HDFC Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? एचडीएफसी स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

ग्राहक सेवा के मामले में HDFC बैंक को सबसे अच्छी बैंक कहा जाता है | यह बैंक अपने ग्राहकों को 24 घंटे बैंकिंग की सेवाए उपलब्ध करता है | इसमें ग्राहक डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपने बैंक खाते को मैनेज कर सकते है, और समय की बचत कर बैंक जाने से बच सकते है | इसमें ग्राहक अपने बैलेंस की इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर, चेक व ATM के लिए आवेदन के साथ-साथ मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक के ग्राहक बैंक द्वारा प्रदान की गई SMS Banking, Missed Call सुविधा व् Net Banking का इस्तेमाल कर अपने खाते का स्टेटमेंट आसानी से बिना बैंक जाए घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है | यहाँ पर आपको HDFC Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले तथा एचडीएफसी स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे की विशेष जानकारी दी जा रही है |

BOB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? 

एचडीएफसी स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे (HDFC Statement Check On Mobile)

  • HDFC App के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकाले के लिए आपके मोबाइल में HDFC Bank का Mobile Banking App इनस्टॉल होना चाहिए, इसलिए सर्वप्रथम मोबाइल बैंकिंग ऐप को इनस्टॉल कर ले |
  • इसके बाद ऐप में जाकर मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर्ड करे |
  • इसके बाद Account में जाए और Statement पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप अपने स्टेटमेंट की अवधि को चुने और एचडीएफ़सी बैंक स्टेटमेंट देखे या डाउनलोड कर ले |
  • बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए फॉर्मेट को चुने और कन्फर्म पर क्लिक करे |

HDFC Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (HDFC Statement Online)

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की Official वेबसाइट ttps://www.hdfcbank.com/ पर जाए |
  • Home Page में आप Login पर क्लिक करें |
  • आप नए पेज में आ जायेंगे, जहा पर आपको CONTINUE TO THE NEW lOGIN PAGE FOR NETBAKING पर क्लिक करना होगा |
  • आप login वाले पेज पर आ जायेंगे, यहाँ आपको यूज़र आईडी डालकर Continue करना होता है |
  • इसके बाद Password डालकर अपना नेट बैंकिंग खोल ले |
  • यहाँ पर आप Account Summary में जाकर Statement पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप जितने समय का स्टेटमेंट चाहते है, उसे चुने View पर क्लिक करें |
  • आपकी स्क्रीन पर बैंक स्टेटमेंट खुलकर आ जायेगा |
  • यदि आप बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है, तो Select Format में फॉर्मेट को चुने और डाउनलोड कर ले |

ICICI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

एचडीएफ़सी बैंक स्टेटमेंट मोबाइल नंबर द्वारा (HDFC Bank Statement by Mobile Number)

एचडीएफ़सी बैंक में यदि आप अपने खाते के अंतिम तीन ट्रांजेक्शन की जानकारी लेना चाहते है, तो आप HDFC Mini Statement का Toll-Free नंबर डायल कर प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको अपने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 1800-270-3355 पर कॉल करना होता है | इसके अलावा अकॉउंट स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 1800-270-3377 नंबर डायल कर सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक में SMS द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले (HDFC Bank Statement via SMS)

एचडीएफ़सी बैंक में आप SMS के माध्यम से अपने खाते के अंतिम तीन ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते है | इसके लिए आपको ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होता है | बैंक द्वारा ग्राहक को SMS बैंकिंग सेवा बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है | किन्तु ग्राहक को अपने द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क ऑपरेटर के आधार पर लगने वाला शुल्क देना होता है | ग्राहक को SMS टाइप कर 5676712 पर भेजना होता है, जिसके बाद बैंक द्वारा ग्राहक के मोबाइल नंबर पर मिनी स्टेटमेंट का मैसेज भेज दिया जाता है |

Bank Statement Kaise Nikale