कौन सा बैंक कितने बजे खुलता है : Bank Timings in India, सभी बैंकों का टाइम टेबल, लंच टाइमिंग

बैंक खाताधारकों के लिए एक बड़ी खबर है, अब उन्हें बैंक से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए 1 घंटा ज्यादा समय मिलेगा| पहले जहां बैंक के खुलने का समय सुबह 10 बजे से था, वही अब इसे घटाकर 9 बजे कर दिया गया है| कोरोना महामारी के समय बैंक के खुलने के समय को 1 घंटा बढ़ा दिया गया था, चूंकि अब इस तरह की कोई समस्या नहीं है, तो ऐसे में बैंक खुलने के समय को पूर्व स्थिति में लाने के निर्देश दे दिए गए है| भारतीय रिजर्व बैंक ने 18 अप्रैल 2022 से बैंकिंग समय को लेकर बदलाव किए है| ऑफिस आने जाने वाले लोगों को आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए निर्देश से बड़ी राहत मिलने वाली है|

ऑफिस का काम शनिवार और रविवार के दिन बंद रहता है, लेकिन हाफ डे के चलते लोग बैंक संबंधित काम नहीं करा पाते है| चूंकि अब बैंक एक घंटे पहले से खुलेंगे, तो ऐसे में लोग बैंक से जुड़ा अपना काम निपटाकर अपने काम पर जा सकेंगे| अगर आप बैंक खुलने के नए नियमो के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कौन सा बैंक कितने बजे खुलता है (Bank Timings in India) सभी बैंकों का टाइम टेबल व लंच टाइमिंग क्या है, बता रहे है|

टीसीएस क्या है

कौन सा बैंक कितने बजे खुलता है (Bank Timings in India)

भारत में आमतौर पर सभी बैंक के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे है, और बंद होने का समय शाम 5:30 बजे है| हालाँकि कुछ बैंक ऐसे भी है, जो दिन में 12 घंटे यानी सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुलते है| इसके अलावा कुछ बैंक ऐसे भी है, जो ग्राहकों को सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक सेवा प्रदान करते है| इसलिए बैंक खाताधारक को यह सलाह दी जाती है, कि वह बैंक जाने से पहले बैंक के खुलने और बंद होने का समय जरूर पता कर लें| नीचे दी गई सूची में आपको भारत के कुछ बैंक के खुलने और बंद होने के समय के बारे में बताया जा रहा है:-

बैंक का नामसप्ताह के दिन (सोमवार से शुक्रवार )शनिवार (महीने का पहला, तीसरा और पांचवा सप्ताह)
बैंक खुलने और बंद होने का समयबैंक खुलने और बंद होने का समय
State Bank of Indiaसुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तकसुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
HDFC bankसुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तकसुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
ICICI Bankसुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
RBL Bankसुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
Bank of Barodaसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
IDBI Bankसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
Yes Bankसुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तकसुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
Punjab National Bankसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
Allahabad Bankसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
HSBC Bankसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकसुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

ईटीएफ फंड क्या है

बैंकों में लंच का समय (Banks Lunch Time)

बैंक में अगर लंच के समय की बात करे, तो आप यह जान ले कि बैंक में लंच के समय भी काम बंद नहीं होता है| इसलिए ग्राहक क़ामकाज के दौरान किसी भी समय बैंक में जाकर अपना क़ाम करवा सकता है| लेकिन बैंक ने कर्मचारियों के लिए लंच का समय 1-3 बजे के बीच रखा है, जिसमे कर्मचारियों को रोटेशन तरीके से लंच करना होता है, ताकि बैंक का क़ाम प्रभावित न हो|

आरबीआई बैंक का समय (RBI Bank Timings)

देश में भारतीय रिज़र्व बैंक ही एक ऐसा बैंक है, जो सप्ताह के सभी दिनों क़ाम करता है, आरबीआई बैंक की समय सीमा निम्नलिखित है:-

  • आरबीआई बैंक के खुलने का समय सुबह 9:30 से लेकर शाम के 5:15 तक है|
  • किन्तु ग्राहक के लिए आरबीआई बैंक का बैंकिंग घंटा 10 बजे से शुरू होता है, और दोपहर 2:30 बजे तक रहता है|

ग्राहक सिर्फ बैंकिंग घंटो के दौरान ही अपना क़ाम करवाने के लिए आरबीआई बैंक जा सकता है| बाकि शेष घंटो में बैंक आंतरिक क़ाम करता है|

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

बैंकों में NEFT का समय (Banks NEFT Timings)

भारतीय रिज़र्व बैंक NEFT के कार्य घंटो का निर्धारण करती है| 6 दिसंबर 2019 से ग्राहकों के लिए NEFT के समय को 24×7 घंटे उपलब्ध कर दिया गया है| NEFT की यह सुविधा वर्ष के सभी दिनों छुट्टी के दिन भी उपलब्ध रहेगी| यह एक राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली है, जिसके द्वारा एक बैंक अकॉउंट से दूसरे बैंक अकॉउंट में पैसे भेजे जाते है|

बैंक में आरटीजीएस का समय (Bank RTGS Timings)

आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के अंतर्गत पैसो को रियल टाइम में ट्रांसफर किया जाता है, जिसका मतलब पैसे तुरंत ही ट्रांसफर हो जाते है| रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार अब ग्राहक आरटीजीएस के जरिए सप्ताह के सभी दिन 24×7 पैसे ट्रांसफर कर सकते है|

ट्रेडिंग का समय (Trading Hours)

रिज़र्व बैंक ने बैंकिंग टाइमिंग के साथ ही सरकारी सिक्योरिटीज के लेन-देन और विदेशी मुद्रा विनियमन बाजार के लेनदेन में भी बदलाव किया है| आरबीआई के अनुसार रुपी इंटस्टे रेट डेरिवेटिव्स, फोरेक्स डेरिवेटिव्स और कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो के साथ ही रिज़र्व बैंक के विनियमन से चलने वाले ट्रेडिंग बाजार का समय सुबह 9 बजे से शुरू होगा|

शेयर मार्किट या शेयर बाज़ार क्या है

क्या सभी बैंको के खुलने समय एक जैसा ही है?

सभी बैंक एक समय पर ही नहीं खुलते है, कुछ बैंको के खुलने का समय अलग होता है|

क्या रिज़र्व बैंक में बैंकिंग कार्यो को करने का समय भी अन्य बैंको की तरह ही है?

नहीं रिज़र्व बैंक में बैंकिंग क़ाम का समय अन्य बैंको से बिल्कुल अलग है|