पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे | EPF Account Transfer Online Process in Hindi

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे थे, और उस कंपनी को छोड़कर आप किसी दूसरी कंपनी में नौकरी करने लगे है, तो ऐसे में EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) संस्था कर्मचारियों को पीएफ का पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है| जिसके बाद नई कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का पीएफ योगदान नए पीएफ खाते में जाने लगता है| कई बार ऐसा होता है, कि कोई कर्मचारी एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में काम करने लगता है, लेकिन अपना पीएफ अकाउंट ट्रांसफर नहीं करवाता है, जिस वजह से उसके कई पीएफ अकाउंट हो जाते है, और सभी में कुछ न कुछ फंड जमा रहता है|

इस तरह से जब व्यक्ति को जरूरत पड़ती है, तो उसे अलग-अलग पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना पड़ता है| लेकिन अगर आप अपने पुराने पीएफ अकाउंट में नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते है, तो आप एक ही पीएफ अकाउंट से अपना सारा पैसा प्राप्त कर सकते है| लेकिन क्या आप जानते है, कि इस पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी की जा सकती है, और एक ही अकाउंट से पैसे प्राप्त कर सकते है| यहाँ पर आपको पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे (EPF Account Transfer Online Process in Hindi) की जानकारी दी जा रही है|

फॉर्म 16 क्या है

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे (PF Account Transfer)

जैसा कि आप जानते है, कि ईपीएफओ अपने कर्मचारियों को पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर सकते है| यह प्रक्रिया काफी सरल होती है, जिसे पूरा करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है| जिसमे ईपीएफ अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड के साथ ही कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की भी लगते है| सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ आप पीएफ अकाउंट के पोर्टल पर जाकर अपने पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते है| 

पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए पात्रता (PF Account Transfer Eligibility)

  • कर्मचारी के पास एक्टिव UAN नंबर होना चाहिए|
  • इसके अलावा बैंक कर्मचारी के पास बैंक खाते की जानकारी जैसे IFSC कोड और अकाउंट नंबर होना चाहिए, जिसे ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान देना होता है|
  • आधार UAN नंबर से लिंक होना चाहिए|
  • कर्मचारी को DOJ (Date of Joining) और DOE (Date of Exit) की जानकारी भी पोर्टल पर देनी होती है|
  • EPFO एक ग्राहक आईडी से सिर्फ एक ही ट्रांसफर आवेदन स्वीकार करेगा|

सिप रिटर्न की गणना कैसे करें

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए डाक्यूमेंट्स (PF Account Transfer Documents)

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है:-

  • फॉर्म 13
  • पीएफ ट्रांसफर फॉर्म
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • UAN Number
  • वर्तमान कंपनी या संस्था की जानकारी
  • स्टैबलिशमेंट नंबर
  • अकाउंट नंबर
  • सैलरी अकाउंट डिटेल
  • नए और पुराने पीएफ अकाउंट की जानकारी

पीएफ अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने के फ़ायदे (PF Account Online Transferring Benefits)

पीएफ एक दीर्घकालिक निवेश है, जो भारत सरकार द्वारा समर्थित है, जिस वजह से इसमें शायद ही कोई जोखिम हो| इसलिए कर्मचारियों को यह सलाह दी जाती है, कि वह अपनी पीएफ राशि केवल आपातकालीन स्थिति में ही निकाले| अगर आप किसी कंपनी में अभी भी काम कर रहे है, तो अपना पीएफ बिल्कुल न निकालें| यदि आप अपनी कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में भी जा रहे है, तो पीएफ राशि निकालने के बजाए, उसे स्थानांतरित करे| पीएफ ट्रांसफर कर्मचारियों के लिए कई तरह से लाभकारी है, जिन्हें नीचे बताया गया है:-

  • अगर आपके पीएफ अकाउंट को 5 वर्ष से भी कम समय हुआ है, तो पीएफ निकालने पर TDS कटेगा| इस तरह से अगर आप पीएफ खाते को स्थानांतरित कर 5 वर्ष तक बनाए रखते है, तो आप पीएफ अकाउंट से कर मुक्त निकासी कर सकते है|
  • EPFO कर्मचारियों को उनकी बचत पर चक्रवृद्धि ब्याज देता है, इसका मतलब अगर आप अपने पुराने पीएफ खाते को बंद कर दूसरे पीएफ खाते को चालू करते है, तो आपको हस्तांतरित खाते की तुलना में कम ब्याज मिलेगा|
  • यदि किसी कर्मचारी का पीएफ खाता 10 वर्ष से अधिक समय से जारी है, तो वह कर्मचारी 58 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पेंशन के पात्र हो जाएगा| लेकिन बार-बार कंपनी छोड़ने और नया पीएफ खाता खुलवाने वाले व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं है|

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (EPF Account Transfer Online Process)

अगर आप अपने पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते है, तो आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आप ‘Online Services’ के टैब में जाए और ‘Transfer Request’ पर क्लिक करें|
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट पर पहुँचकर पिछले पीएफ अकाउंट की जानकारी दर्ज करे|
  • इसके बाद आपको पिछली कंपनी में वैरीफिकेशन के लिए ट्रांसफर आवेदन जमा करना होगा|
  • अब आप अपनी यूजर आईडी या UAN नंबर दर्ज करें|
  • अब ‘Get MID’ के लिंक पर जाकर अपना MID जेनरेट करे|
  • इसके बाद आपको MID दर्ज कर, Get OTP पर क्लिक कर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करना है|  
  • ओटीपी मिलने के बाद उसे दिए गए स्थान में भरकर सबमिट कर दे|
  • इस तरह से आपका पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने का आवेदन पूर्ण हो जाएगा|
  • इस आवेदन की पीडीएफ़ फाइल को आप 10 दिनों के अंदर अपनी कंपनी या संस्था में जमा कर दे, जिसके बाद कंपनी आपके पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को डिजिटल रूप से अप्रूव कर देगी|
  • रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद आपके पीएफ अकाउंट को वर्तमान कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है|
  • इसके साथ ही एक ट्रैकिंग आईडी भी जनरेट की जाती है, ताकि आवेदक आवेदन को ट्रैक कर सके|
  • कुछ मामलों में पीएफ ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कर्मचारी को फॉर्म 13 (ट्रांसफर क्लेम फॉर्म) को डाउनलोड करके कंपनी में जमा करना होता है|

फाइनेंशियल ईयर और असेसमेंट ईयर में क्या अंतर है

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर आवेदन की स्थिति देखे (PF Account Transfer Check Application Status)

  • अपने पीएफ अकाउंट ट्रांसफर का स्टेटस चेक करने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पर जाए|
  • वेबसाइट पर पहुचने के बाद आप ‘Knowing Your Claim Status’ के लिंक पर क्लिक करे|
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट में जाकर उस राज्य को चुने जहां पर आपका पीएफ ऑफिस मोजूद है|
  • अब आप सूची में अपने क्षेत्र के ऑफिस को चुने|
  • इतनी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रीजनल और ऑफिस कोड अपने आप ही दर्ज हो जाएगा|
  • यदि आपके पास ‘Establishment Code’ है, तो उसे फिल करे|
  • अब 7 अंको वाला अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट करे|
  • आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट ट्रांसफर की स्थिति खुलकर आ जाएगी|

ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन ट्रैक करे:-

  • आप ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से भी पीएफ अकाउंट ट्रांसफर का स्टेटस चेक कर सकते है|
  • इसके लिए आप ईपीएफओ के पोर्टल पर जाए|
  • पोर्टल पर पहुचकर UAN Number, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी जानकारी भरे|
  • इसके बाद Online Services के टैब में जाए, और ‘Track claim Status’ के लिंक पर क्लिक करे|
  • इसके बाद ‘Transfer Claim Status’ के लिंक पर क्लिक कर आप अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते है|

यूपीआई शिकायत कैसे दर्ज करें

मेंबर क्लेम स्टेटस लिंक के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देखे:-

अगर आप मेंबर क्लेम स्टेटस लिंक का इस्तेमाल कर अपने पीएफ अकाउंट ट्रांसफर की स्थिति को देखना चाहते है, तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सबसे पहले आप EPFO Member Portal पर जाए|
  • पोर्टल पर पहुचने के बाद सर्विसेस के सेक्शन में जाए और ‘Know your claim status’ के लिंक पर क्लिक करे|
  • अब अगले पेज में आपको UAN नंबर और कैप्चा कोड भरना है|
  • इस तरह से आप लॉग इन हो जाएँगे, जिसके बाद आपको मेंबर आईडी का चयन करना है|
  • मेंबर आईडी चुनने के बाद ‘View your Claim Status’ के लिंक पर जाए|
  • इसके बाद आपके सामने पीएफ ट्रांसफर की स्थिति खुलकर आ जाएगी|  

पीएफ अकाउंट से राशि निकालने पर टैक्स कब लगता है?

यदि कोई कर्मचारी अपने पीएफ खाते से 5 वर्ष से पहले ही राशि निकालना है, तो उस राशि पर टीडीएस कटता है|

पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने पर कितना टैक्स लगता है?

यदि कर्मचारी का पैन कार्ड जमा है, तो राशि की निकासी पर 10% टीडीएस लगेगा, और यदि पैन कार्ड नहीं है, तो राशि की निकासी के समय 34% टीडीएस लगेगा|

ईपीएफ राशि कितनी बार विड्राल कर सकते है?

कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट का कुल हिस्सा या 6 गुना वेतन पीएफ निकाल सकता है, सामान्यता पीएफ अकाउंट से अधिकतम 3 बार राशि निकाली जा सकती है|

ईपीएफ विड्रॉल पूछताछ नंबर क्या है?

अगर आप पीएफ अकाउंट विड्रॉल से संबंधित जानकारी लेना चाहते है, तो दिए गए नंबर 1800118005 पर संपर्क कर सकते है|

क्या कंपनी की मंजूरी के बिना भी कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकता है?

यदि कर्मचारी का आधार नंबर पीएफ ऑफिस में दर्ज है, तो कर्मचारी बिना कंपनी की मंजूरी के भी पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकता है|   

आरटीजीएस क्या होता है