City Union Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड भारत में व्यक्तियों और निगमों को बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं का प्रदाता है। कंपनी भारत में स्थित है, और अपने संपूर्ण राजस्व को घरेलू स्तर पर उत्पन्न करती है। सिटी यूनियन बैंक चार खंडों के माध्यम से संचालित होता है, कॉर्पोरेट बैंकिंग, ट्रेजरी, खुदरा बैंकिंग और अन्य बैंकिंग संचालन। 

इनमें से रिटेल बैंकिंग का बैंक के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान है। ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में बचत और चालू खाते, जमा, क्रेडिट, विदेशी जमा, ऑटो ऋण, शैक्षिक ऋण, उपभोक्ता और गहना ऋण, जीवन बीमा, सामान्य बीमा और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।

Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

सिटी यूनियन बैंक क्या है (City Union Bank)

सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड (CUB) एक भारतीय बैंक है, जिसका मुख्यालय कुंभकोणम , तमिलनाडु में है | शुरुआत समय में बैंक को ‘कुंभकोणम बैंक लिमिटेड’ का नाम दिया गया था | कंपनी ने 24 जनवरी 1930 को मन्नारगुड में अपनी पहली ब्रांच स्थापित की। इसके बाद कंपनी ने 25 वर्षों की अवधि के अन्दर नागापट्टिनम, सन्नल्लूर, अय्यमपेट, तिरुकट्टुपल्ली, तिरुवरूर, मणप्पाराई, मयूराम और पोरयार में शाखाओं की एक श्रृंखला स्थापित करना शुरू कर दिया।

वर्ष 1957 में बैंक ने कॉमन वेल्थ बैंक की संपत्ति और देनदारियों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके कारण कॉमन वेल्थ बैंक की अदुथुराई, कोडावसल, वलंगाइमन, जयनकोंडाचोलोपुरम और अरियालुर में स्थित 5 शाखाओं को सिटी यूनियन बैंक में स्थानांतरित कर दिया गया।

अप्रैल 1965 में ‘द सिटी फॉरवर्ड बैंक’ और ‘द यूनियन बैंक’ नाम के दो बैंकों को मिला दिया गया और बैंक का नाम बदलकर ‘द कुंभकोणम सिटी यूनियन बैंक’ कर दिया गया। नवंबर 1965 में सीयूबीएल ने अपनी पहली शाखा की स्थापना मद्रास में की, जिससे बैंक की शाखाएं बढ़कर 6 हो गईं। इसके पश्चात दिसंबर 1987 में बैंक का नाम बदलकर सिटी यूनियन बैंक कर दिया गया। वर्तमान समय में देश भर में इस बैंक की 700 से अधिक शाखाएं और 1762 एटीएमका विशाल नेटवर्क है।

सिटी यूनियन बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of City Union Bank Savings Accounts)

सामान्य बचत खाता

सामान्य बचत खाता आपकी दिन-प्रतिदिन की बैंकिंग आवश्यकताओं के लिएसीयूबी नेट, क्यूब मोबाइल, चेक बुक, इंटरनेशनल डेबिट/एटीएम कार्ड हैं। मुफ्त इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट और ई-स्टेटमेंट आदि सुविधाएँ प्रदान करता है ।

वेतन बचत खाता

कोई भी भारतीय निवासी इस प्रकार के सेविंग अकाउंट को ओपन कर सकता है, इसमें  ऑपरेशन का तरीका सिंगल है।इस प्रकार के खाते के साथ प्रदान की जाने वाली सुविधाएं सीयूबी नेट, सीयूबी मोबाइल, चेक बुक और अंतर्राष्ट्रीय डेबिट/एटीएम कार्ड हैं। इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करनें की कोई आवश्यकता नही है |

मूल बचत बैंक खाता

इस प्रकार के सेविंग अकाउंट में उपभोक्ताओं को मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही ग्राहकों को इस खाते में एटीएम कार्ड, सिटी यूनियन बैंक की शाखाओं में और एटीएम के माध्यम से भी नकद जमा और निकासी की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आहरित चेकों का निःशुल्क जमा या संग्रहण करने जैसी सुविधाये उपलब्ध कराई जाती है ।

जूनियर इंडिया बैंक खाता

इस प्रकार के अकाउंट को मुख्य रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है अर्थात कोई भी बच्चा जूनियर इंडिया अकाउंट ओपन कर सकता है परन्तु इसका संचालन अभिभावक की देख – रेख में ही किया जा सकता है।

यंग इंडिया बैंक खाता

इस खाते को 18 से 25 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय निवासी छात्र यंग इंडिया ओपन कर सकता है | यंग इंडिया खाते की सुविधाओं में शाखाओं और एटीएम से कैश निकालने के साथ ही जमा करने की सुविधा और एसएमएस अलर्ट, ई-स्टेटमेंट आदि सुविधाएँ शामिल हैं।

पीएमजेडीवाई बैंक अकाउंट

प्रधान मंत्री जन धन स्कीम (PMJDY) इस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एक ऐसा अकाउंट फैसिलिटी है, जो अपने सभी कस्टमर्स को नि:शुल्क बैंकिंग सुविधाओं तक पहुचाने का कार्य करती है । इस प्रकार के अकाउंट में ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नही है |

State Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

सिटी यूनियन बैंक बचत खाता न्यूनतम शेष राशि (City Union Bank Savings Account Minimum Balance)

एरिया  बिना चेक बुक चेक बुक के साथ
मेट्रो1000 रुपये3000 रुपये
अर्ध शहरी500 रुपये2000 रुपये
शहरी750 रुपये2500 रुपये
ग्रामीण100 रुपये1000 रुपये

सिटी यूनियन बैंक बचत खाता ब्याज दर (City Union Bank Savings Account Interest Rate)

सिटी यूनियन बैंक अपने जमाकर्ताओं को सभी बचत बैंक खातों पर 3.50% से 4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज प्रदान करता है और ब्याज की राशि प्रत्येक 6 माह में जमाकर्ता के खाते में जमा की जाती है। सिटी यूनियन बैंक 1 अप्रैल 2020 से संशोधित ब्याज दरें इस प्रकार हैं-

एवरेज बैलेंस  ब्याज दर
1,00,000  रुपये से कम3.50%
1,00,000  रुपये से ऊपर और रु.10,00,000 तक3.75%
10,00,000 रुपये से ऊपर4.00%

सिटी यूनियन बैंक बचत खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Open CUB Savings)

पहचान का प्रमाण

पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईडी, पहचान पत्र आदि।

पते का प्रमाण

आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, उपयोगिता बिल (पानी, बिजली, गैस और टेलीफोन), बैंक खाता विवरण, आदि।

आयु का प्रमाण (बच्चों या नाबालिगों के लिए)

जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूली उम्र से कम उम्र के बच्चों के मामले में माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा एक घोषणा पत्र |

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in City Union Bank)

  • सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cityunionbank.com/ पर विजिट करना होगा |
  • होम पेज ओपन होनें पर Personal सेक्शन में Saving Account के अंतर्गत Basic Saving Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें इस अकाउंट में मिलने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तार से विवरण दिया होगा |
  • आपको यहाँ Apply now का आप्शन शो होगा, लेकिन यहाँ क्लिक करने से सिर्फ आपकी रिक्वेस्ट सबमिट होगी | आपका अकाउंट ओपन नही होगा, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन का यूज़ करना होगा |
  • इसके लिए आपको अपने फ़ोन दो एप्लीकेशन City union bank M Application और City union bank Easy Applicationको इनस्टॉल करना होगा |
  • अब आपको CUB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ओपन करना होगा | यहाँ आपसे कस्टमर आईडी और लॉग इन आईडी पूछेगा, आपको यहाँ Open New Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको दूसरे वाले एप्लीकेशन पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा, यहाँ आपको Quick Start पर क्लिक करना होगा |
  • अब अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा और आपको सबसे पहले अपनी Email और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा, जिसमे Confirm पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा, जिसे फिल करनें के पश्चात वेरीफाई पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर I Agree पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज  कर सबमिट करना होगा |
  • इस प्रकार आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा |

YES Bank में अकाउंट कैसे खोले ?