बैंक क्लर्क कैसे बने – Bank Clerk बनने के लिए योग्यता, वेतन की जानकारी

वर्तमान समय में बैंक में नौकरी मिल पाना काफी मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं | प्रत्येक वर्ष हज़ारो की संख्या में लोग बैंक में जॉब प्राप्त करते है, उसी तरह से आप भी बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते है | वैसे तो बैंक में कई तरह के पद होते है, लेकिन कुछ लोगो का सपना बैंक में क्लर्क के पद पर कार्य करने का होता है | किन्तु उसके लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है, और अच्छी तैयारी करनी पड़ती है |

अगर आप सही दिशा में कड़ी मेहनत करते है, तो आप बैंक क्लर्क की नौकरी पा सकते है | हालाँकि आपके पास बैंक में नौकरी करने से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप बैंक क्लर्क बन पाएंगे | इस लेख में आपको बैंक क्लर्क कैसे बने तथा Bank Clerk बनने के लिए योग्यता व् वेतन की जानकारी दी जा रही है |

बैंक से लोन कैसे लिया जाता है

बैंक क्लर्क किसे कहते है (Bank Clerk)

एक पेशेवर व्यक्ति जो बैंक के सभी ग्राहकों के काम को पूरा करता हो, जैसे ग्राहक के रूपए को जमा करना, बैंक खाता एंट्री, NEFT / RTGS करना, नकद निकासी और चेक जमा करना | बैंक कर्मचारी या लिपिक को ही बैंक क्लर्क कहते है | एक बैंक क्लर्क खाताधारक की समस्याओ को सुनने के साथ उनके कार्यो को करता है |

बैंक क्लर्क कैसे बने (Bank Clerk)

अगर आप बैंक क्लर्क बनना चाहते है, तो सबसे पहले आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ले, साथ ही कोई मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स कर ले | इसके बाद समय-समय पर सरकारी व् निजी बैंक में क्लर्क के पद के लिए निकलने वाली नोटिफिकेशन का इंतजार करे, और बैंक क्लर्क के लिए आवेदन कर दे | बैंक क्लर्क के आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरे, और तैयारी शुरू कर दे | क्योकि आवेदन के बाद आपको लिखित परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण करना होता है | बैंक क्लर्क को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चुना जाता है |

बैंक क्लर्क बनने के लिए पात्रता (Bank Clerk Become Eligibility)

  • आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो |
  • स्नातक में उसके न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए |
  • आवेदक के पास कम्प्यूटर सर्टिफ़िकेट होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के मध्य हो |
  • आरक्षित वर्ग एससी/ एसटी / ओबीसी / पीडब्लू डी के आवेदक को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त |
  • एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के आवेदक को अधिकतम 3 वर्ष की छूट प्राप्त होती है |
  • विकलांग व्यक्ति (पीडब्लूडी) आवेदक को अधिकतम 10 वर्ष की छूट प्राप्त है |
  • आवेदक को स्थानीय और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो |
  • बैंक क्लर्क आवेदक के पास कम्प्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है |

बैंक क्लर्क बनने की प्रक्रिया (Bank Clerk Become Process)

अगर आप बैंक क्लर्क बनना चाहते है, तो आपको नीचे बैंक क्लर्क बनने के तरीको के बारे में बताया जा रहा है |

  • सबसे पहले तो आपके पास प्रमाणित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
  • स्नातक की डिग्री प्राप्त कर आप बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदन करे |
  • सरकारी व् निजी बैंक में बैंक क्लर्क के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकलती रहती है |
  • बैंक क्लर्क पद की नोटिफिकेशन के निकलते ही ऑनलाइन आवेदन कर दे |
  • आवेदन प्रक्रिया के बाद बैंक क्लर्क की परीक्षा होती है, जिसे IBPS आयोजित करती है, यह परीक्षा थोड़ा कठिन होती है |
  • IBPS बैंक क्लर्क की परीक्षा को 3 चरणों में आयोजित करती है, प्रारंभिक, मैन्स और साक्षात्कार |
  • प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के पश्चात् आपको मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होना होता है |
  • तीनो चरणों की परीक्षा में सफल हो चुके उम्मीदवारो की मेरिट तैयार की जाती है |
  • इस मेरिट के आधार पर ही बैंक क्लर्क के पद पर सिलेक्शन होता है |

कोटक महिंद्रा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? 

बैंक क्लर्क परीक्षा के चरण (Bank Clerk Exam Stages)

बैंक क्लर्क की परीक्षा को IBPS द्वारा आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा को IBPS तीन चरणों में आयोजित करती है, जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है:-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

IBPS द्वारा आयोजित यह प्रथम परीक्षा होती है, जिसमे अभ्यर्थी से संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है | यह परीक्षा 100 अंक की होती है, जिसमे सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते है | सभी प्रश्नो को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है, तथा इसमें निगेटिव मार्किंग भी की जाती है |

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

मुख्य परीक्षा का पेपर 4 खंडो में बंटा होता है, जिसमे सामान्य अंग्रेजी, सामान्य वित्तीय जागरूकता, संख्यात्मक अभियोग्यता, कम्प्यूटर योग्यता और तार्किक क्षमता शामिल है | इस परीक्षा में 200 अंक के लिए वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है, तथा प्रश्नो का जवाब देने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है | इसमें भी निगेटिव मार्किंग होती है | केवल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीण अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा दे सकते है |

साक्षात्कार (Interview)

यह परीक्षा का अंतिम चरण होता है, जिसमे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को उत्तीण कर चुके अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | इंटरव्यू में अभ्यर्थी से राजनितिक, करंट अफेयर्स, भारतीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक प्रश्न पूछे जाते है, जिसका जवाब आपको बेहतर तरीके से देना होता है | सही और सटीक जवाब देने वाले अभ्यर्थी को नंबर मिलते है | इंटरव्यू लेने वाला अधिकारी अभ्यर्थी की समझ, व्यवहार व् आत्मविश्वास को परखता है |

बैंक क्लर्क का वैतन (Bank Clerk Salary)

बैंक क्लर्क का शुरुआती वेतन 11,765 रूपए से लेकर 31,540 रूपए प्रतिमाह होता है | वेतन के अलावा कई भत्ते भी मिलते है, जिसमे यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, स्पेशल भत्ता और आवास भत्ता शामिल है | इन सभी भत्तों को मिलाकर बैंक क्लर्क को आरंभ में तकरीबन 19-20 हज़ार रूपए प्रतिमाह वैतन मिलता है, तथा अनुभव के साथ वैतन में बढ़ोतरी होती रहती है |

यस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?