Bank of India सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 | BOI Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules in Hindi

बैंक ऑफ़ इंडिया भारत की एक व्यावसायिक वित्तीय संस्था है, जो अपने ग्राहकों को कई तरह के बचत खाता और चालू खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है| बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को बचत खाते की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करता है, जिसमे से ग्राहक के जनधन बचत खाता खुलवाने पर उसे अपने अकॉउंट में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होता है, लेकिन अन्य किसी भी तरह के बचत खाते को खुलवाने पर ग्राहक को अपने अकॉउंट में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है|

मिनिमम बैलेंस न होने पर बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक अपने ग्राहक से पेनाल्टी लेता है, इसलिए अगर आपका भी खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है, और आप मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी से बचना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Bank of India सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 तथा Bank of India Minimum Balance Penalty Charges Rules के बारे में बता रहे है|

Bank of India (BOI) से लोन कैसे प्राप्त करे

Bank of India सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (BOI Savings Account Minimum Balance)

बैंक ऑफ़ इंडिया बचत खाता खुलवाने वाले ग्राहकों पर औसत मिनिमम बैलेंस का नियम लागू करता है, जिसके अनुसार यदि कोई ग्राहक अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखता है, तो उसे बैंक ऑफ़ इंडिया मिनिमम बैलेंस नियम के अनुसार पेनाल्टी देना होगा| यह मिनिमम बैलेंस बैंक ऑफ़ इंडिया की मेट्रो और अर्द्ध शहरी शाखाओ के आधार पर अलग-अलग है|

बैंक ऑफ़ इंडिया की मेट्रो शाखा में ग्राहक का बचत खाता होने पर उन्हें अपने खाते में 7500 रूपए मंथली एवरेज बैलेंस रखना होगा| शहरी क्षेत्रों के लिए यह राशि 5 हज़ार रूपए और अर्द्ध-ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मंथली एवरेज बैलेंस 2 हज़ार रूपए है|

भारत के सरकारी बैंकों की सूची

बैंक ऑफ़ इंडिया बचत खाता मिनिमम बैलेंस (BOI Savings Account Minimum Balance)

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों के किस बचत खाते में कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए, तथा क्षेत्र के हिसाब से तिमाही औसत मिनिमम राशि के आधार पर सेविंग अकाउंट्स में न्यूनतम बैलेंस इस प्रकार है:-

  • स्टार सुरक्षा एसबी प्लस बचत खाते में मिनिमम बैलेंस 500 रूपए होना चाहिए|
  • बचत बैंक साधारण खाते में (चेक बुक के साथ) मिनिमम बैलेंस 500 रूपए होना चाहिए|
  • बचत बैंक साधारण खाते में (बिना चेक बुक के) मिनिमम बैलेंस 100 रूपए होना चाहिए|
  • स्टार महिला बचत खाते में मिनिमम बैलेंस 5000 रूपए होना चाहिए|
  • स्टार वरिष्ठ नागरिक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस 10,000 रूपए होना चाहिए|
  • स्टार युवा बचत खाता ग्रामीण / अर्द्ध-शहरी क्षेत्र की शाखा के लिए मिनिमम बैलेंस 2,500 रूपए है|
  • स्टार युवा बचत खाते में मेट्रो/शहरी शाखा के लिए मिनिमम बैलेंस 5000 रूपए होना चाहिए|

भारत में कितने पेमेंट बैंक है

बैंक ऑफ इंडिया न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी शुल्क (Bank of India Minimum Balance Penalty Charges)

बैंक ऑफ इंडिया न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी शुल्क के अनुसार जो ग्राहक अपने बचत खाते में बैंक द्वारा निर्धारित मिनिमम बैलेंस नहीं रखेगा, तो बैंक उसके खाते से पेनाल्टी शुल्क की कटौती करेगा| मेट्रो और शहरी क्षेत्र में स्थित शाखा के ग्राहक के खाते में मिनिमम बैलेंस 7500 रूपए या उससे कम होने पर प्रति माह 10 रूपए + GST चार्ज किया जाएगा| यदि बैलेंस निर्धारित सीमा से 50-75% फीसदी कम है, तो 12 रूपए + जीएसटी चार्ज लगेगा| वही अगर मिनिमम बैलेंस 7500 रूपए का 75 फीसदी से भी कम है, तो चार्ज राशि 15 रुपया + जीएसटी होगा|

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले