MSME in Hindi – एमएसएमई क्या है | MSME का फुल फॉर्म, परिभाषा

अधिकांशतः हम समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों और सरकार द्वारा की जानें वाली घोषणाओं में एमएसएमई का नाम अवश्य सुननें को मिलता है | हालाँकि एमएसएमई क्या होता है? (MSME in Hindi) इसके विषय में बहुत कम ही लोग जानते है | हमारे देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में एमएसएमई सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है और इसे अर्थवयवस्था की रीढ़ माना जाता है |

भारत में लगभग 12 करोड़ लोगों की आजीविका इसी क्षेत्र पर निर्भर है | यह सभी उद्योग जीडीपी (GDP) अर्थात सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 29 फ़ीसदी का योगदान देते है | दरअसल भारत सरकार देश में संचालित छोटे एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें योजनाओं से माध्यम से आर्थिक सहायता करानें का कार्य करती है | MSME in Hindi – एमएसएमई क्या है | MSME का फुल फॉर्म, परिभाषा और इससे सम्बंधित जानकारी आपको यहाँ विस्तार से दे रहे है |    

मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें

एमएसएमई का फुल फॉर्म

MSME का फुल फॉर्म “Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises” (मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज) होता है | MSME को हिंदी में “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम” कहते है | एमएसएमई भारत सरकार द्वारा शुरू की  गयी एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से उद्योग जगत से जुड़े लोगो को विभिन्न प्रकार से लाभ पहुचाया जाता है | 

MSME Full Form In EnglishMinistry of Micro, Small and Medium Enterprises
एमएसएमई फुल फॉर्म इन हिंदीसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

एमएसएमई क्या है (What is MSME)

एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है | देश में उद्योगों को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करनें के लिए सभी नियम इसी मंत्रालय द्वारा बनाये जाते है | किसी भी देश को  आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करनें में उस देश के युवाओं और उद्यमियों का अहम् रोल होता है और देश में संचालित छोटे- बड़े व्यापारिक संगठनों के समक्ष किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए उन्हें एमएसएमई के तहत पंजीकरण (MSME Registration) करने की सुविधा प्रदान की गयी है |

एमएसएमई बड़ी संख्या में बेरोजगारों के लिये रोजगार प्रदान करनें के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत में संचालित विभिन्न स्तर के उद्योग अपना योगदान निर्माण के क्षेत्र, निर्यात के क्षेत्र, रॉ मटेरियल तैयार करनें से लेकर बुनियादी (Infrastructure) सामानो की आपूर्ति (Supply) द्वारा बड़े उद्योगों (Industry) के संचालन में सहायता प्रदान करते है | आपको बता दें, कि एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के अंतर्गत रजिस्टर्ड कंपनियों को उच्च शिखर तक पहुचाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

एमएसएमई की परिभाषा (MSME New Definition)

कोरोना के कारण मई 2020 में जारी लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग क्षेत्र में बड़े संशोधन करनें के साथ ही एमएसएमई की परिभाषा में भी बदलाव किया है | एमएसएमई के माध्यम से सरकार सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बिना किसी रूकावट के अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने का प्रयास करती है | इसके अंतर्गत सरकार नें उद्योगों को 3 भागों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में विभाजित किया है |

एमएसएमई परिभाषा में क्या बदलाव हुआ ?

एमएसएमई (MSME) की नयी परिभाषा (New MSME Classification) के अंतर्गत मैन्‍युफैक्‍चरिंग (Manufacturing) अर्थात उत्पादन से जुड़े एक करोड़ (1 Crore) तक का निवेश (Investment) करनें वाली ईकाईयां सूक्ष्म व्यवसाय (Micro Business) के अंतर्गत आएँगी | इसके साथ ही 10 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली यूनिट्स लघु व्यवसाय (Small Business) की श्रेणी में आएँगी | इसी तरह से बीस करोड़ (20 Crore) रुपये तक का निवेश वाली यूनिट्स मीडियम कैटेगरी (Medium Category) में आएंगी | अभी तक सूक्ष्म, लघु और मीडियम कारोबार में निवेश करनें की सीमा 25 लाख, 5 करोड़ और 10 करोड़ रुपये थी |

सूक्ष्म उद्योग की नई परिभाषा

ऐसे उद्योग जिनमें निवेश अर्थात इन्वेस्टमेंट की सीमा 1 करोड़ और टर्नओवर की सीमा 5 करोड़ से कम होगी, उन्हें सूक्ष्म उद्योगो के अंतर्गत शामिल किया जायेगा | हालाँकि इससे पहले प्रोडक्शन सेक्टर के लिए निवेश की सीमा 25 लाख और सेवा उद्यम (Service Enterprises) के लिए निवेश की सीमा 10 लाख रुपये निर्धारित थी |    

लघु उद्योग की नई परिभाषा

एमएसएमई (MSME) की पुरानी परिभाषा में विनिर्माण उद्यम (Manufacturing Enterprises) के लिए निवेश की सीमा 25 लाख से 5 करोड़ तथा सेवा उद्यम (Service Enterprises) के लिए निवेश की सीमा 2 करोड़ निर्धारित की गयी थी, परन्तु नई परिभाषा (New definition of Small Enterprise) के अनुसार, ऐसे उद्योग जिनमें इन्वेस्टमेंट 10 करोड़ और कारोबार 50 करोड़ से कम होगा, उन्हें लघु उद्योगों की श्रेणी में शामिल किया जायेगा |    

मध्यम उद्योग की नई परिभाषा

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नई परिभाषा (New definition of Medium Enterprise) के अनुसार, जिन उद्योगों में इन्वेस्टमेंट बीस करोड़ से कम और कारोबार 100 करोड़ से कम होगा, उन्हें मध्यम उद्योग की श्रेणी में शामिल किया जायेगा | जबकि इससे पहले विनिर्माण उद्यम (Manufacturing Enterprises) के लिए निवेश सीमा 5 से 10 करोड़ और सेवा उद्यम (Service Enterprises) के लिए निवेश सीमा 100 करोड़ से कम होनें पर उन्हें मध्यम  उद्योग की श्रेणी में शामिल किया जायेगा |

वर्गीकरणनिवेशटर्नओवर
सूक्ष्म उद्योग (Micro Industries)1 करोड़ से कम5 करोड़ से कम 
लघु उद्योग (Small Industries)10 करोड़ से कम50 करोड़ से कम
मध्यम उद्योग (Medium Industries)20 करोड़ से कम100 करोड़ से कम

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज (Documents For MSME Registration)

एमएसएमई के अंतर्गत पंजीकरण करनें के दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • उद्योग का नाम (Industry Name)
  • कारोबार या स्वयं का बैंक अकाउंट विवरण (Business or Own Bank Account Details)
  • उद्योग में पिछले 2 वर्षों  में क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा |
  • उद्योग संचालित करनें हेतु लाइसेंस नंबर |
  • उद्योग जिस स्थान पर संचालित है, उस स्थान का मालिकाना हक का प्रमाण पत्र। यदि आप अपना उद्योग किसी किराए के स्थान पर चला रहे है, तो किरायेदार का अनापत्ति प्रमाण पत्र |
  • यदि व्यवसाय दो या दो से अधिक लोगों के बीच पार्टनरशिप में संचालित है, तो उसका प्रमाण पत्र अर्थात सर्टिफिकेट देना आवश्यक है।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले

एमएसएमई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (MSME Online Registration Process)

  • एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एमएसएमई की अधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा |
  • होम पेज पर Registration Here ने नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको उदयमी का आधार नंबर और नाम लिखने के बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करनें के बाद Validate के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन ‘Submit’ पर क्लिक करे |
  • आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है, जो आगे आपके काम आयेगा | 
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | 

फाइनेंस क्या होता है