Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? Kotak Mahindra Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक भारत की एक निजी बैंक है | भारत में इसका विशाल नेटवर्क है, जिसमे 1,369 शाखाएं और 2,169 एटीएम मौजूद है | वर्ष 2018 में Kotak Mahindra Bank को पूंजीकरण के मामले में निजी बैंको में दूसरा स्थान प्राप्त था | कोटक बैंक अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराता है | इसमें बचत खाता, चालू खाता, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड जैसी बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करता है |

आप कोटक महिंद्रा बैंक से कई तरह के लोन भी ले सकते है, और अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है | बैंक आपको अलग-अलग स्कीम पर कुछ शर्तो व नियमो के साथ पर्सनल लोन भी देता है | यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल ऋण लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे तथा Kotak Mahindra Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी दी जा रही है |

Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

Table of Contents

Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे (Kotak Mahindra Bank Personal Loan)

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आपको ऋण के बारे में जानकारी होना चाहिए | पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है, जिसे ग्राहक अपनी Credit History और Income के आधार पर आसानी से ले सकता है | इसे सामान्य तौर पर Signature Loan या Unsecured Loans भी कहते है | क्योकि इसमें सुरक्षा के तौर पर किसी तरह की चीज की जरूरत नहीं होती है |

व्यक्तिगत ऋण अन्य तरह के लोन की तुलना में अधिक सरलता से मिल जाता है | जिसे आप अपनी किसी भी तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते है | कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण लेने के लिए आप ऑफलाइन बैंक में जाकर या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक व्यक्तिगत ऋण के लाभ व् विशेषताएं (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • आप कोटक महिंद्रा बैंक में व्यक्तिगत लोन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक आपको पर्सनल लोन पर 50 हज़ार से लेकर 20 लाख तक का ऋण दे देता है |
  • यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म बैंक के नियमो व शर्तो को पूरा करते है, तो कुछ ही समय में ऋण की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है |
  • कोटक बैंक आपको पार्ट प्रीपेमेंट की सेवा भी उपलब्ध कराता है | इसमें आप समय से पहले ऋण का भुगतान कर अपने ऋण के बोझ को समाप्त कर सकते है |
  • व्यक्तिगत ऋण आपको न्यूनतम दस्तावेजों के साथ प्राप्त हो जाता है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की प्रक्रिया का शुल्क 2.5% + GST होता है |
  • यह बैंक आपको टॉप-अप लोन की भी सुविधा देता है |
  • पर्सनल ऋण में आपको बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है |
  • आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल चिकित्सा व्यय, पारिवारिक शादी, गृह नवीनीकरण व् अन्य प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक व्यक्तिगत ऋण जरूरी डॉक्यूमेंट (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Documents Required)

पहचान के लिए

निवास के लिए

आय विवरण के लिए

Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे

कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण लेने हेतु पात्रता (Kotak Mahindra Bank Eligibility for Taking Loan)

  • सभी वेतनभोगी व् स्वयं का व्यापार करने वाला प्रत्येक व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • भारतीय निवासी जो सार्वजनिक या निजी लिमिटेड कंपनी या बहुराष्ट्रीय कंपनी का कर्मचारी है, व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • कॉर्प सैल की आय प्रतिमाह 25 हज़ार रूपए होनी चाहिए, गैर-कॉर्प सैल की आय प्रति माह 30 हज़ार रूपए हो |
  • कोटक बैंक के कर्मचारी का मासिक वेतन 20 हज़ार रूपए तक होना चाहिए |
  • स्नातक की योग्यता रखने वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक न्यूनतम 1 वर्ष तक किसी शहर का निवासी होना चाहिए |
  • इसके अलावा आवेदक के पास न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |

कोटक महिंद्रा बैंक व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rate)

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 10.25% से आरम्भ होती है, जो अधिकतम 16.99% तक जाती है | इसके अलावा लोन प्रक्रिया शुल्क के तौर पर 2.5% ऋण राशि + GST लगती है | इसके अतिरिक्त चेक रिटर्न के लिए 3000 + GST, चेक स्वैप शुल्क 500 + GST, CIBIL रिपोर्ट चार्ज 50 रूपए + GST, No Due Certificate के लिए 500 रूपए + GST तथा क्रेडिट एप्रिसिएशन चार्ज अधिकतम 7500 रूपए होता है | बैंक से ऋण लेने से पूर्ण ब्याज दर को ठीक तरह से समझ ले ताकि आपको बाद में ऋण चुकाने में किसी तरह की समस्या न हो तथा ऋण उतना ही ले जितनी आपकी जरूरत हो |

कोटक महिंद्रा बैंक में व्यक्तिगत ऋण ऑफलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Loan Offline Application)

  • सबसे पहले आप Kotak Mahindra Bank की नजदीकी शाखा में जाये जिसमे आप ग्राहक है |
  • बैंक में आपको शाखा प्रबंधक से संपर्क कर ऋण लेने के बारे में जानकारी लेना होता है |
  • पर्सनल ऋण से जुड़ी सभी शर्तो व् नियमो को समझने के पश्चात् यदि आप संतुष्ट होते है, तो आप ऋण आवेदन के लिए पत्र ले ले |
  • इस आवेदन पत्र को ठीक – ठीक भरकर दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न कर दे |
  • इसके बाद आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है |
  • यदि बैंक अधिकारी आपके ऋण आवेदन पत्र से संतुष्ट होता है, तो आपके ऋण को मंजूरी दे देता है, जिसके कुछ समय पश्चात् ही लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है |

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन का तरीका (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online)

  • कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com/en/home.html पर जाना होता है |
  • अपने सामने कोटक बैंक का Home Page आ जाता है |
  • इस पेज में आपको Explore Products वाले टैब में जाकर Loans के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Loan के प्रकार आ जाते है, आप जिस तरह का ऋण लेना चाहते है, उसका चुनाव करे |
  • इसमें आप Personal Loan के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचते है, जिसमे आपको लोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी हुई होती है |
  • इस पेज में आपको Apply Now पर क्लिक करना होता है |
  • इस पेज में आपको Are you an existing KOTAK Customer ? लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसके नीचे Yes और No के विकल्प दिए हुए होंगे | यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है, तो Yes पर टिक करे अन्यथा No पर |
  • टिक करने के पश्चात् आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है |
  • यह फॉर्म तीन स्टेप में पूर्ण होता है, जिसके पहले चरण में ग्राहक के प्रमाण की जांच की जाती है |
  • इसके बाद वाले स्टेप में आपको फॉर्म में बैंक द्वारा पूछी गयी सभी जानकारियों को सही-सही भरकर संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करे |
  • इसके बाद नीचे दिए गए Submitबटन पर क्लिक कर ऋण आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और दस्तवेजो की जांच कर आपके ऋण को अप्रूव कर देते है, जिसके बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है |

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे

Kotak Mahindra Bank लोन आवेदन की स्थिति जांचे (Kotak Mahindra Bank Check Loan Application Status)

  • पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप आवेदन की स्थिति भी जांच सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kotak.com/en/home.html पर जाये |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने Check Status वाला पेज आ जाता है |
  • इस पेज में आपको कुछ जानकारी देनी होती है |
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करे |
  • आपके सामने बैंक ऋण आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

कोटक महिंद्रा बैंक संपर्क सूत्र (Contact Details)

नंबरटीमकार्य समय
1860 266 08118119.30am to 6.30pm (सोमवार से शनिवार अवकाश)
1860 266 2666Bank and Credit card24*7
1860 266 2666व्यक्तिगत और गृह ऋण  9.00am to 6.00pm (सोमवार से शनिवार अवकाश)
1800 209 0000आपके खाते/ Credit Card में धोखाधड़ी या कोई अनधिकृत लेनदेन संबंधित सहायता के लिए24X7

Registered Office

  • 27 BKC, C 27, G ब्लाक, बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स, Bandra (E), Mumbai – 400051
  • Letter: P.O. Box:-16344, मुंबई – 400013
  • कोटक महिंद्रा बैंक में सिस्टम और सेवाओं के संबंध में यदि आप किसी भी सुरक्षा संबंधी मुद्दों, धोखाधड़ी या कमजोरियों की रिपोर्ट करना चाहते है, तो आप ई-मेल के माध्यम से शिकायत कर सकते है|
  • E-mail :- itsecurity.bank@kotak.com

Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे