Slice Card क्या है ? Slice Card Lifetime Free Credit Card Online Apply कैसे करे – पात्रता व डॉक्यूमेंट

आज के समय में ज्यादातर लोगो के पास इमरजेंसी में पैसे न होने पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड होता है | जिसके बाद अपनी जरूरत को पूरा कर बाद में उस कार्ड का भुगतान कर देते है | लेकिन इस तरह का कार्ड केवल उनके लिए होता है, जिनके पास अच्छा सिबिल स्कोर और बैंक बैलेंस होता है | किन्तु वह लोग जो विद्यार्थी या बेरोजगार होते है, और उनके पास आय का कोई साधन नहीं होता है, या वह लेबर वर्क जैसा कार्य कर रहे होते है | ऐसे लोगो के लिए बैंक क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करती है | लेकिन आज के समय में भारत रोज-बरोज तरक्की की और बढ़ रहा है, और कोई न कोई नया प्रोडक्ट लांच होता रहता है, जो सभी इस्तेमाल कर सके |

ऐसी ही एक और चीज को लांच किया गया है, जिसे स्लाइस कार्ड करते है | इस स्लिक कार्ड को कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, यह बिल्कुल एक क्रेडिट कार्ड के जैसा होता है, जिससे आप अपनी इमरजेंसी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते है | किन्तु अभी भी बहुत से लोगो को स्लाइस कार्ड के बारे में जानकारी नहीं है | इस लेख में आप सभी को Slice Card क्या है और Slice Card Lifetime Free Credit Card Online Apply कैसे करे तथा पात्रता व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |

क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?

Slice Card क्या है (Slice Card)

यह एक तरह का डिजिटल वित्तीय संस्थान है, जो ऑनलाइन ही अपने कार्ड पर क्रेडिट सिमा उपलब्ध करता है | स्लाइस कार्ड में व्यक्ति को 10 हजार से लेकर 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है | इसके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड सुधारने और बनाने की भी सुविधा दी जाती है | यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क है, जिसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है | Slice Pay के अनुसार इस कार्ड को लाइफटाइम मुफ्त क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में रखा गया है | इस कार्ड को मैंटेन करने के लिए कार्ड धारक को किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी |

स्लाइस क्रेडिट कार्ड हेतु योग्यता (Slice Credit Card Eligibility)

  • Slice Credit Card के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो |
  • फ्रीलांसर, कामकाजी पेशेवर या किसी कंपनी में इंटर्न करने वाला व्यक्ति भी स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है |
  • इस कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है |

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट (Slice Credit Card Documents)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लाभ (Slice Credit Card Benefits)

  • Slice Credit Card में कार्ड धारक को 10 हज़ार से लेकर 10 लाख की क्रेडिट लिमिट दी जाती है |
  • Slice Card में ग्राहक हो Instant Loan की सुविधा दी जाती है, जिससे आपको कुछ ही समय में Loan मिल जाता है |
  • Slice Credit Card से यदि आप ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे :- Amazone, Flipkart, Myntra से शॉपिंग करने पर आपको 2% का कैशबैक मिल जाता है |
  • इस क्रेडिट कार्ड को कही भी ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप 1% तक कैशबैक पा सकते है |
  • आप स्लाइस कार्ड का उपयोग कर अपने पैसो को आसानी से बैंक अकॉउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए बस आपको थोड़ा चार्ज देना होता है |
  • यदि आप बहुचर्चित वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो आपको No Cost EMI की सुविधा मिलती है |
  • आप अपने किसी भी बड़े बिल को 3 माह की EMI में विभाजित कर सकते है, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता है |

स्लाइस क्रेडिट कार्ड गुप्त शुल्क (Slice Credit Card Hidden Charges)

  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए दावे के अनुसार Slice Credit Card पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगता है, यह लाइफटाइम फ्री है |
  • इसमें आप शून्य आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है |
  • किसी तरह का वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लगता है |
  • Credit Card की डिलीवरी भी निशुल्क है |
  • देर से भुगतान करने पर 35 रूपए प्रतिदिन या 30% (अधिकतम 2000) चार्ज देना पड़ता है |
  • फ्यूल स्टेशन पर 4000 से कम का ट्रांसेक्शन करने पर प्रत्येक बिलिंग पर 200 रूपए की छूट दी जाएगी |
  • UPI द्वारा बिल का भुगतान करने पर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है |

CRED App क्या है ?

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे (Slice Card Lifetime Free Credit Card Online Apply)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के Play Store में जाकर Slice Mobile Application Download कर ले |
  • एप ओपन करे और ई-मेल या Google Account से साइन इन कर ले |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दर्ज करे|
  • इसके बाद First और Last Name डालें |
  • आपके सामने 3 कैटेगरी आ जाएगी, Student, Salaried Person और Freelancer |
  • इसमें से आप किसी एक को चुने और Let’s Go पर क्लिक करे |
  • यदि आप एक स्टूडेंट है, तो आप Student पर क्लिक करे और अन्य जानकारियों को भरे |
  • यहाँ पर आपको कॉलेज का नाम के साथ व्यक्तिगत जानकारी जैसे :- कॉलेज आईडी, स्नातक की जानकारी (यदि कर चुके हो तो), अभिभावक का व्यवसाय और आपने पते को भरना होता है |
  • इसके बाद आपको अपना कॉलेज फ्रेंड Add करना होता है |
  • इसके बाद दस्तावेजों की जानकारी जैसे :- आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और स्थाई पता को भरना पड़ता है |
  • इसके बाद फ्रंट कैमरा ओपन करके सेल्फी अपलोड कर दे |  
  • इस तरह से फॉर्म भर ले और लास्ट में I Agree के पास बने बॉक्स पर टिक करे और अपना हस्ताछर करे |
  • इस तरह से आपका Application Submit हो जाता है, जिसके वेरिफिकेशन में कम से कम 1 घंटे का समय लग जाता है |
  • 7 दिनों के अंदर ही आपका Slice Credit Card आपके Address पर भेज दिया जायेगा, जिसके लिए कोई Delivery Charges नहीं लगेगा |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ?