एसबीआई में अमृत कलश योजना क्या है l SBI Amrit Kalash Calculator l निवेश कैसे करे

एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने एफडी निवेशको के लिए एक नई एफडी योजना की शुरुआत की है, जिसमे निवेशक निवेश कर कुछ ही समय में अच्छा लाभ कमा सकते है| इस एफडी योजना का नाम अमृत कलश योजना है| इस योजना के अंतर्गत एसबीआई बैंक सामान्य लोगो और वरिष्ठ नागरिकों को अन्य अवधि वाली एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है| पहले इस एफडी योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 कर दिया गया है| इस 400 दिन वाली अमृत कलश एफडी योजना के अंतर्गत एसबीआई के नियमित ग्राहकों को जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, तथा वरिष्ठ नागरिक 7.6% की दर से ब्याज का लाभ ले पाएँगे|

इसके अलावा अमृत कलश एफडी योजना में जमाकर्ता को समय से पहले निकासी और शेष राशि पर लोन का भी लाभ मिलेगा| अगर आप एसबीआई की इस अमृत कलश योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर, एफडी करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एसबीआई में अमृत कलश योजना क्या है, SBI Amrit Kalash Calculator तथा निवेश कैसे करे के बारे में बता रहे है|

SBI Yono App Se Loan Kaise Le

एसबीआई में अमृत कलश योजना क्या है (SBI Amrit Kalash Scheme)

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई बैंक ने अमृत कलश योजना नाम से नई एफडी योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत निवेशक को 400 दिन के लिए एफडी करना होता है| जिसके बदले में लाभार्थी को 7.1 फीसदी की दर से लाभ मिलता है| अमृत कलश योजना में वरिष्ठ नागरिको के लिए यह ब्याज दर 7.6% है, तथा बैंक के कर्मचारी एवं पेंशनभोगियों के लिए ब्याज दर 1 फीसदी अधिक है| जो निवेशक कम समय में निवेश कर अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते है, वह एसबीआई अमृत कलश योजना में एफडी कर अच्छा लाभ कमा सकते है|

एसबीआई अमृत कलश योजना के मुख्य बिंदु (SBI Amrit Kalash Scheme Key Points)

योजना का नामअमृत कलश योजना
योजना का उद्देश्यकम समय में अधिक ब्याज दर का लाभ प्रदान करना
योजना में निवेश की अवधि400 दिन
लाभार्थीनिवासी-अनिवासी नागरिक
ब्याज दर7.10% (सामान्य नागरिक के लिए) 7.60% (वरिष्ठ नागरिको के लिए)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ती है

एसबीआई अमृत कलश योजना का उद्देश्य (SBI Amrit Kalash Scheme Objective)

देश के सरकारी बैंक एसबीआई द्वारा चलाई जा रही अमृत कलश योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिको को एक ऐसी योजना का लाभ देना जिसमें वह अधिक ब्याज दर के साथ निवेश कर मुनाफा कमा सके| इस तरह से लोगो के पैसो की बचत होने के साथ उनमे निवेश के लिए प्रोत्साहन बढ़ेगा| ग्राहक अमृत कलश योजना में निवेश कर अच्छा मुनाफा ले सकते है| एसबीआई अमृत कलश योजना में निवेशको को बिना किसी जोखिम के लाभ मिलेगा|  

एसबीआई अमृत कलश योजना के लाभ (SBI Amrit Kalash Scheme Benefits)

  • यह एफडी योजना एसबीआई बैंक द्वारा शुरू की गई है|
  • लाभार्थी निवेशको को अच्छी ब्याज दर के साथ रिटर्न मिलेगा|
  • अमृत कलश योजना के माध्यम से सामान्य निवेशक भी 400 दिन में 7.10 फ़ीसदी ब्याज का लाभ ले सकते है|
  • बैंक कर्मचारी और पेंशनभोगियो को एफडी पर 1% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा|  
  • जो निवेशक 1 या 2 वर्ष के लिए एफडी करना चाहते है, उनके लिए यह एफडी काफी फायदेमंद है|
  • अमृत कलश योजना में 1 लाख रूपए निवेश कर वरिष्ठ नागरिक 8,600 रूपए ब्याज प्राप्त कर सकते है|
  • इसके अलावा जो सामान्य एफडी निवेशक है, उन्हें 8,017 रूपए ब्याज का लाभ मिलेगा|
  • अमृत कलश योजना को 15 फ़रवरी 2023 से शुरू किया गया है, जो कि एक बेहतरीन एफडी योजना है|

KreditBee App क्या है

अमृत कलश एफडी योजना के लिए जरूरी पात्रता (Amrit Kalash FD Scheme Required Eligibility)

  • एफडी योजना सिर्फ भारतीय नागरिको के लिए है|
  • न्यूनतम आयु 19 वर्ष
  • कोई भी सामान्य नागरिक, बैंक स्टाफ, पेंशनभोगी और वरिष्ठ नागरिक योजना में आवेदन कर सकता है|  

अमृत कलश एफडी योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Amrit Kalash FD Scheme Required Documents)

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में निवेश कैसे करे (Invest in SBI Amrit Kalash Yojana FD)

एसबीआई अमृत कलश योजना में आप बहुत ही सरल तरीके से निवेश कर सकते है, नीचे आपको अमृत कलश एफडी योजना में निवेश करने के तरीके के बारे में बताया जा रहा है:-  

  • एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए आप SBI बैंक की नजदीकी शाखा में जाए|
  • बैंक शाखा में पहुचकर आप अमृत कलश एफडी अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करे|
  • आवेदन पत्र में अमृत कलश एफडी योजना से संबंधित जानकारी दर्ज करे|  
  • इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे|
  • अब आप आवेदन पत्र को उस कर्मचारी के पास जमा कर दे, जिससे आपने पत्र लिया था|
  • इसके बाद आपको निवेश करने के लिए राशि जमा करनी होगी|
  • इस तरह से आप अमृत कलश एफडी योजना में निवेश कर सकते है|
  • इसके अलावा अमृत कलश एफडी योजना में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन तरीका भी अपना सकते है, ऑनलाइन तरीके से निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप का इस्तेमाल कर सकते है|

RBI Approved Loan Apps List 

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना की ब्याज दर क्या है?

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में एफडी करने पर सामान्य ग्राहकों के लिए 7.10% ब्याज और वरिष्ठ नागरिको के लिए 7.60% ब्याज दर निर्धारित है| इसके अलावा बैंक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 1% अधिक ब्याज मिलेगा|

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में कैसे आवेदन करे?

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा, और फिर आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी दर्ज कर सभी प्रमाणपत्र को संलग्न करने के बाद बैंक में फॉर्म जमा करना होगा|

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना के लिए पात्रता क्या है?

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में कोई भी देश-विदेश का भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है, जिसमे निवेश के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए| इसके अलावा अमृत कलश एफडी के निवेशक बैंक कर्मचारी और पेंशनभोगी व्यक्ति भी हो सकते है|