दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, कहाँ से लोन कहाँ से मिलेगा ?

आज के समय में किसी भी तरह की जॉब ढूंढना या करना काफी मुश्किल है | प्रति वर्ष लाखो की संख्या में विद्यार्थी पास होकर निकलते है, जिन्हे जॉब की जरूरत होती है, किन्तु जॉब की कमी के चलते बहुत से लोग जॉब नहीं प्राप्त कर पाते है, जिससे बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है | ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो अपना व्यवसाय करना चाहते है, किन्तु उनके पास व्यवसाय करने के लिए पैसे नहीं होते है | इन्ही समस्याओ को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ बैंको के साथ मिलकर दुकान लोन का आरम्भ किया है |

ताकि बेरोजगारी का स्तर कम हो औऱ नागरिक आत्मनिर्भर बन सके | यदि आप भी अपना व्यवसाय करने के लिए लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट, औऱ लोन कहाँ से मिलेगा इसकी जानकारी दी जा रही है |

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है ?

दुकान के लिए लोन की विशेषताएँ औऱ लाभ (Shop Loan Features and Benefits)

  • इसमें ब्याज दर व्यावसायिक जरूरतों पर निर्भर करती है |
  • आप व्यवसाय के लिए 10 हज़ार से लेकर 1 करोड़ तक लोन ले सकते है |
  • लोन की प्रोसेसिंग फीस शून्य से लेकर लोन राशि के 4% तक हो सकती है |
  • अन-सिक्योर्ड लोन की आवश्यकता नहीं होती है |
  • आप 12 महीने से 4 साल की अवधि का लोन ले सकते है |
  • फोरक्लोजर फीस सभी बैंको की अलग-अलग हो सकती है |

शॉप लोन की योग्यता (Shop Loan Eligibility)

  • लोन आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक औऱ 65 वर्ष से कम हो |
  • व्यवसाय का स्वभाव ब्लैकलिस्टेड न हो |
  • व्यवसाय का पता नकारात्मक स्थान पर न हो |
  • व्यवसाय जिस जगह पर स्थापित हो वह जगह कम से कम 6 माह पुरानी हो |
  • लोन के लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक व्यक्ति का किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में डिफ़ॉल्ट रिकॉर्ड न हो |
  • आवेदक की पृष्ठभूमि आपराधिक नहीं होनी चाहिए |

दुकान लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Shop Loan Documents Required)

दुकान के लिए लोन कहा से मिलेगा (Shop Loan Where to Get)

यदि आप अपनी खुद की दुकान करने के लिए लोन लेने जा रहे है, तो यहाँ पर आपको कुछ ऐसे बैंको की सूची दी जा रही है, जो दुकान लोन की सुविधा प्रदान करती है, दुकान लोन देने वाली बैंक व संस्थाओ की सूची इस प्रकार है:-

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लें (State Bank India Loan)

आप अपने बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी लोन ले सकते है | एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को दुकान ऋण के तौर पर 50,000 रूपए से लेकर 10 लाख तक का लोन दे देता है | यदि आप 50,000 रुपए का लोन लेते है, तो आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है | लेकिन 50 हज़ार से 10 लाख तक लोन लेने पर 0.5% फीस देना पड़ता है |

ओरिएंटल बैंक ऋण (Oriental Bank loan)

ओरिएंटल बैंक अपने ग्राहकों को दुकान लोन के लिए 1 करोड़ रूपए तक का लोन दे देता है, तथा लोन चुकाने के लिए आपको 3 से 7 वर्ष का समय दिया जाता है | आप ओरिएंटल बैंक से लोन लेने से पहले लोन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले तभी बैंक में लोन के लिए आवेदन करे |

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईडीबीआई बैंक ऋण (IDBI Bank Loan)

अगर आप अपनी दुकान ऋण के लिए IDBI बैंक को चुनते है, तो यह बैंक आपको 5 करोड़ रूपए तक का लोन दे देगी | यह एक बड़ी रकम है, जिससे आप एक बड़ी दुकान खोल सकते है, तथा पहले से मौजूद दुकान को और बढ़ा सकते है | इससे आपका व्यवसाय बढ़ेगा और आपकी इनकम भी अच्छी होगी | इसके अलावा भी कई बैंक है, जो दुकान ऋण देती है|

दुकान लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Shop Loan Apply)

  • सबसे पहले आप उस बैंक का चुनाव करे जिससे आप शॉप के लिए लोन लेना चाहते है |
  • इसके बाद उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाए और वहां से शॉप लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले |
  • अब आप बैंक कर्मचारी से आवेदन के लिए फॉर्म मांग ले, और उस फॉर्म को ठीक तरह से भर ले |
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक में जमा कर दे |
  • अब बैंक कर्मचारी द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाती है, यदि आप लोन के पात्र होंगे तो आपके लोन को स्वीकृति प्रदान की जाएगी |

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन कैसे लें ?