बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं | Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye

आज के समय में लोग कैश पेमेंट की जगह डिजिटल पेमेंट करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है, ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट कर डिजिटल लेन-देन का आनंद लेना चाहते है, तो आप भी UPI ID बनाकर डिजिटल पेमेंट का लाभ ले सकते है| UPI ID बनाने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती है| लेकिन अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योकि आप बिना एटीएम कार्ड के भी यूपीआई ID बना सकते है|

आप Google PayPaytm, Phone Pay और भीम एप से बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन सेट कर सकते है, और बिना एटीएम कार्ड के ही UPI इस्तेमाल कर सकते है| अगर आप भी बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं (Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye) के बारे में बता रहे है|

Whatsapp se Payment Kaise Kare

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं के मुख्य तथ्य (Create UPI ID Without ATM Card Key Facts)

आर्टिकल का नामबिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
आर्टिकल का प्रकारबिना एटीएम के यूपीआई आईडी बनाना
आवश्यक चीजेंबैंक अकॉउंट + आधार लिंक मोबाइल नंबर
यूपीआई एपभीम एप, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम|
तरीकाऑनलाइन

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए आवश्यक चीजे (Create UPI ID Without  ATM Card Things Required)

  • बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर|
  • आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर|
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर से UPI App अकॉउंट बनेगा|
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए|

UPI से Offline Transaction कैसे करे

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने का तरीका (Without ATM Card Create UPI ID)

अगर आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आप कुछ चीजों को तैयार रखे, आवश्यक चीजे इस प्रकार है:-

  • UPI ID बनाने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट करने वाले किसी भी एप का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ पर आपको भींम एप से UPI ID बनाने का तरीका बता रहे है|
  • सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड में अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक करवा ले|
  • आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने के बाद उसी मोबाइल नंबर को आप अपने बैंक खाते से लिंक करा ले|
  • इसके बाद आधार से लिंक और खाते से लिंक मोबाइल नंबर वाले सिम को अपने मोबाइल फ़ोन के 1st Sim Slot में लगाए|
  • अब आप अपने मोबाइल फ़ोन में BHIM APP इनस्टॉल कर ले|
  • इसके बाद आप यह चेक करले कि आपका बैंक आपको बिना एटीएम कार्ड से UPI ID बनाने की सुविधा दे रहा है, या नहीं| क्योकि देश के सभी ग्रामीण बैंको में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्य सभी बैंको में है|

Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे 

इस तरह की सभी चीजों को तैयार करने बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बिना एटीएम के UPI ID बना सकते है:-

  • अपने मोबाइल फ़ोन में भीम एप को इनस्टॉल करने के बाद एप को ओपन करे और Proceed पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप अपनी भाषा का चयन करे और Proceed करे|
  • आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा|
  • इस पेज में आप उस सिम को चुने जिससे आप UPI ID बनाना चाहते है|
  • आपके सामने OTP सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो सफल होने के बाद इस तरह से दिखाई देगी|
  • इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलकर आएगा|
  • अब पासवर्ड क्रिएट करते ही, एक नया पेज ओपन होगा|
  • इस पेज में आप बैंक का चयन करे, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को फैच किया जाएगा, जिसके बाद इस तरह का पेज देखने को मिलेगा|
  • इस पेज में आप बैंक के विकल्प को चुने, जिसके बाद आपको UPI PIN जेनरेट करने का मैसेज मिलेगा, और इसका डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा, जो देखने में ऐसा होगा|
  • इस तरह से आप बिना किसी एटीएम कार्ड की मदद से अपना UPI ID बना सकते है, और डिजिटल पेमेंट का लाभ ले सकते है|

इंटरनेट के बिना यूपीआई से पैसे लेन देन कैसे करे

क्या बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बना सकते है?

हां, आप बिना एटीएम कार्ड के फ़ोनपे, गूगल पे, पेटीएम और भीम एप का इस्तेमाल कर UPI आईडी बना सकते है|

क्या सभी बैंक हमें बिना एटीएम के UPI ID बनाने की अनुमति देती है?

कुछ ग्रामीण बैंको को छोड़कर लगभग सभी बैंक हमे बिना एटीएम के UPI ID बनाने की अनुमति देती है|

भारत में Fake Instant Loan Apps की सूची