ONDC क्या है | ONDC App Login, Download व ओएनडीसी का फुल फॉर्म

आज के समय में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार जाने के बजाए, ऑनलाइन आर्डर करना पसंद करते है| ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए विभिन्न प्रकार की शॉपिंग साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मीशो और मिंत्रा मौजूद है| यह ई-कॉमर्स साइट्स लोगो को उनके प्रोडक्ट के होम डिलीवरी की आवश्यकता को पूरी करती है| वर्तमान में ई-कामर्स मार्केट पर अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनियां मिलकर राज कर रही है| मार्केट रिटेलर्स भी इन ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ रहती है|

इन कंपनियों को चुनौती देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है, जिसे ONDC कहते है| ONDC भी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह कार्य करेगा, लेकिन इसके काम करने का तरीका थोड़ा अलग होगा| अगर आप ONDC के बारे में वृहद जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको ONDC क्या है तथा ONDC App Login, Download व ओएनडीसी का फुल फॉर्म बता रहे है|

इनकम टैक्स कैसे बचाएं

ओएनडीसी का फुल फॉर्म (ONDC Full Form)

ओएनडीसी का पूरा नाम “ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स” जिसका हिंदी अनुवाद ‘डिजिटल कॉमर्स के लिए खुला नेटवर्क’ है, तथा अंग्रेजी भाषा में इसे ONDC ‘Open Network for Digital Commerce’ कहते है|

ONDC क्या है (ONDC)

ओएनडीसी भारत सरकार द्वारा जारी एक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्रोजेक्ट है| सरकार ने इस प्रोडक्ट की पहल सभी प्रकार की वस्तुओ व सेवाओं को खुले नेटवर्क में लाने के लिए की है| ओएनडीसी लोगो के लिए डिजिटल वाणिज्य बनाएगा, और ई-कॉमर्स केंद्रित मॉडल प्लेटफॉर्म को खुले नेटवर्क मॉडल की ओर ले जाएगा|

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार ओएनडीसी पर सभी सेवाएं और वस्तुओ का स्टॉक उपलब्ध होगा| ONDC सभी क्रेता और विक्रेताओं को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करेगा, फिर चाहे वह किसी भी प्लेटफॉर्म या एप्लीकेशन पर मोजूद हो|

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे

ओएनडीसी का उद्देश्य (ONDC Purpose)

ओएनडीसी का उद्देश्य ई-कॉमर्स मार्केट में मोनोपोली को समाप्त करना है| भारत में दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने ऑनलाइन शॉपिंग का 80% से भी अधिक हिस्सा कवर किया हुआ है| यही वजह है, कि छोटे-मोटे विक्रेता व छोटे कस्बें के किराना दुकानदार मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती हिस्सेदारी से चिंतित है| इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ONDC ने एक ऐसे खुले नेटवर्क को स्थापित किया है, जिसमे कोई एक प्लेटफॉर्म अपना दबदबा न बना पाए| दुकानदार किसी भी प्लेटफॉर्म से अपनी सेवाओं और वस्तुओ को बेचने में सक्षम हो साथ ही ग्राहक भी किसी भी प्लेटफॉर्म से वस्तु व सेवाओं को खरीद सके| इसमें अगर ग्राहक और दुकानदार का प्लेटफॉर्म एप अलग-अलग है, फिर भी वह एक दूसरे से जुड़ सकेंगे|

ओएनडीसी के काम करने का तरीका (How ONDC Works)

  • ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में जिस तरह से UPI काम करता है, उसी तरह से ONDC ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कार्य करेगा|
  • मौजूदा समय में विक्रेता और ग्राहक को सेवा लेने और बेचने के लिए किसी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े रहना होता है| ओएनडीसी इस तरह के मॉडल को बदल सकता है| यह एक ओपन नेटवर्क होगा, जो क्रेता और विक्रेता को अलग-अलग प्लेटफॉर्म व वेबसाइट पर होने के बावजूद एक दूसरे से जोड़ेगा|
  • जिस तरह से UPI से हम किसी भी अकॉउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते है, चाहे फंड भेजने या प्राप्त करने वाले का UPI App अलग-अलग ही क्या न हो| उसी तरह से ONDC भी हमें सभी तरह के प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा|
  • ओएनडीसी पर कोई भी विक्रेता व ग्राहक अपनी पसंद के किसी भी एप पर अपनी वस्तु या सेवा को सूचीबद्ध कर सकेगा, जिसके बाद ONDC ग्राहक से मिलने वाले आर्डर का प्रबंधन कर ऑर्डर को पूरा कर सकेगा|
  • इस तरह से ग्राहक अपने पसंद के किसी भी ओएनडीसी को सपोर्ट करने वाले एप का इस्तेमाल कर अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी वस्तु व सेवा को विक्रेता से खरीद सकेगा|
  • ओएनडीसी का लाभ लेने के लिए ग्राहक व विक्रेता को एक ही प्लेटफॉर्म पर होने की आवश्यकता नहीं होगी| दोनों अलग-अलग प्लेटफार्म पर रहकर भी सेवा का क्रय विक्रय कर सकेंगे|

Flipkart Seller कैसे बने

ओएनडीसी के फायदे (ONDC Advantages)

ओएनडीसी के फायदे क्रेता और विक्रेता के लिए अलग-अलग है, दोनों ही फायदों को बताया गया है| 

ओएनडीसी के फायदे विक्रेता के लिए (ONDC Benefits for Seller)

  • ONDC के माध्यम से विक्रेता तक अधिक ग्राहक पहुंच सकेंगे|
  • व्यापार में लागत कम लगेगी|
  • व्यापार डिजिटल प्रबंधन के लिए कई विकल्प मिलेंगे|
  • आर्डर की पूर्ती करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे|

ओएनडीसी के फायदे ग्राहक के लिए (ONDC Benefits for Customer)

  • ग्राहक वस्तु व सेवा का लाभ लेने के लिए अधिक विक्रेताओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे|
  • लोकल विक्रेता होने की वजह से वस्तु को कम समय में डिलीवर कर दिया जाएगा|
  • ग्राहक अपने पसंद के किसी एक एप का इस्तेमाल कर सभी विक्रेताओं की सेवाओं और वस्तुओ तक पहुंच सकेगा|

ओएनडीसी से सामान कैसे ख़रीदे व बेचे (ONDC Buy and Sell Goods)

ओएनडीसी पर समान बेचने व खरीदने वाले यह सोच रहे होंगे, कि ONDC पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे, तो यहाँ पर आपको बता दे, कि ONDC कोई एप या प्लेटफॉर्म नहीं है| यह एक ओपन नेटवर्क है, जो UPI पेमेंट एप की तरह कार्य करता है, जिस तरह से UPI के जरिये फ़ोन पे, गूगल पे, भीम पे या पेटीएम जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किए बिना डायरेक्ट UPI से पेमेंट नहीं कर सकते है| उसी तरह से आप डायरेक्ट ONDC पर व्यापार या रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है| ONDC पर मौजूद वस्तुओ व सेवाओं को देखने व प्राप्त करने के लिए आपको किसी अनुकूल प्लेटफॉर्म या एप की आवश्यकता होगी|

ONDC (Open Network for Digital Commerce) के शुरू होने से बाजार में आपको धीरे-धीरे बहुत सी कंपनियों की ओर से अलग-अलग एप्लीकेशन मिल जाएगी, जिनसे आप ONDC का लाभ ले पाएंगे| जिस तरह से UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमें अपने पसंद के फ़ोन पे, गूगल पे या अन्य किसी एप को चुनना होता है, उसी तरह से ONDC के माध्यम से हमारे पास कई ई-कॉमर्स कंपनियों के विकल्प होंगे| ONDC को एक्सेस करने के लिए हमें किसी एक एप को डाउनलोड कर उपयोग करना होगा|

Patanjali Franchise Kaise Le

ओएनडीसी ऐप लॉगिन (ONDC App Login)

ओएनडीसी एप का इस्तेमाल करने के लिए बहुत सी कंपनियां अपना एप बना रही है| ONDC की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इसे 25 से अधिक शहरो में शुरू कर चुकी है, तथा बहुत ही जल्द इसे सार्वजनिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा| कई कंपनियां ONDC की एप बना चुकी है| जिसमे से कुछ सेलर एप है, तो कुछ बायर एप है| ONDC को पूरे भारत में लांच होने में अभी समय लगेगा, लेकिन फ़ोन पे और पेटीएम जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को ONDC से संबद्ध विक्रेता से खरीद की सुविधा प्रदान करने लगी है|

ओएनडीसी एप डाउनलोड (ONDC App Download)

अगर आप ओएनडीसी एप को डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए आप ONDC की आधिकारिक वेबसाइट ondc.org पर जाकर एप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है|

इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने पसंद के अनुसार ONDC एप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करने में सक्षम होंगे|

Haldiram Franchise Kaise Le