बैंक मित्र कैसे बने | सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – योग्यता व कमीशन चार्ट

भारत एक विकासशील देश है, लेकिन आज भी भारत के कुछ ऐसे क्षेत्र है, जो शहरो की तुलना में काफी पिछड़े हुए और अविकसित है | ऐसे क्षेत्रों में दूर-दूर तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, और न ही ATM की सुविधा होती है | इन क्षेत्रों के समीप रहने वाले लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पाने में सक्षम नहीं होते है | ऐसे लोगो को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र व् राज्य सरकार ने मिलकर एक योजना का आरंभ किया है | जिसे बैंक मित्र योजना के नाम से जानते है | दूर दराज़ के क्षेत्रों तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने के लिए ही इस बैंक मित्र योजना की शुरुआत की गई है |

ताकि कोई भी व्यक्ति बैंकिंग सुविधाओं से वंचित न रह सके | अगर आप बैंक मित्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको बैंक मित्र कैसे बने तथा सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, योग्यता व कमीशन चार्ट के बारे में जानकारी दे रहे है |

केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक मित्र किसे कहते है (Bank Mitra)

बैंक मित्र वह व्यक्ति होता है, जो बैंक की सुविधाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिए एक संदेश वाहक के रूप में कार्य करता है | अविकसित क्षेत्र के लोगो तक बैंक संबंधित सभी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य बैंक मित्र द्वारा किया जाता है | प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जो व्यक्ति बैंक की सुविधाओं को लोगो तक पहुंचाते है, उन्हें ही बैंक मित्र में शामिल किया जाता है | एक बैंक मित्र का कार्य ऐसे क्षेत्र में होता है, जहां पर ग्राहक को बैंक व् ग्राहक सेवा केंद्र की सेवाए उपलब्ध नहीं होती है, और न ही उस क्षेत्र के लोग बैंकिंग सेवा से जुड़े होते है | ऐसे क्षेत्रों के लिए बैंक मित्र एक वरदान होता है | इस कार्य को करने के बदले बैंक मित्र को वेतन और कमीशन प्राप्त होता है |

बैंक मित्र के कार्य (Bank Mitra Work)

अगर आप यह जानना चाहते है, कि बैंक मित्र का क्या कार्य होता है, तो नीचे आपको एक बैंक मित्र की जिम्मेदारियों के बारे में बताया जा रहा है:-

  • बैंक मित्र बैंक में उन लोगो का खाता खुलवाता है, जो अविकसित क्षेत्र में रहते है |
  • एक बैंक मित्र अविकसित क्षेत्र में रह रहे लोगो को बीमा करवाने, खाता खुलवाने, पैसे निकालने व् जमा करने के बारे में जानकारी प्रदान करता है |
  • यदि किसी अविकसित क्षेत्र में रह रहे, व्यक्ति को अपने बैंक खाते से पैसे निकालना हो, तो वह बैंक की सहायता से पैसे निकाल सकता है, इसके साथ ही वह अपने खाते में पैसे भी जमा कर सकता है |
  • बैंक मित्र का कार्य बैंक से प्राप्त डाक्यूमेंट्स को अपने ग्राहकों तक पहुँचाना होता है |
  • बैंक मित्र ऐसे क्षेत्र के लोगो को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ता है, जो अविकसित क्षेत्र में निवास करते है |
  • बैंक लोन से संबंधित जानकारी व् समस्याओ का समाधना भी बैंक मित्र ही करता है |
  • लोगो से प्राप्त जानकारी की छानबीन भी बैंक मित्र ही करता है |

बैंक मित्र कैसे बने (Bank Mitra Kaise Bane)

वह लोग जो बैंक मित्र बनना चाहते है, उनके मन में अक्सर यह सवाल जरूर होगा | कि उन्हें बैंक मित्र बनने के लिए क्या करना होगा | अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते है, तो उसके लिए पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना में पंजीकरण करवाना होगा | प्रधानमंत्री जन धन योजना में पंजीकृत होने के पश्चात् आपको एक अविकसित क्षेत्र दे दिया जाएगा | जिसके बाद आपका काम वहां के लोगो को बैंकिंग सुविधाए पहुँचाना होगा, और उन्हें बैंक संबंधित सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराना आपका काम होता है | बैंक मित्र को इस तरह के कार्य इसलिए दिए जाते है, क्योकि उसके पास बैंकिंग सेवाओं से जुड़े सभी सामान मौजूद होते है | इसलिए आपके सामानों की जांच करने के बाद आपका पंजीकरण जन धन योजना में हो जाएगा, और आपको एक अविकसित क्षेत्र दे दिया जाएगा |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक चीजे (Become a Bank Mitra Things Required)

बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजे होना जरूरी है, तभी आप बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदक के पास लैपटॉप / कम्प्यूटर और तेज इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए | इसके साथ प्रिंटर और स्कैनर भी होना चाहिए | आपके पास न्यूनतम 100 वर्ग फ़ीट का एक ऑफिस हो | अगर आपके पास इस तरह की सभी चीजे मौजूद है, तो आप बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन पत्र भर सकते है | क्योकि इन्हीं चीजों द्वारा बैंक मित्र लोगो तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाता है |

बैंक मित्र बनने के फायदे (Bank Mitra Benefits)

एक बैंक मित्र बनने के कई फायदे होते है, क्योकि जब आप बैंक मित्र बन जाते है, तो आपको सैलरी के अलावा कुछ कमीशन भी मिलता है, जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो जाएगी | नीचे आपको बैंक मित्र बनने के कुछ फायदे बताए जा रहे है:-

  • बैंक मित्र बनने के पश्चात् जब आप किसी व्यक्ति का बैंक खाता खोलेंगे, पैसे निकालेंगे, पैसे जमा करेंगे या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करेंगे, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलेगा |
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक मित्र को सरकार सवा लाख रूपए का लोन देती है, ताकि उसे अपनी जरूरत के अनुसार किसी चीज को खरीदने में आसानी हो |
  • सवा लाख रूपए के लोन में आपको 50 हज़ार रूपए उपकरण या सामान खरीदने, 25 हज़ार रूपए काम के लिए और 50 हज़ार रूपए का लोन वाहन के लिए दिया जाता है |
  • बैंक मित्र को लोन का रीपेमेंट करने के लिए 35 से 60 माह की अवधि दी जाती है |
  • लोन सेवा का लाभ केवल वह व्यक्ति ही ले सकता है, जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होगी|
  • बैंक मित्र को बैंक खाता खोलने पर सर्विस टैक्स नहीं देना पड़ता है, क्योकि यह प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत होता है |
  • शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए बैंक मित्र को सेवा कर नहीं देना होता है |

बैंक मित्र बनने के लिए पात्रता (Bank Mitra Eligibility)

सरकार ने बैंक मित्र की नियुक्ति के लिए कुछ पात्रता रखी है, जिसे पूरा किए बिना आप बैंक मित्र आवेदन पत्र को नहीं भर सकते है | नीचे आपको बैंक मित्र बनने से संबंधित योग्यता बताई गई है:-

  • बैंक मित्र आवेदक के पास हाई स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए |
  • बैंक मित्र आवेदक के पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए |
  • ऐसा व्यक्ति जो शिक्षक, बैंक कर्मचारी, सैनिक या अन्य किसी पद से रिटायर्ड है, वह बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • इसके अलावा केमिस्ट शॉप, सहायता केंद्र, किराना दुकानदार, कॉमन सर्विस सेंटर, पैट्रोल पंप या पीसीओ वाले भी बैंक मित्र बनने के लिए अप्लाई कर सकते है |

बैंक मित्र बनने के लिए डाक्यूमेंट्स (Bank Mitra Documents)

  • पहचान के लिए :- वोटर आईडी / पहचान पत्र / पैनकार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड में से कोई एक डाक्यूमेंट्स होना चाहिए |
  • पते के प्रमाण के लिए :- टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड या बिजली बिल में से किसी एक की फोटोकॉपी |
  • योग्यता दर्शाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र और दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए |
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी या फिर कैंसिल चेक |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (CSC Bank Mitra Registration Process)

  • अगर आप बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको CSC की आधिकारिक वेबसाइट http://bankmitra.csccloud.in को विज़िट करना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको एक फॉर्म मिलेगा, इसे ओपन कर ले, और फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे :- नाम, पता, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, जन्मतिथि व् अन्य जानकारियों को भरे |
  • इस फॉर्म में आपके पास मौजूदा सभी सर्टिफिकेट उपस्थित है, या नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी |
  • इसलिए आप सभी जानकारियों को बिल्कुल ही ठीक तरह से भरे |
  • फार्म भरने के बाद नीचे जाकर आपको Procced your Application के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ पर आपको बैंको के नाम दिखाई देंगे, जिसमे से आप किसी एक बैंक को चुन ले, और आगे बढ़े |
  • इस तरह से आप पूरे फॉर्म को भरकर सबमिट कर दे |
  • फॉर्म को सबमिट करने और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् विभाग की तरफ से आपके ईमेल पर मेल द्वारा सारी जानकारी भेज दी जाएगी |
  • इस तरह से आप बैंक मित्र बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक मित्र कमीशन चार्ट (Bank Mitra Commission Chart)

बैंक मित्र को प्रति माह सैलरी के तौर 5000 हज़ार रूपए प्राप्त होते है | इसके अलावा बैंक अकॉउंट और जानकारी प्रदान करने के बदले उसे कमीशन भी प्राप्त होता है, जो कि बैंक के अनुसार कुछ कम ज्यादा हो सकता है | अगर आप लंबे समय से बैंक मित्र के पद पर कार्य कर रहे है, तो आपको काफी अच्छा और अधिक कमीशन मिलेगा | बैंक मित्र को प्रतिमाह 2 से 5 हज़ार रूपए कमीशन के तौर पर दिए जाते है | CSC केंद्र से आप प्रतिमाह आसानी से 20 से 25 हज़ार रूपए तक कमाई कर सकते है |

FAQ :

बैंक मित्र का वेतन कितना होता है ?

आरंभ में बैंक मित्र को प्रतिमाह 5 हज़ार रूपए तनख्वाह मिलती है, जो समय से साथ बढ़ती जाती है |

क्या बैंक मित्र को लोन भी दिया जाता है ?

जी हां, बैंक मित्र को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सवा लाख रूपए की लोन राशि दी जाती है |

बैंक मित्र बनने की पात्रता क्या है ?

बैंक मित्र बनने के लिए न्यूनतम पात्रता हाई स्कूल का रिजल्ट और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज है |

बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?