इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें | Income Tax Refund Status in Hindi [Guide]

बिना जुर्माने के किसी भी वर्ष आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रहती है| इस दौरान करोड़ो की संख्या में लोग आईटीआर फाइल करते है| आयकर दाखिल करने की अंतिम तिथि के बाद से कई लोगो को रिफंड भी प्राप्त हो चुका है, जिसमे से कुछ लोग ऐसे भी है, जो अभी रिफंड का आने का इंतजार कर रहे है| इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी है, जिनका रिफंड आ चुका होता है, लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता है, कि उनका रिफंड आया भी है, या नहीं|

इसी तरह से अगर आप अपने रिफंड को चेक करना चाहते है, तो यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है| आईटीआर रिफंड चेक करने का तरीका काफी सरल है, जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते है, कि आपको रिफंड मिला है, या नहीं, और अगर नहीं आया है, तो रिफंड न आने के पीछे का कारण भी पता कर सकते है| यहाँ पर आपको इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें (Income Tax Refund Status in Hindi [Guide]) की जानकारी दे रहे है|

आरडी अकाउंट (RD) क्या होता है

आईटीआर रिफंड कैसे चेक करे (ITR Refund Check) 

अगर आप आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोगो में शामिल है, और आप भी अपने रिफंड का इंतजार कर रहे है| लेकिन आपको आयकर रिटर्न रिफंड का स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप ITR (Income Tax Return) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है| आईटीआर रिफंड का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है| जब भी कर दाता के खाते में रिफंड आता है, तो उसे उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सदेश भेज कर सूचित कर दिया जाता है| लेकिन आप रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन भी देख सकता है|

ई-वेरीफाई क्या है (E-Verify)

अगर आप आईटीआर रिफंड के इंतजार में बैठे है, तो आपको यह पता होना चाहिए, कि आपका आईटीआर ई-वेरिफाई है, या नहीं| यदि आपका आईटीआर ई-वेरिफाई नही है, तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा| क्योकि बिना ई-वेरिफाई के आयकर रिटर्न की प्रक्रिया को अधूरा माना जाता है| जिस वजह से आपके रिटर्न को आमन्य भी किया जा सकता है| इसलिए अगर आप अपने रिटर्न को ई-वेरिफाई कर चुके है, तो आप आईटीआर रिफंड के स्टेटस को देख सकते है|

NPS क्या है 

इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें (Income Tax Refund Status in Hindi [Guide])

  • इनकम टैक्स रिटर्न का रिफंड चेक करने के लिए आपको ITR की अधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर पहुचकर आपको पैन नंबर, यूजर आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर अकाउंट में लॉग इन करना है|
  • लॉग इन करने  के पश्चात् ‘रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • अब आप मेनू में नीचे जाकर ‘इनकम टैक्स रिटर्न्स’ को चुने| यहाँ पर आप जिस असेसमेंट ईयर के रिफंड को चेक करना चाहते है, उसे चुने|
  • इसके बाद आपको एकनॉलेजमेंट नंबर यानी हाइपरलिंक पर क्लिक करना है|
  • आपकी स्क्रीन पर पॉप-अप मैसेज आएगा, जिसमे आपको रिटर्न फाइल की टाइमलाइन दिखाई देगी|
  • इसमें ITR वेरीफाई होने का समय, प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि और रिफंड इश्यू होने की तिथि दिखाई देगी|
  • इसके अलावा आपको रिफंड का स्टेट्स, विफल होने का कारण और भुगतान का तरीका भी दिखाई देगा|
  • इस तरह से आप अपने आईटीआर रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते है|

यूपीआई शिकायत कैसे दर्ज करें