफर्ड ब्रांचसेलेक्ट कर सबसे लास्ट में कैप्चा कोड भर कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर Message शो होगा | इसका मतलब यह है, कि आपका एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में सबमिट हो गया है |
  • इसके पश्चात बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके कान्टेक्ट न० पर आपसे संपर्क कर आपके एड्रेस की जानकारी करेंगे और बैंक रिप्रेसेंटेटिव आपके घर पहुचकर वीडियो केवाईसी कर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
  • हालाँकि अकाउंट पासबुक, डेबिट कार्ड प्राप्त करनें के लिए आपको ब्रांच में जाना होगा |
  • इस प्रकार आप धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है |

YES Bank में अकाउंट कैसे खोले ?