Two Wheeler Insurance Kaise Check Kare | बाइक स्कूटी स्कूटर का बीमा कैसे देखे

आज के समय में बहुत से कार्यो को डिजिटल रूप से ऑनलाइन ही कर लिया जाता है, तथा सरकार भी ज्यादा से ज्यादा चीजों को डिजिटल रूप प्रदान कर रही है, ताकि सरकारी कार्यो को करने के लिए भी लोगो को दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े | इसी में से एक बाइक इश्योरेंस भी है, अगर आपके पास बाइक है, और आप अपनी बाइक का बीमा चेक करना चाहते है, तो यह कार्य अब आप ऑनलाइन ही कर सकते है | अक्सर ही काम काज के चलते है, हम अपनी बाइक के बीमे पर ध्यान नहीं दे पाते और हमारी बाइक का बीमा समाप्त हो चुका होता है, जो कि किसी भी बाइक मालिक के लिए एक बड़ी समस्या है, क्योकि अगर आपकी बाइक का बीमा नहीं हुआ है, या बीमा समाप्त हो चुका है, तो किसी तरह की अनहोनी होने पर आपको कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है |

भारत में किसी भी वाहन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत थर्ड पार्टी बीमा होना अनिवार्य है, इसलिए आप अपनी बाइक का बीमा अवश्य करवाए, और अगर आप अपनी बाइक का बीमा चेक करना चाहते है, तो इस लेख में आपको Two Wheeler Insurance Kaise Check Kare तथा बाइक स्कूटी स्कूटर का बीमा कैसे देखे के बारे में बता रहे है |

बाइक / टू व्हीलर लोन कैसे मिलता है ?

इंश्योरेंश कितने प्रकार का होता है (Insurance Types)

अगर आप यह जानना चाहते है, कि इंश्योरेंश कितने प्रकार का होता है, या कैसे काम करता है | एक बाइक मालिक को उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कभी भी नहीं बताया जाता है, लेकिन अगर आप अपनी बाइक इंश्योरेंश के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आप जान ले कि इंश्योरेंश तीन प्रकार के होते है |

  • फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंश |
  • सेकेंड पार्टी इंश्योरेंश |
  • थर्ड पार्टी इंश्योरेंश |

बाइक पर मुख्यत: इन 3 तरह के इंश्योरेंश ही लागु होते है, यदि आपके पास इस में से कोई भी इंश्योरेंश है, तो आप बिना किसी रोक-टोक के सड़क पर बाइक चला सकते है, किन्तु प्रत्येक वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य माना गया है |

बाइक स्कूटी स्कूटर का बीमा कैसे देखे (Bike Scooty Scooter Insurance Chek)

भारत में किसी भी तरह की गाड़ी को चलाने के लिए बीमा होना जरूरी है, अगर आपके पास आपके वाहन का बीमा नहीं है, तो आपको जुर्माना देने के साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है | इसलिए अगर आपके पास कोई पुरानी बाइक है, या आप किसी दूसरे व्यक्ति से बाइक खरीद रहे है, तो आप बाइक का इंश्योरेंश जरूर देख ले, और अगर आप बिना इंश्योरेंश के बाइक ले रहे है, तो उसका बीमा जरूर करवा ले |

यदि आपने कोई नई बाइक खरीदी है, और उसके इंश्योरेंश को चेक करना चाहते है, तो यह काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है, लेकिन नई बाइक भी 3 से 4 माह पुरानी होनी चाहिए, तभी आप उसका बीमा देख पाएंगे| हालाँकि नई बाइक लेते समय बाइक कंपनी 5 वर्ष का इंश्योरेंश रजिस्ट्रेशन करवा कर देती है, इसलिए नई बाइक लेने पर इंश्योरेंश आपको साथ में ही मिलता है, लेकिन फिर भी आप अपने इंश्योरेंश की अंतिम तिथि को देखना चाहते है, तो यहाँ पर आपको जो तरीका बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपना इंश्योरेंश ऑनलाइन चेक कर सकते है |

बाइक (मोटरसाइकिल) का इंश्योरेंस कैसे क्लेम करे 

बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करे (Two Wheeler Insurance Kaise Check Kare)

इंटरनेट पर आपको कई तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जाएंगे, जिसके द्वारा आप अपनी बाइक का इंश्योरेंस चेक कर सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको बाइक इंश्योरेंस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट बताई जा रही है, जहा पर आप मात्र अपनी बाइक का नंबर डालकर ही इंश्योरेंस पता कर सकते है |

  • बाइक लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल में जाकर vahan.nic.in वेबसाइट को सर्च करे |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Vehicle Details का लिंक मिलेगा, इस पर जाए |
  • इसके बाद आप क्रिएट अकॉउंट पर क्लिक करे |
  • क्रिएट अकॉउंट में आपको अपना मोबाइल नंबर और E-mail ID डालना है, फिर Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • आपके डालें गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर OTP भेजा जाएगा, इसे यहाँ डालकर एंटर करे और वेरीफाई पर क्लिक करे |
  • अब नए पेज में अपना नाम और पासवर्ड डालें, आप कोई भी पासवर्ड डालें और फिर न्यू पासवर्ड डालकर सेव पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Back to Vehicle search के ऑप्शन पर जाए |
  • यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालें और Next करे |
  • अब Password डालकर Contains पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दो बॉक्स आ जाएंगे, जिसके पहले बॉक्स में आप अपनी बाइक का नंबर और दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड डालें फिर वाहन सर्च पर क्लिक करे |
  • वाहन सर्च पर जाते ही आपको बाइक का इंश्योरेंस और अन्य सारी जानकारी जैसे :- बाइक का नंबर, बाइक मॉडल व् कंपनी, Fuel Type, बाइक मालिक का नाम, पंजीकरण तिथि, फिटनेस रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि और रोड टैक्स की लास्ट डेट भी देखने को मिल जाएगी |
  • इस तरह से आप अपनी बाइक का इंश्योरेंस चेक कर सकते है |
  • इसके अलावा आप वाहन एप को डाउनलोड करके भी अपनी बाइक का बीमा पता कर सकते है |

FAQ :

क्या बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन देख सकते है ?

हां, आप बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन देख सकते है, इसके लिए बस आपको parivaha.gov.in या vahan.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होता है |

क्या आरसी नंबर से बाइक इंश्योरेंस चेक कर सकते है ?

हां, RC Number से भी बाइक इंश्योरेंस चेक करने सकते है, अगर आप आरसी नंबर के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस देखना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से mParivahan app डाउनलोड करना पड़ेगा, इसी एप से आप आरसी नंबर द्वारा बाइक इंश्योरेंस देख सकते है |

Car Insurance Kaise Check Kare