पैसे बचाने के तरीके | Money Savings Tips के जरिये पैसे बचाने के सही उपाय व टोटके

आज के आधुनिक दौर में पैसों को बचत करना काफी कठिन कार्य है | हालाँकि अपने भिवष्य को सुरक्षित रखनें के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आपनी आय का कुछ भाग अनिवार्य रूप से बचत करना चाहिए | अर्थशास्त्र के मुताबिक, धन कमाना आसान है लेकिन धन को खर्च करना कठिन है | दरअसल बहुत से लोग दूसरों को दिखावें में काफी पैसा खर्च कर देते है, और कुछ लोग बुरी आदतों के चलते बचत नही कर पाते है |

जबकि हमें अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है | इसके लिए हमे बचत करना चाहिए | आज हम आपको अपने इस लेख में Money Savings Tips के जरिये पैसे बचाने के सही उपाय व टोटके तथा पैसे बचाने के तरीके क्या है, इसके बारें में बता रहे है| जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से पैसों की बचत कर सकते है |

बैंक से पैसे कैसे निकाले

Table of Contents

Money Savings Tips के जरिये पैसे बचाने के सही उपाय व टोटके

खर्चों के लिए बजट बनाये (Budget for Expenses)

यह धन की बचत करने का शुरूआती और प्रभावी तरीका है | हम इसे फाइनेंसियल प्लानिंग का फर्स्ट स्टेप भी कह सकते है, जिसमें सबसे पहले आपको जरूरी खर्चों के लिए एक बजट बनाना चाहिए | यदि आप अपने खर्चों को लिखकर रखेंगे, तो इससे या समझनें में आसानी होगी कि पैसो को कहाँ खर्च किया जा रहा है और कहाँ से सेविंग की जा सकती है |

सबसे पहले आपको अपने आवश्यक खर्चों के लिए एक लिस्ट बनाना चाहिए और यह कोशिश करना चाहिए कि इन पर आपकी इनकम का 50% प्रतिशत ही खर्च करना है | अब बचे हुए पैसों में 30 प्रतिषत धन को इमरजेंसी या अचानक आने वाले खर्चों के लिए रख सकते है | जो आवश्यकता पड़ने पर आपकी सेविंग में कन्वर्ट हो जायेगा। शेष बचे 20% धन को सदेव सेव करके रखे और धयन रखे कि इस पैसे को भूलकर भी हाथ नही लगाना है |

अपने बजट में बचत शामिल करें (Incorporate Savings into Your Budget)

अब जब आप जानते हैं कि आप एक महीने में कितना खर्च करते हैं, तो आप बजट बनाना शुरू कर सकते हैं । आपके बजट को यह दिखाना चाहिए कि आपके खर्च आपकी आय के सापेक्ष क्या हैं, ताकि आप अपने खर्च की योजना बना सकें और अधिक खर्च को सीमित कर सकें। नियमित रूप से होने वाले खर्चों को ध्यान में रखना सुनिश्चित करें, लेकिन हर महीने नहीं, जैसे कार रखरखाव। अपने बजट में एक बचत श्रेणी शामिल करें और उस राशि को बचाने का लक्ष्य रखें जो शुरू में आपको सहज लगे। अंततः अपनी बचत को अपनी आय के 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाएं।

फ़िज़ूल के खर्चो से बचें (Avoid Extravagant Expenses)

अक्सर देखनें को मिलता है, कि कई बार मार्केट जानें पर आप जरूरी चीजों के साथ-साथ अनावश्यक चीजें खरीदना शुरू कर देते है | जैसे- खाने-पीने की चीजें,कपड़े इत्यादि आवश्यकता से अधिक खरीद लेते है और ऐसा सोंचते है, कि शायद यह वस्तु या कपड़ा फिर नही मिलेगा | ऐसा करनें से आपका बजट बिगाड़ जाता है और आपकी सेविंग के चांस कम हो जाते है |

खर्च में कटौती के तरीके खोजें (Find Ways to Cut Expenses)

यदि आप जितना चाहें उतना बचत नहीं कर सकते हैं, तो हो सकता है कि खर्चों में कटौती करने का समय आ गया हो। मनोरंजन और बाहर खाने जैसी गैर-जरूरी चीजों की पहचान करें, जिन पर आप कम खर्च कर सकते हैं। अपने निश्चित मासिक खर्चों को बचाने के तरीकों की तलाश करें |

बचत लक्ष्य निर्धारित करें (Set Savings Goals)

पैसे बचाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक लक्ष्य निर्धारित करना है । इस बारे में सोचकर शुरुआत करें कि आप किसके लिए बचत करना चाहते हैं| अल्पावधि (एक से तीन वर्ष) और लंबी अवधि (चार या अधिक वर्ष) दोनों में। फिर अनुमान लगाएं कि आपको कितने पैसे की आवश्यकता होगी और इसे बचाने में आपको कितना समय लग सकता है।

अपनी वित्तीय प्राथमिकताएं निर्धारित करें (Set Your Financial Priorities)

आपके खर्चों और आय के बाद, आपके लक्ष्यों का सबसे अधिक प्रभाव इस बात पर पड़ सकता है कि आप अपनी बचत का आवंटन कैसे करते हैं। उदाहरण के लिएयदि आप जानते हैं कि निकट भविष्य में आपको अपनी कार बदलने की आवश्यकता है | तो आप अभी एक के लिए पैसे निकालना शुरू कर सकते हैं। लेकिन लंबी अवधि के लक्ष्यों को याद रखना सुनिश्चित करें | अपने बचत लक्ष्यों को प्राथमिकता देना सीखना आपको अपनी बचत का आवंटन करने का स्पष्ट विचार दे सकता है।

अपनी बचत को बढ़ता हुआ देखें (Watch Your Savings Grow)

अपने बजट की समीक्षा करें और हर महीने अपनी प्रगति की जांच करें। इससे आपको न केवल अपनी व्यक्तिगत बचत योजना से मदद मिलेगी, बल्कि समस्याओं को जल्दी से पहचानने और ठीक करने में भी मदद मिलेगी। पैसे बचाने के तरीके को समझना आपको बचाने और अपने लक्ष्यों को तेज़ी से पूरा करने के और तरीके खोजने के लिए प्रेरित करता है।

भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया 

हेल्थ इंश्यूरेंस (Health Insurance)

हेल्थ इंश्युरेंस आपके पैसे बचने में सहायक सिद्ध हो सकता है | हेल्थ इंश्युरेंस से आप अचानक आने वाले मेडिकल खर्चे से बच सकतें हैं। वर्तमान समय में एक बार हॉस्पिटल में एडमिट होने पर कितना खर्च आता है, इससे हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ है | इसलिए आपको लगे कि मुझे हेल्थ इंश्यूरेंस की जरुरत नही है, फिर भी आपको हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस अवश्य लेना चाहिए |

घर का खाना खाने की आदत डालें (Get Habit of Eating Homemade Food)

यदि आपको घूमना-फिरना अधिक पसंद है, तो स्वाभाविक रूप से आप अधिकतर खाना भी बाहर ही खाते होंगे | अपनी इस आदत में सुधार करे और बाहर खाना खाने के बजाय घर का बना हुआ खाना खाएं। इससे आपको दो प्रकार के लाभ मिलेंगे, पहला बाहर के बने हुए भोज्य पदार्थों में साफ- सफाई की कोई गारंटी नही होती है, जिससे आपको स्वाथ्य नुकसान हो सकता है | दूसरा स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आपके पैसों की बचत होती है | एक बार आप अनुमान लगाकर देखिये, कि बाहर मिलने वाला पिज्जा को आप अपने घर में बनाये तो निश्चित तौर पर आपकी तीन चौथाई पैसों की बचत होगी।

ट्रेवल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल (Use of Public Transport in Travel)

कहीं आने -जाने के लिए आपको अपने निजी वाहन की अपेक्षा अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे– मेट्रो, बस आदि का इस्तेमाल करना चाहिए | दरअसल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करनें से अपने वाहन की तुलना में बचत अधिक होगी | ऐसा करने से आप कुछ समय में ही अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं।

पैसे बचाने के टोटके

आज के महंगाई के दौर में हमारे जीवन में पैसों का महत्व बढ़ता जा रहा है | दरअसल पैसा ही एक ऐसी चीज है, जिससे हम अपनी सभी आवश्यक आवश्यकताएं पूरी कर सकते है | ऐसे में आपको लगता है, कि तमाम कोशिशों के बावजूद आपके पास पैसा नही बचता है और सदैव धन की तंगी बनी रहती है | कई बार आपको ऐसा महसूस होता है, कि इनकम बढ़ने के बावजूद भी धन की बचत नही होती है | ऐसे में आपको यहाँ कुछ ऐसे टोटके बता रहे है, जिसको निरंतर करने से आपकी परिस्थिति में बदलाव आ सकता है-      

खाली हाथ घर बिल्कुल भी ना जाएँ (Don’t go Home Empty Handed)

जब कभी आप शाम को अपने ऑफिस या काम से घर वापस लौटे तो भूलकर भी खाली हाथन जाएँ, कोई भी घर का सामान खरीदते हुए जाएं। हालाँकि यह आवश्यक नही है, कि आप कोई महंगी चीज ही लेकर जाएँ | इसमें आप रोजमर्रा की चीजे जैसे- फल, दूध, सब्जियां आदि कोई भी घरेलू सामान हो सकता है |    

पूजा के स्थान पर काली हल्दी रखे (Keep Black Turmeric at the Place of Worship)

ऐसी मान्यता है, कि नकारात्मक शक्तियों को दूर करनें में काली हल्दी बहुत ही प्रभावकारी होती है | इसलिए यदि आपके पास हमेशा पैसे की तंगी बनी रहती है, तो आपको पूजा के स्थान पर काली हल्दी को रखना होगा | जब भी आप सुबह पूजा करते है, तो इसे नियमित रूप से धूप दिखाएं। ऐसा करनें से पैसे के गैरजरूरी खर्चों में कमीं आएगी | इसके अलावा जब कभी आप धन-संपत्ति से सम्बंधित किसी कार्य से बाहर जाएं, तो पूजा स्थान पर रखी काली हल्दी का दर्शन करके ही धर से बाहर निकले ।

सोमवार या शुक्रवार को सफ़ेद चीजों का करे दान (Donate white things on Monday or Friday)

यदि आप चाहते है, कि धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे तो आपको प्रत्येक सोमवार या शुक्रवार कोसफेद चीजों का दान अवश्य करें।सफेद चीजों में दूध, कपड़े और चीनी आदि कुछ भी हो सकता है | ऐसा करने से आपके पास कभी धन की कमी नही रहेगी |    

जरूरतमंद व्यक्ति को करें दान (Donate to Needy Person)

प्रतिदिन जब भी आप अपने ऑफिस या काम पर जाने के लिए घर से निकलते है, तो जाते समय कुछ पैसे छिपाकर घर में कहीं रख दें। जब शाम को घर वापस लौटे तो उस पैसे को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें | इसके अलावा शनिवार के दिन इस छुपाये गये पैसे को किसी सफाइकर्मी को दान करने से आर्थिक बाधाएं दूर होती है।

अपने घर को रखें साफ – सुथरा

धन की देवी माता लक्ष्मी का वास साफ-सुथरे स्थान पर होता है | इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने घर को साफ-सुथरा रखे | इसके साथ ही यदि आपके घर के पश्चिम दिशा में कूड़ा अथवा घास-फूस आदि जमा हो तो उसे तुरंत हटा दे | व्यवसाय में वृद्धि और धन के लाभ के लिए अपने घर को साफ-सुथरा रखना अत्यंत आवश्यक है |

स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है