प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 | Check PMFBY List, पीएम फसल स्कीम स्टेटस

देश के किसान भाइयो को अक्सर ही प्राकृतिक आपदाओं के चलते है, काफी नुकसान उठाना पड़ता है | प्राकृतिक आपदा के चलते किसानो की फसल नष्ट हो जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से काफी हानि होती है | अपनी आर्थिक तंगी से परेशान होकर कुछ किसान भाई आत्महत्या तक कर लेते है | किसानो की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए ही, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 की शुरुआत की है |

इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानो को बीमा की सुविधा प्रदान कर राहत पहुंचाई जाएगी | फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को योजना में आवेदन करना होता है | इस लेख में आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 में आवेदन कैसे करे, तथा Check PMFBY List, और पीएम फसल स्कीम स्टेटस कैसे देखे इसकी जानकारी दी गई है |

एलआईसी से लोन कैसे ले

Table of Contents

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 (PM Fasal Bima Yojana)

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को प्राकृतिक आपदा के चलते उनकी फसल में होने वाले नुकसान की पूर्ती फसल बीमा योजना के माध्यम से की जाएगी | योजना में केवल उन्हें ही बीमा राशि प्रदान की जाएगी, जिनकी फसल को प्राकृतिक आपदा जैसे :- ओले पड़ना, बाढ़, सूखा पड़ना, तूफ़ान, फसल में आग लग जाने से नुकसान हुआ है | इसके अतिरिक्त अन्य वजह से ख़राब हुई फसल के लिए इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा | केंद्र सरकार द्वारा योजना के संचालन के लिए 8800 करोड़ रूपए के बजट की घोषणा की गयी है |

इसमें खरीफ की फसल पर किसानो को 2% और रबी की फसल पर 1.5% ब्याज का भुगतान बीमा कंपनी को करना होता है | यदि आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 में आवेदन कर अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते है, तो उसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | केंद्र सरकार की इस योजना को भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा कार्यवन्तित किया जा रहा है |

पीएमफसल बीमा योजना के लिए आवेदन तिथि 31 दिसंबर 2024 तक

पीएम फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है | लाभार्थी किसान जिन्होंने योजना में आवेदन किया है, वह बैंक में फसल के लिए प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के कृषि अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार का कहना है, कि योजना के लिए पात्र लाभार्थी 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर ले | किसान रबी के मौसम के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में जाकर पंजीकरण कर सकते है | इस पोर्टल पर किसान भाइयो को अपनी फसल का सम्पूर्ण विवरण देना होता है |

इसके अतिरिक्त फसल कि स्थिति जानना भी जरूरी है, क्योकि कई परिस्थितियों में ऐसा होता है, कि गेंहू की फसल के साथ सरसो को भी ऊगा दिया जाता है, जिससे कई तरह की परेशानी हो सकती है | जिस वजह से किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानो को 13 दिसंबर तक बैंक में जाकर अपनी फसल की स्थिति को स्पष्ट करना जरूरी होता है | ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी तरह की समस्या न हो | इसके अलावा वह किसान जो योजना का लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते है, उन्हें बैंक जाकर प्रीमियम कटौती न होने के लिए लिखित निवेदन पत्र देना होता है | केसीसी धारक किसान की प्रीमियम कटौती 15 दिसंबर के पश्चात बैंक द्वारा आरम्भ की जाती है | जिसमे बाद में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम का भुगतान (PMFBY Premium Payment)

क्रं. सं.फसलप्रीमियम भुगतान
1.सूरजमुखी267.75 रुपए प्रति एकड़
2.सरसो275.63 रुपए प्रति एकड़
3.धान713.99 रुपए प्रति एकड़
4.चना204.75 रुपए प्रति एकड़
5.मक्का356.99 रुपए प्रति एकड़
6.जौ267.75 रुपए प्रति एकड़
7.बाजरा335.99 रुपए प्रति एकड़
8.गेहूं409.50 रुपए प्रति एकड़
9.कपास1732.50 रुपए प्रति एकड़

पीएम फसल बीमा योजना से प्राप्त बीमा राशि (PMFBY Sum Insured Received)

क्रं. सं.फसलबीमित राशि
1.गेहूं27300.12 रूपए प्रति एकड़
2.धान35699.78 रूपए प्रति एकड़
3.जौ17849.89 रूपए प्रति एकड़
4.मक्का17849.89 रूपए प्रति एकड़
5.चना13650.06 रूपए प्रति एकड़
6.बाजरा16799.33 रूपए प्रति एकड़
7.सरसो18375.17 रूपए प्रति एकड़
8.कपास34650.02 रूपए प्रति एकड़
9.सूरजमुखी17849.89 रूपए प्रति एकड़

पीएम फसल बीमा स्कीम 2024 बजट (PMFBY Scheme Budget)

केंद्र सरकार ने किसानो की फसल को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है| योजना के तहत फसल की बुवाई से लेकर फसल कटाई तक के समय को सुनिश्चित करते है | इसके अलावा मध्य मौसम जैसी प्राकृतिक आपदा या रोकी गई बुवाई को भी योजना में शामिल किया गया है | इस दौरान यदि फसल का नुकसान होता है, तो पीड़ित किसान को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

पीएम फसल योजना को सर्वप्रथम 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था | वित्तीय वर्ष 2024-25 में तक़रीबन 16,000 करोड़ रूपए के बजट को योजना के कार्यवन्तित के लिए निर्धारित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के बजट से 305 करोड़ रूपए अधिक है |

पीएम फसल बीमा योजना 2024 का उद्देश्य (PM Fasal Bima Yojana Purpose)

प्रधानमंत्री फसल योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की फसल को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान भाइयो की खेती करने में रुचि बनी रहेगी और उन्हें अपने फसल के ख़राब होने की चिंता भी नहीं लेनी पड़ेगी | इससे देश के किसान खेती के प्रति प्रेरित होंगे, जिससे भारत एक विकसित और प्रगतिशील देश बनेगा |

पेटीएम से लोन कैसे लें 

योजना का नामपीएम फसल बीमा योजना
आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
विभागकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
आवेदन तिथिजारी है
उद्देश्यप्राकृतिक आपदा से परेशान किसानो की स्थिति को सुधारना
बीमा राशि2 लाख रूपए तक
लाभार्थीदेश के सभी किसान
आवेदन का तरीकाOnline/Offline
Official Websitehttps://pmfby.gov.in

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के लाभ (PM Fasal Bima Yojana Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को उनकी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल पर बीमा प्रदान किया जाएगा |
  • किसान जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से ख़राब हुई है, वह इस योजना के लाभार्थी बन सकते है |
  • यदि प्राकृतिक आपदा के अलावा किसी और वजह से फसल को कोई हानि हुई है, तो किसान को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • योजना के तहत किसानो को खरीफ की फसल पर 2% तथा रबी की फसल पर 1.5% तक ब्याज देना पड़ेगा | इसके बदले में सरकार किसानो को प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल पर मदद प्रदान करेगी |

PM फसल बीमा योजना की पात्रता (PM Fasal Bima Yojana Eligibility)

  • देश के सभी किसान इस योजना के पात्र है |
  • इस योजना में किसान अपनी भूमि पर की गई फसल के लिये बीमा करवा सकते है, तथा उधार की जमीन पर की गई फसल के लिए भी बीमा ले सकते है |
  • यदि किसान भाई किसी अन्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, तो वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (PMFBY Registration Documents Required)

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • एड्रेस प्रूफ के लिए :- वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट |
  • किराये पर ली गई भूमि के लिए भू-स्वामी के साथ इकरार नामे की प्रतिलिपि |
  • खेत का खाता संख्या /खसरा संख्या के पेपर |
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो |
  • फसल बुवाई की तिथि |

पीएम फसल बीमा योजना 2024 में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (PMFBY Offline Registration Process)

  • यदि आप पीएम फसल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप दिए गए निर्देशों का पालन करे |
  • सबसे पहले आपको नजदीकी बीमा कंपनी जाना होता है |
  • यहाँ से आपको योजना के लिए आवेदन पत्र लेना होता है |
  • इस आवेदन पत्र में आपको सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरना होता है |
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न करे |
  • इसके बाद इस फॉर्म को कृषि विभाग में कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • इसके बाद आपको प्रीमियम की राशि का भुगतान करना पड़ेगा |
  • आपको एक रेफरेंस संख्या दी जाएगी, जिसे आपको संभल कर रखना होता है |
  • इस रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है |

MSME in Hindi

पीएम फसल बीमा योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (PMFBY Online Registration Process)

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होता है |
  • अब आपके समक्ष अधिकारिक वेबसाइट का Home Pageओपन हो जाता है |
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक अकॉउंट होना चाहिए, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते है |
  • खाता बनाने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने खाता बनाने का फॉर्म खुलकर आ जाता है, जिसे भरकर आप आपका फार्मर अकॉउंट बना सकते है |
  • खाता बनाने के पश्चात आपको अपने अकाउंट से Login कर फसल बीमा योजना के फॉर्म को भरना होता है |
  • फॉर्म को भरने के बाद आप संबंधित दस्तावेजों को स्कैन पर अपलोड कर दे |
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जायेगा |

PM फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति (PM Fasal Bima Yojana Check Application Status)

  • यदि आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है, तो उसके लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होता है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आप Application Status के आप्शन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक Page खुलकर आ जाता है, जिसमे आपको रेफरेंस संख्या भरकर कैप्चा कोड दर्ज कर Search Status के बटन पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाती है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभार्थी सूची कैसे देखे (PMFBY Beneficiary List)

  • सबसे पहले आप फसल बीमा की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाये |
  • होम पेज में आप लाभार्थी सूची पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • इसमें आपको अपने राज्य और जिले का चुनाव करना होता है |
  • इसके बाद अपने ब्लॉक का चुनाव करे |
  • ब्लॉक का चुनाव करने के पश्चात् ही आपके ब्लॉक की लाभार्थी सूची खुलकर आ जाती है |
  • इस सूची में आप अपने नाम को देख सकते है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहायता नंबर (PMFBY Helpline Number)

यदि आप योजना से जुड़ी किसी प्रकार के सवालो के जवाब जानना चाहते है, तो आप विभाग की Email :- help.agri-insurance@gov.in पर जाकर संपर्क कर सकते है, और अपनी समस्या का हल पा सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले ?