प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 | पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [लिस्ट] व हेल्पलाइन नम्बर

हम सभी के जीवन में एक ऐसा समय आता है, जब हमें सिर्फ आराम करने की जरुरत होती है | दरअसल यह उम्र ऐसी होती है, जब हम किसी कार्य को करने में पूरी तरह से असमर्थ हो जाते है | ऐसे में यदि हमारे पास अपना बुढ़ापे का जीवन व्यतीत करने के लिए पर्याप्त पैसे न हो, तो जीवन बड़ा ही दुखदायी हो जाता है | असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अधिकांशतः इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | जब तक उनके हाथ-पैर चलते है, तब तक सब कुछ सही रहता है और जब वह कार्य करनें में असमर्थ हो जाते है | तो उन्हें बुढ़ापे में इतनी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका अनुमान लगाना काफी कठिन है |

केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ किया है | इस योजना के माध्यम से आपको 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे | तो आईये जानते है, कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 क्या है ? इसके साथ ही इसके लिए पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [लिस्ट] व हेल्पलाइन नम्बर के बारें में |  

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2024)

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) का शुभारम्भ 1 फ़रवरी 2019 को किया गया था | एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक नागरिकों की संख्या 42 करोड़ से अधिक है | ऐसे श्रमिक श्रेणी के नागरिकों को बुढ़ापे में सुखमय जीवन व्यतीत करने में  सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना को देश भर में लागू किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत नागरिकों को 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु तक इसमें योगदान जमा करना होगा। हालाँकि यह योगदान राशि आप अपनी इच्छा और अपनी आय के अनुसार जमा कर सकते है | 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है | इस स्कीम के अंतर्गत आपकी 60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात प्रतिमाह 3000 रुपयेकी सुनिश्चित पेंशन राशि प्राप्त होगी।

यदि किसी करणवश ग्राहक का देहांत हो जाता है, तो योजना के अंतर्गत 50% धनराशि लाभार्थी नागरिक की पत्नी को परिवार पेंशन के रूप में प्रदान किया जायेगा| स्कीम की मेच्योरिटी पर एक व्यक्ति रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। दरअसल पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है। पेंशन धारकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये मिलने से उन्हें अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने काफी मदद मिलेगी| 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के माध्यम से आप प्रतिदिन के हिसाब से 1.80 पैसे की बचत कर प्रतिमाह 55 रुपये से लेकर 2 सौ रुपये तक का अंशदान जमा कर सकते है। आपके द्वारा जमा की धनराशि के आधार पर लाभार्थियों को 36,000 रुपये वार्षिक पेंशन राशि इस योजना के माध्यम से प्राप्त हो पाएगी|

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य (PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana Purpose)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों (Unorganized Sector) में कार्य करने वाले लोगो को सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वह बुढ़ापे में अपना सुखमय जीवन व्यवतीत कर सके। सरकार द्वारा इस स्कीम का संचालन श्रमिक नागरिकों को वृद्धवस्था जीवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है | इस योजना में श्रमिक नागरिकों को 55 रूपए से लेकर 2 सौ रुपये का इंश्योरेंस लेना होगा। आपके द्वारा प्रतिमाह जमा की जानें वाली राशि इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में जमा की जाएगी और आपके 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी | 

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात उन्हें 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस स्कीम के माध्यम से मिलने वाली धनराशि से वह अपने बुढ़ापे में अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है | दरअसल केंद्र सरकार भारत में रहने वाले सभी गरीब मजदूर श्रमिकों को इस स्कीम के माध्यम से आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना चाहती है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पात्रता (PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana Eligibility)

  • ऐसे श्रमिक नागरिक जो असंगठित क्षेत्रों में कार्य तो करते है परन्तु उनकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से अधिक है| वह इस स्कीम के अंतर्गत पात्र नही मानें जायेंगे |
  • इस स्कीम के अंतर्गत आवेदकों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्षकी आयु वालेश्रमिक नागरिकों को पात्र माना जायेगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी,कर्मचारी भविष्य निधि (EPF),नेशनल पेंशन स्किम (NPS) तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्यों को पात्र नही माना जायेगा |
  • इस स्कीम में शामिल होने के लिए आपके पास स्वयं का बैंक खाता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana Documents)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana Online Registration in HIndi)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हरतु आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको  Click here to apply now पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Self enrollment और CSC VLE यह दो आप्शन मिलेंगे | आपको Self enrollment पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे ओटीपी कॉलम में भरनें के पश्चात वेरीफाई पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी को फिल करना होगा|
  • इसके पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अटैच कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

अब आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा, जो भविष्य में आपके कम आएगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana Helpline Number)

टोल फ्री नंबर1800 267 6888
हेल्पलाइननंबर1800 267 6888
ई-मेल पताvyapari@gov.in | sramyogi@nic.in
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/

बैंक सखी योजना क्या है ?