मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना क्या है – MMSKY Scheme MP Gov in Registration

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओ का आरंभ किया है| इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत संस्थान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जून को आरंभ की जा चुकी है, तथा अब तक 10,601 संस्थाओ ने प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है| सीखो कमाओ योजना के माध्यम से एमपी सरकार प्रदेश के युवाओं को उनकी स्किल के आधार पर 8,000-10,000 रूपए प्रति माह देगी|

यह राशि युवाओं को उस समय दी जाएगी, जब वह एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत किसी निजीसरकारी संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे| निजी संस्था में प्रशिक्षण ले रहे युवा को प्रदेश सरकार 75% राशि देगी, तथा बाकि 25% राशि संबंधित संस्था प्रदान करेगी| अगर आप भी मध्य प्रदेश के युवा है, और इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना क्या है (MMSKY Scheme MP Gov in Registration) के बारे में जानकारी दे रहे है|

बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करे

Table of Contents

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना क्या है (MM Earn Learn Scheme)

सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश के युवाओ को उनके स्किल के आधार पर सहायता प्रदान करने के जारी की गई है| इस योजना में 700 से अधिक कामो को चिन्हित किया गया है| जिसमे इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, ट्रेवल्स, अस्पताल, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, रेलवे, आईटीआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे सभी कार्यो को सरकारी व् निजी संस्थाओ द्वारा युवाओ को सिखाया जाएगा| इन सभी कार्यो को संबंधित विभाग में ही संपन्न कराया जाएगा, तथा प्रशिक्षण के दौरान सहायता राशि डायरेक्ट उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

सीखो-कमाओ योजना के संस्थाओ में पंजीकरण की प्रक्रिया 7 जून से आरंभ हुई थी, तथा उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 25 जून से होना था, जो टेक्निकल समस्याओ के चलते शुरू नहीं हो पाई थी| जिस वजह से उम्मीदवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाकर 14 जुलाई 2024 से कर दिया गया है, तथा 31 जुलाई 2024 से प्रतिष्ठानों और प्रदेश के मध्य अनुबंध की कार्यवाही होगी, जिसके बाद 31 अगस्त 2024 से युवा विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण ले पाएंगे|

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 5वी से 12वी पास युवाओ को प्रति माह 8,000 रूपए एवं आईटीआई पास युवा उम्मीदवारों को 8,500 रूपए और डिप्लोमा करने वाले युवा उम्मीदवारों को 9,000 रूपए तथा स्नातक या उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे, व्यक्तियों को प्रति माह 10,000 रूपए काम सीखते वक्त दिए जाएंगे| उम्मीदवार युवा चाहे तो बाद में उसी कंपनी या संस्था में रोजगार भी प्राप्त कर सकता है| इस तरह से प्रदेश में स्वरोजगार का क्षेत्र भी विकसित होगा|

रेपो रेट क्या है

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना के मुख्य बिंदु (Chief Minister’s Earn Learn Scheme Main Points)

योजना का नाममुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना
योजना का उद्देश्ययुवाओं को रोजगार प्रदान कर आर्थिक मजबूती प्रदान करना
योजना जारी तिथि17 मई 2023
रजिस्ट्रेशन तिथि14 जुलाई 2024
प्लेसमेंट प्रारंभ तिथि31 अगस्त 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Official Websitehttps://mmsky.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना का उद्देश्य (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Objective)

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना 2024 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के युवाओ को उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है| इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को स्वरोजगार की और प्रोत्साहित कर बेरोजगारी की दर में गिरावट की जाएगी| इसके अलावा सभी बच्चो को पारंपरिक कौशल का संरक्षण व उन्नयन करने के लिए उन्हें बाजार से जोड़ा जाएगा| मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ प्राप्त कर प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे साथ ही उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा|

FairMoney App से लोन कैसे ले

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (MM Seekho Kamao Yojana Required Documents)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए आवेदन के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • समग्र आईडी (पूर्ण EKYC)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • ITI मार्कशीट (ऑप्शनल)
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण मार्कशीट (ऑप्शनल)
  • स्नातक या अन्य उच्च शिक्षा की मार्कशीट (ऑप्शनल)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए पात्रता (MM Seekho Kamao Yojana Eligibility)

  • मध्य प्रदेश का कोई भी 18 से 29 वर्ष की आयु वाला युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है|
  • इस योजना में 5वी से लेकर 12वी, ITI, डिप्लोमा या अन्य कोई भी उच्च शिक्षा वाला युवा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है|
  • आवेदनकर्ता कोई सरकारी नौकरी न कर रहा हो|
  • युवा आवेदकों का बैंक अकॉउंट डीबीटी से लिंक होना चाहिए|
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर एमपीएसएसडीईजीबी (मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड) द्वारा उम्मीदवार को एससीवीटी (व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा|

भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए लाभ राशि (Mukhymantri Seekho Kamao Scheme Benefit Amount)

एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए राशि निम्नलिखित है:-

शैक्षिक योग्यतालाभ राशि
5वी से 12वी पास लाभार्थी को8,000 रूपए
ITI पास लाभार्थी को8,500 रूपए
डिप्लोमा धारक लाभार्थी को9,000 रूपए
डिग्री धारक लाभार्थी को (UG/PG)10,000 रूपए

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में शामिल कुछ कामो की सूची (Mukhymantri Seekho Kamao Scheme Included Some Works List)

यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में शामिल कुछ कामो की सूची का विवरण प्रदर्शित किया जा रहा है, निम्नलिखित सूची इस प्रकार है:-

  • मशीन शेड
  • रिपेयरिंग
  • इंजीनियरिंग
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्‍म व ट्रेवल
  • अस्‍पताल
  • रेलवे
  • आईटीआईटी
  • बैंकिंग
  • बीमा
  • लेखा
  • चार्टर्ड
  • एकाउंटेंट
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • मैकेनिक रेडियो एंड टीवी
  • हेल्थ एंड स्लीमिंग असिस्टेंट
  • ग्लास फॉर्मर एंड प्रोसेसर
  • मैकेनिक सुईंग मशीन
  • गैस कटर
  • मैकेनिक टेलेविजन (वीडियो)
  • फरनेंस ऑपरेटर (स्टील इंडस्ट्री)
  • फ्रुट एंड वेजेटेबल प्रोसेसर
  • फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपर
  • मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक
  • मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन (फिजियोथेरेपी)
  • मोनो कास्टर ऑपरेटर
  • एक्सट्रक्शन मशीन ऑपरेटर (प्लास्टिक)
  • मोनो कीबोर्ड ऑपरेटर
  • एंग्रेवर
  • ऑल्ड ऐज केयर टेकर
  • एनेमल ग्रेजर
  • एम्ब्रोइडरर (सरफेस ऑर्नामेंटेंशन टेक्नीक्स)
  • ऑपरेटर कम मैकेनिक पॉवर प्लॉन्ट
  • इलेक्ट्रिशियन एअरक्राफ्ट ऑपरेटर पीएलसी सिस्टम
  • डेंटल लैबोरेटरी टेक्नीशियन
  • फोटोग्राफर
  • पीएलसी ऑपरेटर
  • क्रीक मैनेजमेंट असिस्टेंट
  • प्री / प्रीपेरेटरी स्कूल मैनेजमेंट (असिस्टेंट)
  • कन्सट्रक्शन मशीनरी मैकेनिक कम ऑपरेटर
  • कम्प्यूटराइज्ड इम्ब्राइडरी मशीन ऑपरेटर एंड डिजीटाइजर
  • पुनर टी गार्डेन्स
  • रिटचर लिथोग्राफिक
  • कम्प्यूटर एडेड पैटर्न मेकर
  • सेनेटरी हार्डवेअर फिटर
  • स्क्रीन प्रीटिंग
  • सीएडी – सीएएम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर
  • स्पोर्ट्स गुड्स मेकर (वुड)
  • केबल टेलेविजन ऑपरेटर
  • स्पोर्ट्स गुड मेकर (लेदर)
  • ब्रिक लेयर (रिफैक्ट्री)
  • स्टील मेल्टिंग हैंड
  • स्टॉकमैन (डेअरी)
  • टुरिस्ट गाइड
  • ब्लो मॉल्डिंग मशीन ऑपरेटर
  • वुड हैंडक्राफ्ट वर्कर
  • व्युटीशियन असिस्टेंट
  • फैशन डिजाइनर

महिलाओं के लिए लोन योजना 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Online Application Process)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाए|
  • वेबसाइट पर पहुंच कर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे, और निर्देश व पात्रता दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़े|
  • अगर आप योजना के लिए पात्र अभ्यर्थी है, तो अपनी समग्र आईडी दर्ज करे|
  • समग्र आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर मोबाइल नंबर का सत्यापन करे|
  • इस तरह से आपकी समग्र जानकारी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी, और आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट करने पर आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से यूज़रनाम एवं पासवर्ड भेजा जाएगा|
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड के माध्यम से आपको स्वत: ही लॉगिन करना है|
  • लॉगिन कर आप अपनी शैक्षणिक योग्यता को दर्ज कर संबंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे|
  • इसके बाद आपके सामने आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपको कोर्स प्रदर्शित होंगे, जिसमे से आप कोई भी कोर्स चुन सकते है|
  • अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार ट्रेनिंग के स्थान को चुन सकता है|
  • इसके बाद मुख्यमंत्री सीखो कमाओ पोर्टल की तरफ से आपको एक Login ID और Password भेजा जाएगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सफल हो जाएगा|

डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की नौकरी कैसे पाए

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Download Application Form)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट में आप एप्लीकेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर जाए|
  • आपके सामने एक सूची प्रदर्शित होगी, जिसमे से आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024 को चुने|
  • अब आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे|
  • इस तरह से आपका आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा|

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण अवधि कितनी है?

योजना के तहत प्रशिक्षण की अवधि सामान्यता 1 वर्ष है, तथा कुछ कोर्स के लिए प्रशिक्षण अवधि 6 और 9 माह भी है|

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कौन-कौन से काम सिखाए जाएंगे?

इस योजना में 700 से अधिक कार्यो को स्वीकृत किया गया है, जिसमे टूरिज्म, ट्रेवल्स, इंजीनियरिंग, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंक बीमा, रेलवे, होटल मैनेजमेंट और अस्पताल शामिल है|

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने की योग्यता क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी पास या ITI उत्तीर्ण हो|

प्रोपराइटर क्या होता है