फास्टैग रिचार्ज कैसे करें | Fastag Recharge Kaise Kare in Hindi [Online]

भारत में वर्ष 2014 से वाहनों के लिए फास्टैग को शुरू कर दिया है| NHAI – ‘National Highways Authority of India’ द्वारा जारी FASTag RFID- ‘Radio Frequency Identification Technology’ तकनीक पर आधारित है, जो आपके समय और पेट्रोल-डीज़ल दोनों की बचत करता है| देश में वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है| फास्टैग लगवाने के बाद आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपके वाहन पर लगे फास्टैग से टोल फीस अपने आप ही कट जाएगी| इसके लिए बस आपको अपने फास्टैग में बैलेंस बनाए रखना होगा, जिसके लिए आपको फास्टैग रिचार्ज करवाना होता है|

बहुत से ऐसे लोग है, जिन्होंने अपने वाहन पर पहली बार नया-नया फास्टैग लगवाया होता है, जिस वजह से उन्हें फास्टैग रिचार्ज करना नहीं आता है, अगर आप भी पहली बार अपना फास्टैग रिचार्ज करवाने जा रहे है, लेकिन आपको फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका नहीं पता है, तो यहाँ पर आपको फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (Fastag Recharge Kaise Kare in Hindi [Online]) के बारे में बता रहे है|

यूपीआई शिकायत कैसे दर्ज करें

Table of Contents

फास्टैग क्या है (FASTag)

फास्टैग RFID ‘Radio Frequency Identification Technology’ तकनीक पर कार्य करने वाला एक स्टीकर है, जिसे वाहन के आगे वाले शीशे पर चिपकाया जाता है| यह स्टीकर वाहन के लिए टोल शुल्क को भरने का काम करता है| जब भी आप फास्टैग लगा हुआ अपना वाहन लेकर टोल प्लाजा से गुजरेंगे, तो इस स्टीकर के माध्यम से आपके वाहन का टोल शुल्क ऑनलाइन ही ले लिया जाएगा| इलेक्ट्रॉनिक तरीके से टोल शुल्क की कटौती होने से डीज़ल, पेट्रोल और समय की बचत होने के साथ ही ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ेगा|

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (Fastag Recharge Kaise Kare)

फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आप विभिन्न प्रकार के बैंक या ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एप का इस्तेमाल कर सकते है| आप SBI, HDFC, ICICI या Axis Bank के पोर्टल पर जाकर आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है| इसके अलावा फ़ोन पे, गूगल पे, Paytm, भीम एप या एयरटेल एप जैसे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एप से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है| यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के बैंको और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका बता रहे है:-

क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजेक्शन्स कैसे करे

Paytm से फास्टैग रिचार्ज करे (Paytm Recharge Fastag)

  • पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए पहले आप पेटीएम एप या पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट https://paytm.com/fastag-recharge पर जाए|
  • इसके बाद आप एप या वेबसाइट पर फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाए|
  • यहाँ पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा|
  • इस पेज में आपको फास्टैग जारी करने वाली बैंक को चुनना होगा, आप अपने फास्टैग से लिंक अकॉउंट को चुने|
  • बैंक चुनने के बाद फास्टैग से लिंक VRN (Vehicle Registration Number) डाले, और प्रोसीड पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप रिचार्ज अमाउंट डाले और Pay Now पर क्लिक करे|
  • इस तरह से आप Paytm से फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे|

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

फोनपे  से फास्टैग रिचार्ज करे (Fastag Recharge with Phonepe)

फोनपे  से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है:-

  • फोनपे से फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले आप फोनपे एप खोले|
  • फोनपे एप में आप Recharge & Pay All Bills के ऑप्शन पर जाए, जिसके लिए See All पर क्लिक करे|
  • See All पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको Fastag Recharge का ऑप्शन मिल जाएगा|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलेगा, जिसमे फास्टैग जारी करने वाली बैंको की लिस्ट आ जाएगी, यहां पर आप उस बैंक को चुने जिस बैंक से आपका फास्टैग जारी हुआ है|
  • बैंक चुनने के बाद आपको वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी होगी|
  • वाहन संख्या डालने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपको फास्टैग रिचार्ज के लिए अमाउंट डालना है, और Pay Now पर क्लिक करना है|
  • Pay Now पर क्लिक कर पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा|
  • इस तरह से आप फोनपे से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|

Whatsapp se Payment Kaise Kare 

गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करे (Fastag Recharge with Google Pay)

आप गूगल पे से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले आप गूगल पे एप्लीकेशन ओपन करे|
  • गूगल पे एप खोलते ही आपको Pay Bill का ऑप्शन मिलेगा|
  • बिल पेमेंट्स पर क्लिक करते ही आपको Fastag Recharge का ऑप्शन मिल जाएगा|
  • Fastag Recharge पर क्लिक करते ही, आपको कई बैंको के नाम दिखाई देंगे|
  • अपने फास्टैग से संबंधित बैंक को चुने और आगे बढ़े, जिसके बाद आपको वाहन संख्या डालनी है|
  • वाहन संख्या डालकर कन्फर्म पर क्लिक करे, और पे बिल पर जाए|
  • अब आप फास्टैग रिचार्ज राशि डाले और पेमेंट कर दे|
  • इस तरह से आप गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे|

Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे

भीम यूपीआई से फास्टैग रिचार्ज (Fastag Recharge by Bhim UPI)

आप भीम एप का इस्तेमाल करके भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में भीम एप को ओपन करना होगा|
  • भीम एप में आपको ट्रांसफर मनी के नीचे दिए गए सेंड के ऑप्शन पर जाना होगा|
  • अब आप अपने फास्टैग की UPI ID डालें|
  • फास्टैग UPI ID डालने के बाद send to self पर क्लिक करे|
  • अब आप फास्टैग रिचार्ज अमाउंट डालें|
  • रिचार्ज अमाउंट डालकर Pay पर क्लिक करे|
  • Pay पर क्लिक करने के बाद अपना ट्रांजैक्शन पिन डालें और रिचार्ज सफल कर दे|
  • इस तरह से आप भीम एप से फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे|

UPI Delete Kaise Kare

एयरटेल एप से फास्टैग रिचार्ज करे (Airtel App Recharge Fastag)

अगर आप एयरटेल एप का इस्तेमाल करते है, तो एयरटेल एप से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है:-

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में myairtel एप को ओपन करे|
  • myairtel एप ओपन करने के बाद आपको recharge & pay bills के सेक्शन में जाना होगा|
  • यहां पर आपको Fastag Recharge का ऑप्शन मिल जाएगा|
  • Fastag Recharge के ऑप्शन पर जाए, और एयरटेल पेमेंट्स बैंक NETC Fastag को चुने|
  • जैसे ही आप Airtel Payments Bank NETC Fastag को चुनेंगे, आपके सामने फास्टैग रिचार्ज डिटेल्स आ जाएगी, यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी है, और Proceed बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आप फास्टैग रिचार्ज अमाउंट डालकर, सबमिट कर दे|
  • रिचार्ज का भुगतान करने के लिए आप UPI, Credit, Debit या E -Wallet का इस्तेमाल कर सकते है|

यूपीआई पिन कैसे चेंज करें

अमेज़न पे से फास्टैग रिचार्ज करे (Amazon Pay Recharge Fastag)

  • अमेज़न पे एप से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको अमेज़न एप में जाना होगा|
  • अगर आपके मोबाइल फ़ोन में अमेज़न एप नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से अमेज़न एप डाउनलोड कर ले|
  • एप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के बाद Amazon Pay के होम पेज में आपको Recharge के सेक्शन में जाना है|
  • यहां पर आप Recharge & Buy Fastag के ऑप्शन पर जाए|
  • आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमे आपको फास्टैग खरीदने और रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा|
  • चूंकि आपको फास्टैग रिचार्ज करना है, इसलिए आप Fastag Recharge पर क्लिक करे|
  • अब आप अपना वाहन नंबर डालें|
  • वाहन नंबर डालने के बाद आपको Fastag Issuing Bank में जाकर बैंक को चुनना है|
  • इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे|
  • अब फास्टैग रिचार्ज अमाउंट डालें और पे नाउ पर क्लिक कर, चयनित राशि का भुगतान करे|

UPI Payment Without Internet (Hindi)

एसबीआई बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (SBI Bank Fastag Recharge)

  • आप एसबीआई बैंक के माध्यम से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|
  • एसबीआई बैंक से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको एसबीआई बैंक की https://fastag.onlinesbi.com/Home वेबसाइट पर जाना होगा|
  • एसबीआई फास्टैग वेबसाइट पर पहुंच कर आपको लॉगिन करना होगा, जिसके लिए आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करे|
  • आपके सामने फास्टैग रिचार्ज वाला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको रिचार्ज अमाउंट डालना है|
  • अमाउंट डालने के बाद पेमेंट करने के लिए डेबिट, क्रेडिट, UPI, वॉलेट में से किसी एक को चुने|
  • पेमेंट होते ही पेमेंट राशि आपके फास्टैग अकॉउंट में जमा हो जाएगी|
  • इस तरह से एसबीआई बैंक द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|

Best UPI Payment App

आईसीआईसीआई बैंक से फास्टैग रिचार्ज करें (ICICI Bank FASTag Recharge)

  • ICICI Bank द्वारा फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको ICICI Bank फास्टैग रिचार्ज की वेबसाइट https://www.freecharge.in/fastag-recharge/icici-bank-fastag पर जाना होगा|
  • आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग रिचार्ज की वेबसाइट पर पहुंच कर आपको लॉगिन करना है|
  • लॉगिन करने के लिए आप Customer Login या Concessionaire Login में से कोई एक ऑप्शन चुने, और प्रोसीड पर क्लिक करे|
  • नए पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला Individual और दूसरा Corporate login का इसमें से एक चुने|
  • इसके बाद नए पेज में आपको मोबाइल नंबर या यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है|
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के लिए आप OTP डालकर लॉगिन कर पाएंगे|
  • अब आप फास्टैग अकॉउंट में लॉगिन करे|
  • इसके बाद फास्टैग रिचार्ज राशि भरकर पेमेंट करे|
  • पेमेंट करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, इंटरनेट बैंकिंग या UPI ID में से किसी एक को चुन सकते है|
  • इस तरह से आप ICICI Bank द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|

UPI Lite क्या है

एचडीएफ़सी बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (HDFC Bank Fastag Recharge)

  • एचडीएफ़सी बैंक से फास्टैग रिचार्ज के लिए आपको एचडीएफ़सी बैंक के फास्टैग पेज https://fastag.hdfcbank.com/CustomerPortal/Login पर जाना होगा|
  • HDFC Bank फास्टैग पेज पर लॉगिन करने के लिए आपको User ID, Wallet ID, Vehicle Registration Number और Mobile Number जैसे कई विकल्प मिलेंगे| 
  • लॉगिन होने के बाद आपको रिचार्ज के ऑप्शन पर जाना है, और वॉलेट नंबर पर क्लिक करना है|
  • वॉलेट आईडी पर जाते ही आपको वाहन की जानकारी दिखाई देगी, और नीचे आपको अमाउंट का बॉक्स मिलेगा|
  • इस अमाउंट बॉक्स में आप रिचार्ज राशि डालें और रिचार्ज नाउ करे|
  • आपकी स्क्रीन पर Pop Up नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपको Yes पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आ जाएगा, तथा पेमेंट करने के लिए आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ UPI ID या नेट बैंकिंग को चुन सकते है, और रिचार्ज कर सकते है|
  • इस तरह से आप HDFC Bank द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर सकते है|

डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है

एक्सिस बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (Axis Bank Fastag Recharge)

  • एक्सिस बैंक द्वारा फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा|
  • यहां पर आप वाहन नंबर या वॉलेट आईडी डालकर आसानी से वाहन को ‘Beneficiary’ के रूप में ऐड कर सकते है|
  • लाभार्थी ऐड कर बैंक का IFSC कोड डाले|
  • लाभार्थी वाहन ऐड हो जाने आप फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे|

केनरा बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (Canara Bank Fastag Recharge)

  • केनरा बैंक के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको केनरा बैंक के फास्टैग वेबपोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा|
  • लॉगिन के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाले|
  • अगर आपका पंजीकरण नहीं हुआ है, तो पहले आप Individual या Corporate के रूप में रजिस्ट्रेशन करे|
  • अकॉउंट में लॉगिन होकर रिचार्ज टैब में जाए और फास्टैग रिचार्ज राशि दर्ज करे|
  • इसके बाद पेमेंट मोड चुनकर राशि का भुगतान कर दे|

Inactive और Dormant Account में क्या अन्तर है

फेडरल बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (Federal Bank Fastag Recharge)

  • फेडरल बैंक से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए उपभोक्ता को फेडरेल फास्टैग पोर्टल https://netcfastag.federalbank.co.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा| 
  • लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर या लॉगिन आईडी लिखनी होगी|
  • कैप्चा कोड दर्ज कर OTP क्रिएट करना होगा|
  • इस OTP के माध्यम से आप फेडरल बैंक फास्टैग अकॉउंट में लॉगिन कर पाएंगे|
  • लॉगिन होने के बाद रिचार्ज के ऑप्शन को चुने और पेमेंट एंड टॉपअप पर क्लिक करे|
  • फेडरल बैंक से आप अधिकतम 1 लाख रूपए तक रिचार्ज कर सकते है|
  • इसके बाद आप ‘Make Payment’ के ऑप्शन में जाकर रिचार्ज राशि का भुगतान करे|

इंडसइंड बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (Indusind Bank Fastag Recharge)

  • इंडसइंड बैंक से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको इंडसइंड बैंक के ग्राहक पोर्टल fastag.indusind.com पर जाना होगा|
  • यहां पर आपको ग्राहक लॉगिन के जरिए अपने अकॉउंट लॉगिन करे|
  • लॉगिन करने के लिए आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड होना चाहिए|
  • लॉगिन करने के बाद पेमेंट सेक्शन में जाकर रिचार्ज अकाउंट पर क्लिक करे|
  • इसके बाद फास्टैग अकाउंट चुने और रिचार्ज राशि भरे|
  • अब आप पेमेंट मोड में ‘Pay Online’ चुने और ‘Continue’ पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपको बैंक चुने और जरूरी जानकारी भरकर रिचार्ज कर ले|

बिजली बिल कैसे चेक करें

कोटक महिंद्रा बैंक से फास्टैग रिचार्ज करे (Kotak Mahindra Bank FASTag Recharge)

  • कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको कोटक बैंक के फास्टैग पोर्टल पर जाना होगा|
  • पोर्टल पर जाकर आप अकॉउंट में लॉगिन कर ले|
  • लॉगिन के बाद फास्टैग रिचार्ज के विकल्प को चुने|
  • अब एड मनी पर क्लिक करे|
  • अब आप रिचार्ज राशि को भरकर सबमिट कर दे|
  • राशि का भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड चुने|
  • इस तरह से आप कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा फासटैग रिचार्ज कर सकते है|

फास्टैग मासिक पास शुल्क (Fastag Montly Pass Fee)

अगर आप चाहे तो फास्टैग का मासिक पास शुल्क भी बनवा सकते है| मासिक पास शुल्क के लिए आपको Security Amount और Threshold Amount देना होता है| Threshold Amount फास्टैग को एक्टिवेट करते समय ग्राहक से लिया जाता है, यहां पर आपको सभी वाहनों के लिए फास्टैग मासिक पास शुल्क की जानकारी दे रहे है:-

वाहन का प्रकार (vehicle type)Security DepositThreshold Amount
जीप, कार, टाटा ऐस, वैन जैसे सभी कमर्शियल वाहन2000
मिनी बस, बस-2 एक्सेल, ट्रक, 2 एक्सेल500500
बस-3 एक्सेल400500
ट्रेलर, ट्रेक्टर, ट्रक-4,5,6 एक्सेल500500
लाइट कमर्शियल वाहन-2 एक्सेल300200
बस-3 एक्सेल400500
ट्रक-3 एक्सेल500500
मिनी बस, बस-2 एक्सेल, ट्रक 2 एक्सेल400500
Heavy construction machinery500500
ट्रक- 7 एक्सेल500500

ONDC क्या है

फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करे (Check Fastag Balance)

आप NHAI वॉलेट द्वारा अपना फास्टैग बैलेंस पता कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस तरह से है:-

  • फास्टैग का बैलेंस पता करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में My Fastag App होना चाहिए|
  • इसके लिए आप My Fastag App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले|
  • एप डाउनलोड करने के बाद आपको एप में लॉगिन करना है|
  • एप में लॉगिन होने के बाद आप फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते है|
  • इसके अलावा आप फास्टैग बैलेंस की जानकारी के लिए 8884333331 पर भी कॉल कर सकते है|

फास्टैग से जुड़ी समस्या (Fastag Problem)

कभी-कभार उपभोक्ताओं को फास्टैग रिचार्ज से जुड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता है| मान लीजिए किसी व्यक्ति ने फास्टैग रिचार्ज कराया, लेकिन रिचार्ज राशि फास्टैग वॉलेट में नहीं दिखाई दे रही है| ऐसे में उस व्यक्ति ने जिस बैंक से रिचार्ज किया है, उस बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके इस समस्या को बताना होगा| इसके अलावा आप रिचार्ज की गई राशि के चार्जबैक के लिए भी अनुरोध कर सकते है| इस तरह की समस्या के निपटारे के लिए NHAI, MoRTH और IHMCL ने हेल्पलाइन नंबर 1033 जारी किया है, जिस पर संपर्क कर रिचार्ज संबंधित समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते है|

ऑफलाइन फास्टैग रिचार्ज कहां से करवाए?

आप अपने नजदीकी RTOs, Plazas, Common Service Centre, Petrol Pump या Transport Hubs से ऑफलाइन फास्टैग रिचार्ज करवा सकते है|

क्या फास्टैग रिचार्ज करवाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क लगता है?

अगर आप किसी बैंक या UPI एप्लीकेशन द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर रहे है, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, इसमें आपसे केवल रिचार्ज राशि ली जाती है|

ई कॉमर्स (E-commerce) क्या है