Meesho Seller कैसे बने – अपना सामान मीशो ऐप पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

यदि आपने ऑनलाइन बिज़नेस करने का मन बना लिया है, तो आप जरूर अपने सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए कोई बेहतरीन साधन ढूंढ रहे होंगे | वर्तमान समय में मीशो ऐप को ऑनलाइन व्यवसाय करने के लिए बहुत बढ़िया माना जा रहा है | अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर हमारे सामान की बिक्री ठीक तरह से नहीं हो पाती है | क्योकि हमे ठीक तरह से सामान बेचने का तरीका नहीं पता होता है | किन्तु मीशो ऐप अभी कुछ वर्ष पहले शुरू हुआ है | ऐसे में यदि आप अपने सामान को मीशो ऐप पर सेल करते है, तो इस बात कि ज्यादा संभावनाए है, कि आप कम समय में तरक्की कर पाएंगे |

जहा बड़े E-Commerce प्लेटफार्म पर सप्लायर या सेलर को 5-20% तक कमीशन देना होता है, तो वही मीशो ऐप पहले सिर्फ 1.1% से 1.8% कमीशन लेता था, किन्तु अब वह किसी भी तरह का कमीशन नहीं ले रहा है | आप 0% कमीशन पर अपने किसी भी प्रोडक्ट को मीशो पोर्टल पर सेल कर अच्छा लाभ कमा सकते है | मीशो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अलावा एक Reselling Platform भी है |

जिस पर बहुत से Reseller अपने सामान को बेचने में लगे रहते है, और यही वजह है, कि आज मीशो के पास 7 करोड़ से भी अधिक ग्राहक है, तो यदि आप Meesho App पर Supplier या Seller बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Meesho Seller कैसे बने – अपना सामान मीशो ऐप पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है |

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ?

Meesho Seller कैसे बने (Meesho Seller)

मीशो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर मौजूद एक Reselling पोर्टल है | आज के समय में पूरे भारत में मीशो के 7 करोड़ से अधिक ग्राहक है, जिस पर विक्रेता अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे भी कमा रहे है | यह एक ऑफिशियल ऐप है, जिस पर ग्राहक अपने पसंद की चीजों को खरीदता है, और विक्रेता (Seller) अपने प्रोडक्ट को सेल करता है | अन्य किसी वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन कराने पर आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना होता है, लेकिन मीशो आपको आसान और तेज रजिस्ट्रेशन की सुविधा देता है | 

मीशो सेलर बनने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Meesho Seller Required Documents)

  • मोबाइल नंबर :- आपके पास एक निजी नंबर होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप मीशो से संपर्क में रहते है| इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल सप्लायर बनने के दौरान OTP या कॉल के माध्यम से वेरीफाई करने के लिए किया जाता है |
  • बिज़नेस ई-मेल :- आप अपने बिज़नेस के लिए एक ईमेल बना ले, जिसका उपयोग कर आप अपने बिज़नेस को बेहतर Impression दे सकते है |
  • GST IN :- मीशो सप्लायर बनने के लिए आपके पास GST नंबर होना जरूरी है |
  • Bank Account :- इसमें आपके पास एक खाता होना चाहिए | शुरुआत में आप बचत खाते का उपयोग कर सकते है, किन्तु बिज़नेस बढ़ जाने पर उसे चालू खाते (Current Account) में बदल ले |

मीशो सेलर पर लगने वाला चार्ज (Meesho Seller Charges)

अन्य वेबसाइट की तुलना में मीशो पर आपको सेलर बनने पर काफी कम चार्ज देना होता है | यह आपको 0% कमीशन पर प्रोडक्ट बेचने की अनुमति देता है | किन्तु कुछ अन्य टैक्स जिन्हे मीशो ऐप द्वारा चार्ज किया जाता है, जो इस प्रकार है:-

  • सेटेलमेंट अमाउंट (Settlement Amount) :- प्रोडक्ट डिलीवरी होने के 15 दिन पश्चात् सेटेलमेंट अमाउंट आपके खाते में आएगा |
  • उत्पाद की कीमत (Product Price) :- मीशो पर बेचे गए सभी सामान की कुछ न कुछ कीमत होती है, जिसे MRP कहते है |
  • कमीशन शुल्क 0% (Commission Fee) :- मीशो पर प्रोडक्ट को अपलोड करने से लेकर उसे डिलीवर करने तक किसी तरह का कमीशन नहीं लिया जाता है |
  • जीएसटी (GST) :- मीशो पर 0% GST लगती है |

यहाँ पर आप एक बात को विशेष रूप से जान ले कि प्रोडक्ट में खराबी होने पर जब ग्राहक आपके प्रोडक्ट को रिटर्न करता है, तब मीशो आपसे डबल शिपिंग चार्ज वसूलता है |

Amazon Seller कैसे बने

मीशो सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Meesho Seller Online Registration)

  • सबसे पहले आप मीशो ऐप की आधिकारिक वेबसाइट Supplier.meesho.com पर जाए |
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही ‘Start Selling’ के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको ‘Welcome to Meesho’ का नया पेज मिलेगा, जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें और सेंड OTP के बटन को दबाए |
  • आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे निश्चित जगह पर डालें और अपने नंबर को वेरीफाई करे |
  • इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें, फिर नीचे दिए गए चेक बॉक्स में मार्क कर क्रिएट अकाउंट वाले बटन को दबाए |
  • अब आप जिस पेज में पहुंचेंगे वहां पर आपको GST IN नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है, जिसके बाद आपको GST इनफार्मेशन दिखाई देगी |
  • अब Continue के बटन को दबाए |
  • अब आप जिस पेज में पहुंचेंगे वहां पर आपको Pickup Location वाले सेक्शन में उस स्थान को भरना है, जहा से मीशो को आप अपना प्रोडक्ट भेजेंगे | आप Uses Address registered in GST के विकल्प को चुने और एड्रेस फिल करे |
  • इसके बाद आपको बैंक डिटेल वाले ऑप्शन में जाकर अपनी खाता संख्या और IFSC की इनफार्मेशन देनी है, और कंटिन्यू पर क्लिक करे|
  • अब आप सप्लाई डिटेल में जाकर बिज़नेस और अपने नाम की जानकारी भरे और I,Agree वाले बॉक्स में मार्क कर Submit कर दे|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Congratulations और Start Selling Now वाला मैसेज दिखाई देगा, जिसका अर्थ यह है, कि मीशो ऐप पर आपका सेलर अकॉउंट बन चुका है| जिसके बाद आप DashBoard में जाकर अपना प्रोडक्ट बेच सकते है |

मीशो सप्लायर पैनल (Meesho Supplier Panel)

मीशो ऐप पर सेलर अकॉउंट बनाने के पश्चात् आपको मीशो सप्लायर पैनल मिलेगा | इन पैनल का उपयोग कर आप कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है, तथा कई चीजों को भी कर सकते है, जो इस तरह से है:-

  • कैटलॉग अपलोड :- इसमें आप अपने प्रोडक्ट की डिटेल और फोटो अपलोड कर सकते है |
  • नोटिस बोर्ड :- यहाँ पर आप मीशो की और से भेजे गए सभी अपडेट और नोटिस को देख सकते है |
  • पेमेंट (Payment) :- इस सेक्शन में आप पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है |
  • ऑर्डर (Order) :- इसमें आप आर्डर की स्थिति देख सकते है |
  • इन्वेंटरी :- यहाँ से आप अपलोड किए गए सभी पुराने प्रोडक्ट और उनके स्टॉक को अपडेट कर सकेंगे |
  • रिटर्न आरटीओ आर्डर :- यहाँ से आप रिटर्न हुए प्रोडक्ट की स्थिति देख सकते है |

Flipkart Seller कैसे बने