टीडीएस सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | How to Download TDS Certificate Online [Guide]

जो भी लोग किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में काम करते है, तो उन सभी लोगो का इनकम टैक्स उनकी कंपनी द्वारा काट लिया जाता है| फार्म 16/16A इसी टीडीएस या आय स्त्रोत पर कटौती का प्रमाण होता है| यह प्रमाण नियोक्ता द्वारा व्यक्ति की आय पर की गई कटौती को दर्शाता है| टीडीएस प्रमाणपत्र में कर कटौतीकर्ता और कटौती कर्ता के मध्य लेनदेन से संबंधित सारी जानकारी होती है| प्रत्येक करदाता को TDS प्रमाणपत्र जारी करना होता है|

ऐसे में यह जरूरी हो जाता है, कि TDS Certificate कैसे डाउनलोड करे, तो आपको बता दे कि आप TRACES वेब पोर्टल पर जाकर टीडीएस प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है, यहां पर आपको टीडीएस सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (How to Download TDS Certificate Online [Guide]) के बारे में बता रहे है|

आरटीजीएस क्या होता है 

टीडीएस सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (How to Download TDS Certificate Online [Guide])

  • टीडीएस सर्टिफ़िकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप TRACES की वेबसाइट https://contents.tdscpc.gov.in/ पर जाए|
  • वेबसाइट पर पहुंच कर अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और टैन/पैन का उपयोग कर लॉगिन करें|
  • अब कैप्चा दर्ज करें|
  • डाउनलोड में जाए और फार्म 16A पर नेविगेट करें|
  • वित्तीय वर्ष और पैन चुनकर ‘जाओ’ पर क्लिक करें, और ‘सर्च पैन’ या ‘बल्क पैन’ के विकल्प को चुनकर फॉर्म 16A के लिए अनुरोध करें|
  • फॉर्म 16A पर अधिकृत व्यक्ति की जानकारी मुद्रित होती है|
  • अब सबमिट करें|
  • अपनी सुविधानुसार डीएससी का उपयोग कर KYC सत्यापन करें या बिना DSC के उपयोग के KYC सत्यापन चुनें|
  • KYC विवरण का सत्यापन करने के पश्चात् फॉर्म 16A के लिए दो अनुरोध उत्पन्न होंगे|
  • अब आप डाउनलोड पर जाए|
  • अनुरोध संख्या या अनुरोध तिथि भरकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें|
  • अब आप HTTP डाउनलोड बटन पर टैप करें|
  • अब आप सत्यापन कोड दर्ज कर TRACES PDF Converter 1.4L पर क्लिक करें|
  • इसके बाद ज़िप फ़ाइल निकालें और JAR File खोलें|
  • इसके बाद फॉर्म 16A की ज़िप फ़ाइल चुनें, और पासवर्ड में TAN नंबर भरे|
  • PDF फ़ाइल को रखने के लिए फोल्डर का चुनाव करें|
  • यहाँ पर आपको PDF File पर डिजिटल हस्ताक्षर करने का विकल्प मिलेगा, जो अनिवार्य नहीं होगा, आप आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े|
  • PDF फ़ाइल चुनें गए फोल्डर में सुरक्षित हो जाएगी|
  • इस फाइल को आप TAN नंबर सभी अक्षर कैपिटल में जैसे:- ABCD12345R डालकर खोल सकते है|
  • इस तरह से आप ऑनलाइन टीडीएस सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कर सकते है|

आईएमपीएस (IMPS) क्या है

फॉर्म 16A कब दिया जाता है?

सैलरी के अलावा किसी अन्य आय के स्त्रोत पर काटे गए टीडीएस को फॉर्म 16A कहां जाता है|

प्रॉपर्टी खरीद पर टीडीएस कौन काटता है?

प्रॉपर्टी खरीदने वाला व्यक्ति संपत्ति खरीदते समय कीमत का भुगतान करने के दौरान टीडीएस काटता है, तथा बचा हुआ भुगतान बाद में बेचने वाले व्यक्ति को किया जाता है|

क्या टीडीएस सर्टिफिकेट की सहायता से रिफंड क्लेम कर सकते है?

टीडीएस सर्टिफ़िकेट में जो जानकारी संग्रहित होती है, उससे आयकर रिटर्न दाखिल किया जाता है, और रिफंड क्लेम का दावा भी कर सकते है|