अगर आपका किसी बैंक में खाता है, और आप अपने खाते में पैसे जमा करने या निकालने के बारे में सोचते है, तो आपके मन में सबसे पहला विचार बैंक में लाइन लगाने के बारे में आता होगा | आज के व्यस्थता भरे जीवन में कोई भी व्यक्ति लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपना समय नहीं व्यर्थ करना चाहता है | लेकिन जरूरत पड़ने पर लोग अपने जरूरी कामो को छोड़कर बैंक की लंबी लाइन में लगते है, क्योकि बैंक खुलने का एक निर्धारित समय होता है, तथा उस समय में ही आप अपने बैंक कार्य को कर सकते है | वर्तमान दौर इंटरनेट का है, तथा ज्यादातर लोग स्मार्टफोन और लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे है | इंटरनेट ने आज के समय में बहुत से कार्यो को आसान कर दिया है |

इसी तरह से अब बैंकिंग सेक्टर भी इंटरनेट से जुड़ चुका है, और इंटरनेट के माध्यम से बैंकिंग के कार्यो को घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्टफोन की सहायता से निपटा सकते है | आप अपने बैंक खाते से पैसो को इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से ट्रांसफर कर सकते है | लेकिन इसके लिए आपको बैंक की इंटरनेट सर्विस से जुड़ना होता है | जिसके लिए आप बैंक की ब्रांच में आवेदन कर सकते है, और फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर कर सकते है | अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करे तथा इंटरनेट बैंकिंग शुरू कैसे करे के बारे में जानकारी दे रहे है |
इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करे (Internet Banking Transfer Money)
इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपके बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए | इंटरनेट बैंकिंग सुविधा होने पर ही आप पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे | नीचे आपको SBI में इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से पैसे ट्रांसफर करने के कुछ चरण बताए जा रहे है |
- सबसे पहले आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर User Id और Password दर्ज कर लॉगिन कर ले |
- इसके बाद आप Payments/Transfers के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अब आप Beneficiary पर क्लिक कर Beneficiary को चुने |
- इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के प्रकार IMPS, RTGS या NEFT में से किसी एक को चुने |
- Beneficiary को एड करने के लिए add new Inter-Bank-Beneficiary पर जाए, और आप जिसको Fund Transfer करना चाहते है, उसके बैंक खाते की जानकारी दर्ज करे |
- अब आप प्रोफाइल पासवर्ड डालें |
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी, अन्यथा पैसे किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे |
- आप जिसे पैसे ट्रांसफर कर रहे है, उसका अकॉउंट नाम, अकॉउंट नंबर और दोबारा अकॉउंट नंबर को दर्ज करे |
- इसके बाद अमाउंट को भरे, और IFSC Code डालें |
- अब I accept the Terms and Conditions के बॉक्स पर टिक कर आगे बढ़े |
- इसके बाद Approve Through OTP पर जाए, आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से फण्ड ट्रांसफर को वेरीफाई करने के लिए 8 अंक वाला OTP आएगा |
- इस OTP को दर्ज कर आप Confirm पर क्लिक कर दे |
- इस तरह से आप लगभग सभी तरह की बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग का सहारा लेकर पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज (Internet Banking Money Transferring Charges)
आप यह तो जान चुके है, कि इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते है, लेकिन आपके मन में यह सवाल भी जरूर होगा, कि इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है | यहाँ पर आपको बता दे, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 1 लाख रूपए से अधिक राशि को ट्रांसफर करते है, तो आपको 25 रूपए तक शुल्क देना पड़ सकता है | यह शुल्क ट्रांसफर के प्रकार और बैंक के आधार पर अलग-अलग हो सकता है | इसमें फंड प्राप्तकर्ता को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है, लेकिन फंड भेजने वाले के खाते से पैसे Deduct हो जाते है | रिटेल इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने पर जो चार्ज लगते है, वह इस तरह से है, RTGS द्वारा 2 से 5 लाख रूपए की राशि ट्रांसफर करने पर 0.5 रूपए का चार्ज लगता है, तथा NEFT द्वारा 5 लाख से 10 लाख रूपए तक ट्रांसफर करने पर 10 रूपए चार्ज कटता है, इसके अलावा IMPS करने पर अमाउंट के अनुसार चार्ज कटता है |
नीचे की तालिका में आपको इंटरनेट बैंकिंग द्वारा फंड ट्रांसफर करने पर लगने वाले कुछ चार्जेज के बारे में बता रहे है:-
ट्रांजेक्शन राशि | NEFT | RTGS | IMPS |
10 हज़ार रूपए की राशि पर | 2.50 रूपए + सेवा कर | लागू नहीं | 2.50 रूपए + सेवा कर |
10 हज़ार रूपए से 1 लाख रूपए की राशि तक | 5 रूपए + सेवा कर | लागू नहीं | 5 रूपए + सेवा कर |
1 लाख से 2 लाख रूपए की राशि तक | 15 रूपए + सेवा कर | लागू नहीं | 15 रूपए + सेवा कर |
2 लाख रूपए से अधिक और 5 लाख रूपए की राशि तक | 25 रूपए + सेवा कर | 25 रूपए + सेवा कर | लागू नहीं |
5 लाख रूपए से अधिक और 10 लाख रूपए की राशि तक | 50 रूपए + सेवा कर | 50 रूपए + सेवा कर | लागू नहीं |
इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करे (Internet Banking Start)
- अगर आप इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, तो उसके लिए पहले आपको बैंक की इंटरनेट सेवा से जुड़ना होगा |
- इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करना होगा |
- बैंक कर्मचारी आपके खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग चालू करेगा, और आपको यूजरनेम और पासवर्ड देगा |
- इस यूजरनेम और पासवर्ड को प्राप्त कर आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने Username और Password से लॉगिन करने के बाद मोबाइल OTP के माध्यम से अपने बैंक अकॉउंट को अपडेट कर सकते है |
- इस तरह से आप अपने बैंक खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है, और फंड ट्रांसफर के अलावा और भी कई तरह के कार्यो को घर बैठे ही पूर्ण कर सकते है |