HDFC Zero Balance Account | एचडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले – डॉक्यूमेंट व प्रक्रिया

यदि आप सबसे अच्छी सुविधाओं वाला बैंक अकॉउंट चाहते है, तो आप HDFC बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है | किन्तु एचडीएफ़सी बैंक में खाता खुलवाने के लिए अधिक न्यूनतम राशि की जरूरत होती है, जिस वजह से अधिकतर लोग खाता खुलवाने के लिए दूसरी बैंको का चुनाव कर लेते है | लेकिन अब HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करने लगी है |

जिससे आप ऑनलाइन ही HDFC बैंक में अकॉउंट खुलवा सकते है, तथा वीडियो KYC के द्वारा अपनी KYC भी कंपलीट कर सकते है | इस लेख में आपको एचडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले (HDFC Zero Balance Account) तथा डॉक्यूमेंट व प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

Bank of Baroda Bank Zero Balance Account

एचडीएफ़सी बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट की विशेषताएँ (HDFC Bank Zero Balance Account Features)

  • इसमें ग्राहक को मुफ्त पासबुक का लाभ मिलेगा |
  • निशुल्क Rupay का डेबिट कार्ड मिलेगा |
  • 25 पेज वाली एक चेक बुक मिलेगी |
  • Cash withdrawal Branch, NEFT, RTGS, IMPS, ATM द्वारा प्रतिमाह 4 बार पैसो की निकासी मुफ्त में की जा सकती है, तथा 5वी बार निकासी करने पर बचत खाते के अनुसार शुल्क लागु होगा |
  • ई-मेल पर मुफ्त में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |
  • इसमें आपको Net Banking, Mobile Banking और Phone Banking के साथ Easy Banking की सुविधा मिलती है, जिसके जरिये आप खाते में बची शेष राशि की जांच करने के अलावा उपयोगिता बिलो के भुगतान करने तथा एसएमएस के जरिये चेक के भुगतान को रोकने का भी कार्य कर सकते है |

एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के लिए दस्तावेज (HDFC Bank Opening Zero Balance Account Documents)

एचडीएफ़सी जीरो बैलेंस अकॉउंट फीस व शुल्क (HDFC Zero Balance Account Fees & Charges)

  • इसमें आपको खाता जारी रखने के लिए किसी तरह की मिनिमम राशि की जरूरत नहीं होती है |
  • प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आपको 25 पेज की मुफ्त में चेकबुक मिलेगी, इसके अलावा आपको 75 रूपए प्रति चेकबुक के हिसाब से शुल्क देना होता है |
  • Net Banking के माध्यम से आप अंतिम 5 वर्षो का स्टेटमेंट बिना किसी शुल्क के निकाल सकते है, तथा रेजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर eStatement के लिए भी किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है, किन्तु फिजिकल प्रतिलिपि के लिए 100 रूपए प्रति कॉपी के हिसाब से शुल्क लगता है |
  • मुफ्त पासबुक किन्तु डुबलीकेट पासबुक के लिए 100 रूपए का चार्ज लगता है |
  • मुफ्त डेबिट कार्ड किन्तु Replacement के लिए 200 रूपए का शुल्क + Tax लगता है |
  • इसके अलावा अन्य सभी शुल्क बाकी सभी खाते की तरह ही होते है, तथा अधिक जानकारी के लिए HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने का तरीका (HDFC Bank Open Zero Balance Account)

  • HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप https://apply.hdfcbank.com/vivid/s_account_newuiux#SA_Landing लिंक पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको एक पेज मिलेगा, जिसमे आपको OPEN YOUR ACCOUNT NOW के लिंक पर क्लिक करना है |
  • आप एक पेज में आ जायेंगे, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर आगे बढ़ना होता है |
  • आपके नंबर पर एक OTP आ जायेगा, जिसे डालने के बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको KYC के लिए एक डॉक्यूमेंट का चुनाव करना होता है, जिसमे आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड में से किसी एक को चुन सकते है, अगर आप आधार कार्ड को चुनते है, तो ऑनलाइन ही आपके सारे काम सफल हो जायेंगे, तथा अन्य किसी डॉक्यूमेंट में आपको बैंक जाना पड़ेगा | इसलिए आधार को चुनने के बाद नियम व् शर्तो को एक्सेप्ट करने के बाद अपना आधार नंबर डाले |
  • इसके बाद आधार कार्ड को OTP के माध्यम से वेरिफाई करना होता है |
  • इसके बाद आपको अकॉउंट का प्रकार चुनना है, जिसमे आप सेविंग अकॉउंट को चुने |
  • इसमें आप Basic Savings Bank Deposit Account को चुने, क्योकि यही जीरो बैलेंस अकॉउंट होता है, और बाकी सभी अकॉउंट में आपको न्यूनतम राशि बनाए रखनी होती है |
  • इसके बाद आप जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते है, उसका चुनाव करे | ब्रांच चुनते समय एक बात का ध्यान रखता है, कि आपके आधार में जो एड्रेस है, वही ब्रांच आप चुन सकते है | इसमें राज्य और जिला पहले से ही होता है, आपको बस लोकल ब्रांच को सेलेक्ट करना होता है |

PNB Zero Balance Account

  • इसके बाद नए पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको आपको अपनी सभी डिटेल्स भरनी है, और अपना फोटो अपलोड करना है | इसके साथ पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड को स्कैन कर अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको अपना पूरा पता जैसे स्थाई पता और डाक एड्रेस दोनों ही डालने होते है | यदि दोनों सामान है, तो दोनों पर टिक करे, अन्यथा मैलिंग एड्रेस को अलग से भरे |
  • आप मैलिंग एड्रेस में जिस पते को डालते है, बैंक आपसे उसी पते पर संपर्क करता है, तथा चेकबुक और डेबिट कार्ड भी इसी पते पर भेजा जाता है |
  • इसके बाद आप जो व्यवसाय करते है, उसकी जानकारी भरे |
  • यदि आप अपने आधार कार्ड को आईडी प्रूफ और एड्रेस दोनों के लिए देना चाहते है, तो ID and Address Proof पर टिक करे, अन्यथा Only ID Proof  पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको नॉमिनी की डिटेल भरकर नॉमिनेशन करना होता है | इसमें आप अपने पति, पत्नी, माता, पिता, बहन और भाई में से जिसे भी नॉमिनी बनाना चाहते है, उसकी डिटेल्स भरे, यदि किसी कारणवश अपनी मृत्यु हो जाती है, तो आपका बैंक अकॉउंट इसी नॉमिनी द्वारा हैंडल किया जा सकेगा |
  • इसके बाद आपका जन्म देश के किस राज्य के किस जिले में हुआ है, उसे भरे, तथा Tax Address Status में दोनों ही ऑप्शन पर टिक करे | यदि आप अपने फॉर्म को चेक करना चाहते है, तो आप Preview पर क्लिक करे |
  • फॉर्म को चेक करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे, आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा, तथा आपका खाता संख्या भी जेनेरेट हो जायेगा |
  • इसके साथ ही आपको IFSC कोड और यूजर आईडी के साथ पासवर्ड भी मिलेगा, जिससे आप इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं का भी लाभ ले सकते है |
  • इस तरह से आपका HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुल जाता है, तथा डाक के जरिये आपके पते पर चेकबुक और डेबिट कार्ड आ जायेगा, जिसमे 15 दिन का समय लग सकता है | किन्तु पासबुक लेने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा |

SBI Zero Balance Account