IDBI Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का पूरा नाम भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है और यह हमारे देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक है | आरबीआई द्वारा इस बैंक को ‘अन्य क्षेत्र के बैंक’ की श्रेणी में स्थान दिया गया है | आईडीबीआई बैंक की स्थापना भारत सरकार द्वारा औद्योगिक विकास की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से वर्ष 1964 में की गयी थी | इस बैंक का मुख्य कार्य औद्योगिक उद्यम (Industrial Enterprises) को वित्तीय सहायता प्रदान करनें के साथ ही उद्योगों की प्रगति में सहयोग देने वाली संस्थाओं को बढ़ावा देना है|

यदि आप इस बैंक के माध्यम किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इस बैंक अपना एक अकाउंट अनिवार्य रूप से ओपन करना होगा| आईडीबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले? खाता खोलनें के लिए जरूरी दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकरी प्रदान की जा रही है|  

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है 

खाते के प्रकार (Types of Account)

  • सुपर सेविंग अकाउंट (Super savings account)
  • सुपर सेविंग प्लस अकाउंट (super savings plus account)
  • सुपर शक्ति महिला खाता (super power female account)
  • वरिष्ठ नागरिक खाता (senior citizen account)
  • बीइंग मी अकाउंट (being me account)
  • पावर किड्स अकाउंट (Power Kids Account)
  • छोटा खाता (Small Account)
  • सबका मूल बचत खाता (Sabka Basic Savings Account)
  • पेंशन बचत खाता (pension savings account)

आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने हेतु पात्रता (IDBI Bank Account Eligibility for opening an with IDBI Bank)

  • खाता खोलने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए |
  • आवेदक के नाबालिक होनें की स्थिति में वह अपना बैंक अकाउंट अपने माता-पिता के संरक्षण में ओपन कर सकते है|
  • आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने वाले आवेदक को सरकार द्वारा अनुमोदित बैंक को वैलिड आईडी और निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • बैंक में आवेदक द्वारा जमा किये गये डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करनें के पश्चात आवेदनकर्ता को बैंक अकाउंट में प्रारंभिक राशि जमा करना आवश्यक है |

आईडीबीआई बैंक अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज (IDBI Account Open Documents)

आईडीबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in IDBI Bank)

  • आईडीबीआई बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात Instant Online पर क्लिक करते ही अब नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन शो होंगे। अब आपको 2nd ऑप्शन click here to directly fill the form पर क्लिक कर फॉर्म फिल करना है।
  • यदि आप आईडीबीआई बैंक में अपना अकाउंट पहली बार ओपन कर रहे है, तो Existing Customer के आप्शन पर No पर टिक कर Account Type में Normal पर टिक करना है।
  • अब आपको अकाउंट का सिलेक्शन करने के लिए Basic Saving Bank Deposit Account-Completed KYC को सेलेक्ट करे |
  • सबसे पहले Applicant Section में आपको अपना नाम लिखने के पश्चात मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करनें के पश्चात Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर Verify पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा, जिसमें सबसे पहले आपको अप्लिकेंट की डेट ऑफ़ बर्थ फिल कर Gender सेलेक्ट करे | इसके पश्चात Mother Name और Marital Status करना होगा |
  • इसके पश्चात अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर दर्ज करना है | यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही है, तो Link के आप्शन पर क्लिक कर Next पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में Correspondence Address में अपने निवास का पूरा पता दर्ज कर Save as Correspondence Address के ऑप्शन पर टिक करना होगा ।
  • इसके बाद Account Operation में Single पर टिक कर नीचे की तरफ Initial Payment Details के ऑप्शन में आपसे पूछा गया है, कि आप अपना अकाउंट खुलवाने के बाद पहली राशि कितना अमाउंट जमा करेंगे। आप जो अमाउंट जमा करना चाहते है वह फिल करे अथवा by Default 1000 पर क्लिक करे|
  • यदि आप यह अमाउंट चेक के माध्यम से जमा करना चाहते है, तो नीचे की ओर चेक की डिटेल्स फिल करे और यदि आप यह अमाउंट कैश में जमा करना चाहते है, तो Cash के आप्शन पर क्लिक कर ब्रांच का नाम और अमाउंट फिल करे |
  • इसके बाद आपको Nomination Form भरना होगा | इस section में नॉमिनी का नाम और उनका निवास फिल करना होगा | नॉमिनी के साथ आपका क्या सम्बन्ध है, इसके बारें में लिखे | यदि आप अपने पेरेंट्स या अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाते है, तो उनकी उम्र फिल करे।

Canara Bank में अकाउंट कैसे खोले

  • इसके बाद आपके सामने Customer Profile Format पेज ओपन होगा । इस फॉर्म में आपको अपना वही नाम लिखना है, जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में दर्ज है । इसके बाद आपको अपने पिता का और फिर अपनी माता का नाम लिखना है।
  • इसके पश्चात आपको अपनी एजुकेशन से सम्बंधित डिटेल दर्ज करने के बाद नौकरी या व्यवसाय पर टिक कर Next पर क्लिक करना होगा |  
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक Thank you, for choosing IDBI bank as your banking partner का मैसेज आएगा | इसके साथ ही नीचे की साइड में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक शो होगा |
  • अब आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवाने के पश्चात फॉर्म में Signature कर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाये ।
  • इसके पश्चात आपको फॉर्म के साथ सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट और अकाउंट में जमा की जाने वाली धनराशि के साथ बैंक ब्रांच में जाना है | बैंक में फॉर्म जमा करने के पश्चात आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा | इसके साथ ही पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक आदि बैंक से प्राप्त कर सकते है |

आईडीबीआई बैंक टोल फ्री नंबर (IDBI Bank Toll Free Number)

बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचनें के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है | यह टोल फ्री नंबर 1800-209-4324 तथा1800-22-1070 ग्राहकों की सेवा के लिए 24X7 उपलब्ध है |

डेबिट कार्ड ब्लाक करनें हेतु टोल फ्री नंबर (Toll Free Number to Block Debit Card)

यदि आपका डेबिट कार्ड चोरी या गम हो गया है, तो आप 1800226999 पर कॉल कर अपने कार्ड को तत्काल ब्लाक करवा सकते है |

Punjab National Bank में अकाउंट कैसे खोले