अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले | Amul Franchise Query, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे [निवेश लागत]

यदि आप किसी प्रकार के नए कारोबार को शुरू करनें के बारें में सोंच रहे है, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है | आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय (Business) के बारें में जानकारी दे रहे है, जिसमें आपकी आमदनी पहले दिन से ही शुरू हो जाएगी | आप अमूल के डेयरी बिजनेस शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है | दरअसल अमूल हमारे देश का एक लीडिंग ब्रांड (Leading Brand) है और यह अपने 75 साल पूरे कर चुका है | सबसे खास बात यह है, कि कोई भी व्यक्ति इसकी फ्रेंचाइजी हासिल कर बिजनेस शुरू कर सकता है | 

आप इस बिजनेस को शुरू कर लाखों रुपए की आमदनी कर सकते है | हालाँकि आपकी कमाई प्रोडक्ट की सेलिंग पर डिपेंड होगी | आज के अपने इस लेख में हम आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बारें में बता रहे है | तो आईये जानते है, कि अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले ? इसके अलावा इसमें कितने निवेश की जरूरत होगी और Amul Franchise Query, ऑनलाइन आवेदनकैसे करे [निवेश लागत] इसके बारें में भी चर्चा करेंगे |

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है ?

अमूल (Amul) कंपनी से सम्बंधित जानकारी

अमूल कंपनी का स्लोगन ‘द टेस्ट ऑफ़ इंडिया’ (The Taste of India) है | पूरे भारत में इसके लगभग 7 हजार 200 से अधिक आउटलेट और 800 पार्लर हैं | मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी आने वाले समय में लगभग 10 हजार आउटलेट ओपन करने जा रही है | यह कम्पनी के साथ बिजनेस करने का सुनहरा अवसर है | कोई भी व्यक्ति अमूल की फ़्रेंचाइज़िंग लेकर अपना अपना कारोबार शुरू कर सकता है |

अमूल फ्रैंचाइज़ी के प्रकार (Amul Branch Types)

मुख्य रूप अमूल की फ्रेंचाइजी 2 तरह की होती है-

प्रेफर्ड आउटलेट

प्रेफर्ड आउटलेट को कियॉस्क या रेलवे पार्लर भी कहते है | इस प्रकार के आउटलेट को खोलने के लिए 25,000 हजार रुपये (Twenty five thousand rupees) की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करनी होगी, जो रिफंडेबल होती है | यदि हम इसके लिए एरिया की बात करे, तो इस प्रकार के पार्लर के लिए 100 से लेकर 200 स्क्वॉयर फुट एरिया की जरूरत होती है |  इसके अलावा वर्किंग कैपिटल (Working capital) और शॉप में फर्नीचर और फ्रीजर आदि कुछ आवश्यक इक्विपमेंट्स आदि के लिए लगभग 2 लाख रुपये की जरुरत होगी | इस तरह से आप अमूल आउटलेट की शुरुआत कर सकते है | पनीर, मक्खन, घी और क्रीम जैसे जैसे प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम आदि पर 20 फीसदी का मार्जिन मिलता है | इसके अलावा सेल्स टारगेट पूरा करनें पर कंपनी की तरफ से स्पेशल इंसेंटिव दिया जाता है |

स्कूपिंग पार्लर

अमूल के दूसरे फ्रेंचाइजी मॉडल स्कूपिंग पार्लर में आपको कुछ ज्यादा निवेश करना होता है | स्कूपिंग पार्लर को अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर भी कहते हैं | इस प्रकार के पार्लर के लिए कम से कम 300 स्क्वायर फीट का एरिया होना चाहिए | स्कूपिंग पार्लर की फेंचाइजी के लिए आपको सिक्योरिटी के रूप में 50 हजार रुपए डिपॉजिट करना पड़ता है। कुल मिलाकर इसमें आपको लगभग 6 लाख रुपए खर्च करने होंगे | जिसमें से लगभग 4 लाख रुपए रेनोवेशन (Renovation) पर और 1.5 लाख रुपए विसी कूलर्स और डीप फ्रीजर आदि इक्विपमेंट पर खर्च होते हैं।

यदि हम आमदनी की बात करें, तो पिज्जा, बर्गर, सैंडविच जैसे बेक्ड आइटम के अलावा रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम , मिल्क शेक, बेक्ड आइटम पर 50 फीसदी का मार्जिन मिलता है | यदि आप सेल्स टार्गेट पूरा करते है, तो कम्पनी की तरफ से आपको अलग से इंसेंटिव भी मिलता है |  कुल मिलाकर यदि कोई भी व्यक्ति अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू करता है, तो उनकी आमदनी पूरी तरह से सेल्स पर निर्भर होती है | इसके अलावा यदि स्पेस स्वयं का है, तो आपको इसका रेंट भी नही देना होगा | अमूल के प्रोडक्ट्स में सबसे कम मार्जिन दूध के पैकेट पर मिलता है |

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें

अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले

अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए आप सोमवार से शनिवार (Monday to Saturday) तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 022-68526666 नंबर पर कॉल कर सकते है | इसके अलावा आप फ्रेंचाइजी लेने से सम्बंधित जानकारी के लिए retail@amul.coop पर मेल भी कर सकते है | स्पेस और अन्य चीजें फाइनल होने के बाद आपको GCMMF Ltd. के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट से सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कम्पनी द्वारा RTGS या NEFT के माध्यम से सिक्योरिटी डिपॉजिट स्वीकार नही किया जाता है |

अमूल द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स

  • अमूल दूध
  • चीज़
  • ब्रेड स्प्रेड
  • आइसक्रीम
  • बेवरेजेज
  • दही
  • पनीर
  • मिल्क पाउडर
  • घी
  • पाउच मिल्क
  • चॉकलेट्स
  • फ्रेश क्रीम

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इसकी वेबसाइट  http://amul.com/m/amul-scooping-parlors पर विजिट कर आगे के प्रोसेस को पूरा करना होगा | इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 02268526666 पर कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं |

अमूल कंपनी फ्रेंचाइजी संपर्क नंबर

प्रधान कार्यालय गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ,

पोस्ट बॉक्स नंबर 10, अमूल डेयरी रोड, आनंद 388 001, गुजरात, भारत

Phone nos (+91) (2692) 258506, 258507, 258508, 258509
Fax no. (+91) (2692) 240208, 240185
Email: Corporate: gcmmf@amul.coop
Exports: export@amul.coop
Customer Care: customercare@amul.coop
Consumer Helpline: 1800-258-3333

अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न

अमूल की फ्रैंचाइज़ी लेने में लागत कितनी लगती है?

अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क के लिए लगभग 2 लाख रुपये का निवेश करना करना होता है । इसमें से 25,000 रुपये सिक्योरिटी के रूप में और 1 लाख रुपये नवीनीकरण पर और 75,000 रुपये उपकरण पर खर्च किए जाते हैं। दूसरी फ्रेंचाइजी- अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर के लिए- 5 लाख रुपये का निवेश करना होता है।

क्या अमूल फ्रेंचाइजी खोलना लाभदायक है?

हाँ, अमूल के मुताबिक कारोबार 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है। अमूल की फ्रेंचाइजी कोई भी व्यक्ति ले सकता है और हर महीने अच्छी कमाई कर सकता है।

अमूल का फुल फॉर्म क्या है?

शुरुआत में इसका नाम कैरा डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियन लिमिटेड था | हालाँकि बाद में इसका नाम बदलकर अमूल – आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड कर दिया गया |कम्पनी की स्थापना वर्ष 1946 में त्रिभुवनदास पटेल के द्वारा की गयी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि  भारत में श्वेत क्रांति में अमूल की नींव का महत्वपूर्ण योगदान था।

अमूल कंपनी का मालिक कौन है?

अमूल के संस्थापक त्रिभुवनदास पटेल हैं।

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले ?