यूपीआई आईडी कैसे पता करें | Paytm, Google Pay, PhonePe UPI ID Kaise Nikales

यूपीआई एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसके माध्यम से लोग बिना किसी बैंक खाते की जानकारी दर्ज किए उसमे पैसे भेज सकते है| भारत सरकार द्वारा UPI का आरंभ डिजिटल इंडिया के अंतर्गत किया गया है, जो कि वर्तमान समय में देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट मेथड है| यूपीआई आईडी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से पेमेंट भेज या प्राप्त कर सकता है| गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप जैसे:- फ़ोन पे, गूगल पे, भीम और पेटीएम ऐप मोजूद है, जिसके माध्यम से आप UPI ID बना सकते है|

सभी ऐप्स के लिए यूपीआई आईडी भी अलग-अलग होती है| इस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल बहुत से लोग करते है, जिसमे से कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिन्हें यूपीआई आईडी के बारे में जानकारी नहीं होती है, या उन्हें अपनी यूपीआई आईडी नहीं पता होती है| अगर आप भी किसी तरह का भुगतान करने के लिए यूपीआई ऐप का उपयोग करते है, लेकिन आपको अपनी यूपीआई आईडी नहीं मालूम है, तो यहाँ पर आपको यूपीआई आईडी कैसे पता करें तथा Paytm, Google Pay, PhonePe UPI ID Kaise Nikale की जानकारी दे रहे है|

Mod Balance क्या होता है

यूपीआई आईडी का इस्तेमाल (UPI ID Use)

यूपीआई आईडी बैंक खाते से जुड़ी एक यूनिक आईडी होती है| आप सिर्फ यूपीआई आईडी के माध्यम से पेमेंट भेज या प्राप्त कर सकते है| एक यूपीआई ऐप में एक यूपीआई आईडी बनाई जा सकती है, जिसे आप अपनी इच्छानुसार बना सकते है| यूपीआई आईडी बनाने के लिए यूपीआई बनाने के फॉर्मेट को समझना जरूरी है, उदाहरण:- UPI@handle, यहाँ पर UPI के स्थान पर आप कोई भी अपनी पसंद का नाम या यूजर आईडी लिख सकते है| इसके बाद @ ऐप का हैंडल होता है, जैसे:- पेटीएम का @paytm, भीम ऐप का @upi, freecharge app का @freecharge और फोनेपे ऐप का @ybl है| इस तरह से आप एक कंप्लीट यूपीआई आईडी तैयार कर सकते है|

Sectoral Fund क्या है

यूपीआई आईडी कैसे पता करें (Paytm, Google Pay, PhonePe UPI ID Kaise Nikale)

यूपीआई आईडी पता करना बहुत ही सरल है, आप बहुत ही आसानी से अपने यूपीआई ऐप को ओपन कर अपनी यूपीआई आईडी पता कर सकते है| अगर आप Google Pay, PhonePe, Freecharge, Amazon Pay, Bhim और Paytm जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल कर रहे है, तो आप अपनी यूपीआई आईडी आसानी से देख सकते है| यहाँ पर आपको विभिन्न ऐप की यूपीआई आईडी पता करने के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है:-

फोनपे ऐप में अपनी यूपीआई आईडी पता करे:-

  • फोनपे ऐप की यूपीआई पता करने के लिए पहले आपको अपना PhonePe App ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन कर पिन डालकर लॉग इन करे|
  • लॉग इन होने के पश्चात् ऐप के होम पेज में आपको My UPI ID देखने को मिल जाएगी|
  • इसके अलावा आप ऐप के होम पेज में प्रोफ़ाइल के आइकन पर जाकर भी अपनी UPI ID देख सकते है|
  • इसके लिए प्रोफाइल पर क्लिक कर UPI Setting में जाए, और UPI Number पर क्लिक कर अपनी UPI ID पता कर ले|

हाइब्रिड फंड क्या होता है

गूगल पे एप में UPI ID कैसे पता करें:-

  • गूगल पे ऐप में अपनी UPI ID जानने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay ऐप ओपन कर पिन या फ़िंगरप्रिंट द्वारा लॉग इन करना होगा|
  • गूगल पे ऐप में लॉग इन होकर और होम पेज में पहुचकर आपको प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करना है|
  • प्रोफ़ाइल आइकन पर जाते ही आपको आपकी Google Pay UPI ID दिख जाएगी|
  • यहाँ पर आपको यूपीआई आईडी बदलने का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके लिए आपको बैंक खाते पर टैप कर एडिट आइकन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से हैंडलर सिलेक्ट कर ले, जैसे:- @okicici, @okhdfcbank, @okaxis और @oksbi आदि|

अमेज़न पे ऐप में अपनी यूपीआई आईडी कैसे पता करें:-

  • अमेज़न पे ऐप की यूपीआई आईडी पता करने के लिए आपको अमेज़न ऐप ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आप मेनू में जाकर Your Account के विकल्प पर जाए|
  • इसके बाद अमेज़न पे सेक्शन में जाकर आपको Amazon Pay UPI पर क्लिक करना है|
  • यहाँ पर आपको आपकी अमेज़न यूपीआई आईडी देखने को मिल जाएगी|
  • अगर आप अपनी UPI आईडी बदलना चाहते है, तो आप Create New UPI ID पर क्लिक करे|
  • अब यहाँ पर आप अपनी पसंद की यूपीआई आईडी लिखे और Create New UPI ID पर क्लिक कर, नई यूपीआई आईडी तैयार कर लें|

इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करे 

भीम एप में यूपीआई आईडी कैसे पता करे:-

  • भीम ऐप में अपनी यूपीआई आईडी पता करने के लिए पहले आपको अपना भीम ऐप ओपन कर लॉग इन करना है|
  • भीम ऐप में लॉग इन होने के बाद प्रोफ़ाइल पर जाए|
  • प्रोफाइल पर जाते ही आपके सामने स्क्रीन पर QR Code के साथ आपकी UPI ID आ जाएगी|
  • यहाँ पर अगर आप चाहे, तो नई यूपीआई आईडी बना सकते है|
  • नई यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको ‘Add new UPI ID’ पर क्लिक करना है, और अपनी पसंद की UPI ID इंटर कर सबमिट कर देना है|

पेटीएम एप में अपनी यूपीआई आईडी कैसे पता करें:-

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपना पेटीएम ऐप ओपन कर पैटर्न या पासकोड के माध्यम से लॉग इन कर ले|
  • लॉग इन होने के बाद मेनू में जाकर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद सेटिंग में जाकर Payment Settings के ऑप्शन में जाए, और Saved Payment Details के विकल्प को चुने|
  • अब यहाँ पर स्क्रीन में आपको अपनी पेटीएम यूपीआई आईडी देखने को मिल जाएगी|
  • इस तरह से आप पेटीएम ऐप में अपनी यूपीआई आईडी देख सकते है| 

एसबीआई योनो एप में अपनी यूपीआई आईडी कैसे देखे:-

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में SBI Yono Lite App को ओपन करें|
  • ऐप ओपन करने के बाद एमपिन डालकर लॉग इन करें|
  • लॉग इन होने के बाद एसबीआई योनो लाईट ऐप के होम पेज में आपको यूपीआई ट्रांसफर के ऑप्शन में जाना है|
  • आप एसबीआई योनो ऐप से वीपीए या खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन यूपीआई आईडी नहीं पता कर सकते है|

Lifetime Free Credit Card