Bank of Baroda Bank Zero Balance Account | बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले

आज के समय बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है, क्योकि इस डिजिटल युग में घर बैठे ही मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से आप अकॉउंट ओपन किया जा सकता है | बैंक खाता खुलवाने के लिए अब आपको बैंक की शाखा को विजिट करने की जरूरत नहीं होती है | अब लगभग सभी बैंक ऑनलाइन अकॉउंट ओपन करने की फैसिलिटी देती है | सभी बैंको की तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप अपना ऑनलाइन अकॉउंट खोल सकते है | यह खाता बिल्कुल निशुल्क होगा, मतलब जीरो बैलेंस अकॉउंट |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप जीरो बैलेंस अकॉउंट को दो तरह से ओपन कर सकते है | इसमें पहला तरीका बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और दूसरा BOB World एप्प के जरिए,किन्तु बहुत से लोगो को जीरो अकॉउंट कैसे खोले की जानकारी नहीं होती है | यह लेख उन लोगो को सहायता प्रदान करेगा, जिन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (Bank of Baroda Bank Zero Balance Account) की जानकारी नहीं है |

PNB Zero Balance Account

बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकॉउंट में मिलने वाली सुविधाए (BOB Zero Balance Account Available Facilities)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के लिए योग्यता (Bank of Baroda Zero Balance Account Open Eligibility)

  • आवेदक बालिग होना चाहिए |
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी अन्य ब्राँच में खाता न होना चाहिए, यदि है, तो उसे बंद करवा दे |

बीओबी जीरो बैलेंस खाता की विशेषताए (BOB Zero Balance Account Features)

  • ग्राहक अपने बचत खाते के साथ निःशुल्क या न्यूनतम प्रभार पर कई सेवाओं का लाभ उठा सकते है |
  • इसके अलावा आपको निःशुल्क चेकबुक और पासबुक भी प्रदान की जाएगी |
  • आप अपने बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपसे कुछ शुल्क लिया जा सकता है |
  • आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर बचत खाते से भुगतान तथा खाते के पूर्ण विवरण को एक्सेस कर सकते है |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आपको बचत खाते पर ब्याज भी दिया जाता है, जिसका भुगतान प्रत्येक तिमाही में किया जायेगा, इस ब्याज की गणना प्रतिदिन के अनुसार की जाती है |
  • आप बिना किसी शुल्क के कई बार पैसो की निकासी कर सकते है |
  • ग्राहक पर किसी भी तरह का छिपा हुआ चार्ज नहीं लगेगा |

बीओबी जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट (BOB Zero Balance Account Opening Documents)

SBI Zero Balance Account 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकॉउंट ऑनलाइन कैसे खोले (BOB Open Zero Balance Account Online)

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store ओपन करना होता है, और BOB Worldलिखकर सर्च करना होता है |
  • इसके बाद आप Download बटन पर क्लिक कर Bob world ऐप को डाउनलोड कर ले |
  • इसके बाद Bob world ऐप को इनस्टॉल कर Open कर ले |
  • अपनी पसंद के अनुसार भाषा को चुने |
  • इसके बाद Open a Digital Saving Account के लिंक पर क्लिक करे |
  • आपके सामने तीन ऑप्शन आ जायेंगे जैसे :- Plus account, EDGE account, Ultra account |
  • आप जिस तरह का अकॉउंट खोलना चाहते है, उस पर क्लिक करे | आप Explore Benefits पर क्लिक कर डिटेल्स को देख सकते है |
  • इसमें आपको यह पता चल जायेगा कि यह जीरो बैलेंस खाता है, या खाते को मैंटेन रखने के लिए कितने बैलेंस की जरूरत है, तथा बैलेंस मैंटेन न रखने पर कितना चार्ज लगेगा | इस तरह की जानकारियों को आप देख सकते है |
  • जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के लिए आप Plus Account में जाकर Apply के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपना E-mail ID और मोबाइल नंबर डालकर सभी Terms and Conditions के बॉक्स पर टिक कर Next पर क्लिक करे |
  • आपकी ई-मेल आईडी पर एक मेल भेजा जाता है, जिसमे क्लिक कर अपनी ई-मेल का वेरिफिकेशन करे |
  • इसके बाद आप आधार और पैन कार्ड नंबर डालकर क्लिक करे, जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा | इस OTP को दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप जिस ब्राँच में अपना खाता खुलवाना चाहते है, उसे चुने |
  • इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे :- अपना नाम, पिता का नाम, नॉमिनी डिटेल्स, जन्मतिथि, एड्रेस डिटेल्स आदि को भरना होता है | 
  • इसके बाद आप अपने बचत खाते में जिन-जिन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट करे |
  • आपके सामने आपका एप्लीकेशन आ जायेगा, इसमें आपको भरी गई सभी जानकारियों को ठीक तरह से चेक कर Application Submit पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद आपको वीडियो KYC करनी होती है, जिसे करने के लिए Schedule Video KYC पर क्लिक करे, और वीडियो KYC के लिए समय और तारीख को चुने |
  • आपके जीमेल पर एक मेल आएगा, जिसमे एक लिंक होगा, इस लिंक पर क्लिक कर आपको विडिओ केवाईसी पूर्ण करनी होती है |
  • वीडियो KYC में आपको अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाने होते है, तथा एक ब्लैक पेपर पर हस्ताक्षर कर दिखाने होते है |
  • इस तरह से आपका बैंक और बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाता है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा हेल्पलाइन नंबर (Bank Of Baroda Helpline Number)

  • Toll Free Number (24X7) :- 1800 258 44 5,1800 102 44 55
  • Missed Call Number :-
    • बकाया शेष जानकारी के लिए (8468001111)
    • लघु विवरणी जानकारी के लिए (8468001122)
  • होम ब्राँच में रिपोर्ट के लिए :- https://www.bankofbaroda.in/locate-us/branches
  • गिफ्ट /प्री – पेड/ रिलोडेबल कार्ड के लिए :- bobsupport@cardbranch.com

बैंक चेक (Cheque) कैसे भरे ?