शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ? Share Market में पैसा कैसे लगाए | Invest in Stock Market [Hindi]

प्रत्येक व्यक्ति के अपने कुछ सपने होते है और इन्हें पूरा करनें के लिए वह दिन-रात अधिक से अधिक से पैसा कमानें के बारें में सोंचते रहते है | वह सोंचते है, कि उन्हें कोई ऐसा रास्ता मिल जाए कि बहुत ही कम समय में धनवान बन जाये | हालाँकि धनवान बननें के ऐसे कई रास्ते है परन्तु उनमें समय अधिक लगेगा | कम से कम समय में धनवान बननें का यदि कोई सबसे सरल और आकर्षक तरीका है, तो वह है शेयर मार्केट | दरअसल पैसा कमाने के अन्य सभी रास्तों की तुलना में शेयर मार्केट अच्छा रिटर्न प्रदान करता है। लेकिन इसमें जोखिम बहुत अधिक है, जिसके कारण पैसा डूबने का खतरा अधिक रहता है।

वैसे देखा जाये तो, शेयर बाजार में पैसा लगानें वाले लोगो की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन इसमें सफलता कम ही लोगो को मिलती है | यदि आप भी का कम से कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है, तो आईये जानते है कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए अर्थात Share Market में पैसा कैसे लगाए, Invest in Stock Market के बारें में |

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ?

Table of Contents

शेयर मार्केट या शेयर बाजार क्या है (What is a Stock Market)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शेयर मार्केट को शेयर बाजार, इक्विटी मार्केट (Equity Market), वेल्थ मार्केट (Wealth Market) आदि अन्य कई नामों से जाना जाता है | शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ बहुत सी कम्पनियों के शेयर को ख़रीदनें और बेचने का कार्य किया जाता है | यदि आप किसी कम्पनी के शेयर खरीदते है, तो आप भी उस कम्पनी के शेयर होल्डर अर्थात हिस्सेदार बन जाते है | शेयर मार्केट में लोग कुछ ही मिनटों में लाखों, करोड़ों रुपये कमा लेते है, जबकि बहुत से लोग अपना सब कुछ खो देते है | दरअसल शेयर बाजार में जोखिम बहुत अधिक है| लेकिन यदि आपको इस मार्केट की अच्छी जानकारी जाये, तो आप भी बहुत ही कम समय में लखपति, करोड़पति बन सकते है |

वर्तमान समय में सभी छोटी और बड़ी कम्पनियों को सुचारू रूप से संचालित करनें के लिए पैसों की आवश्यकता होती है | ऐसे में इन कम्पनियों द्वारा पैसों को एकत्र करनें के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है | पहला वह जिसके माध्यम से कम्पनियां कर्ज अर्थात लोन लेती है और दूसरा वह कंपनी शेयरो का विक्रय कर पूंजी इकट्ठा करती हैं। शेयर मार्केट में धन एकत्र करनें के लिए बहुत सी कम्पनियां अपनें शेयर का मालिकाना हक को बेचती है ताकि जब कंपनी की ग्रोथ बढ़े तो उसके नेटवेल्थ में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके अलावा लाभ या हानि को शेयर होल्डर के द्वारा खरीदे गए प्रति शेयर के रूप बट जाता है।

शेयर मार्केट से पैसे कमाए (Earn Money From Stock Market)

यदि आप शेयर बाजार में पहली बार पैसा इन्वेस्ट करनें जा रहे है और आपको इस मार्केट के बारें में थोड़ी भी जानकारी या अनुभव नहीं है, तो आपको बहुत ही सोंच समझकर कदम रखना होगा| यदि आप इस मार्केट से कम समय में अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो आपको पैसा निवेश करनें में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए | शुरूआती दौर में आप कम पैसों का ही निवेश करे ताकि यदि आपसे किसी प्रकार की कोई चूक हो जाये तो आपको अधिक नुकसान न उठाना पड़े।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए भारत में दिल्ली और मुंबई दो जगह स्टॉक एक्सचेंज है। दिल्ली में ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (National stock Exchange-NSE) और मुंबई में ‘मुंबई स्टॉक एक्सचेंज’(Bombay stock Exchange-BSE) है | शेयर मार्केट का पूरा काम इन्ही दोनों स्टॉक एक्सचेंजो के माध्यम से होता है | बता दें, कि शेयर मार्केट एक सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही खुलता है | दरअसल शनिवार और रविवार को यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं।

Share Market में पैसा कैसे लगाए (Invest in Stock Market [Hindi])

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें के लिए आपको सबसे पहले किसी दलाल अर्थात ब्रोकर से संपर्क करना होगा। हालाँकि आप ब्रोकर से फ़ोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है | वह आपका डीमैट अकाउंट (Demat account) खोलेगा, इसके पश्चात आप डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट (Demat trending account) से शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है | इस अकाउंट के खुलनें के बाद आप कही से भी ऑनलाइन पैसा लगा और निकाल सकते है | इसके अलावा आप कंपनी के शेयरो का उतार-चढ़ाव ऑनलाइन देख सकते है | मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें के लिए आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी परन्तु इस मार्केट में धोखाधड़ी के मामले भी बहुत अधिक देखनें को मिलते है | इसलिए आप जब भी पैसा लगाये तो सतर्कता से पैसा इन्वेस्ट करें।

डिमैट अकाउंट खुलवानें के लिए आवश्यक दस्तावेज (Open Demat Account Required Documents)

यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने जा रहे है, तो आपको सबसे पहले डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा, जिसमें आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है-  

महत्वपूर्ण जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अत्यंत आवश्यक है । बगैर पैन कार्ड के आपका डीमेट अकाउंट किसी भी कीमत पर ओपन नहीं हो सकता है । दरअसल इसके माध्यम से आप शेयर खरीदनें और बेचनें का काम ऑनलाइन कर सकते हैं। यह अकाउंट खुलनें के बाद आप शेयर को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं।

शेयर बाजार मैं पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले जानें यह जरूरी बातें (Learn These Important Things Before Investing Money in the Stock Market)

शेयर मार्केट से सम्बंधित पूरी जानकारी रखे (Keep all the information Related to The Stock Market)

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले आपको किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी चाहिए, जिन्हें इस मार्केट की जुड़ी सभी जानकारियां रखता हो | ऐसा करनें से आपको शेयर मार्केट के बारें में सभी छोटी और बड़ी बारीकियों की जानकारी होगी अर्थात शेयर मार्केट के बारें में आपको अच्छा ज्ञान हो जायेगा | जिससे आप बिना किसी समस्या के आसानी से लाभ कमा पाएंगे। यदि आपने इस मार्केट में आधे अधूरे ज्ञान से पैसा इन्वेस्ट कर दिया तो मार्केट में अधिक समय तक टिक नहीं पांएगे और न ही पैसे कमा पाएंगे।

निवेश की अवधि रखे लंबी (Prolonged investment Period)

कई बार नए निवेशक शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हुए बहुत घबराते हैं, दरअसल मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को देखते हुए उन्हें पैसा डूब जाने का डर रहता है। ऐसे में अधिकांशतः वह बहुत ही कम में  हार मान लेते हैं और पैसा इन्वेस्ट करना बंद कर देते है | कई बार छोटे इन्वेस्टर मार्केट में सुबह पैसे इन्वेस्ट करते है और थोड़ा सा प्रॉफिट मिलते ही वह शाम को शेयर बेच देते है परन्तु यह पूरी तरह से गलत है |

हालाँकि ऐसा करनें से वह थोड़ा ही लाभ कम पाते है अर्थात वह बड़ी रकम या बड़ा लाभ हासिल नहीं पाते है | कुल मिलकर कहनें का आशय यह है, कि एक बड़ी रकम को हासिल करने के लिए आपको निवेश की अवधि लंबी अर्थात बढ़ानी होगी।

लालच में बिल्कुल भी न आयें (Prolonged Investment Period)

कई निवेशक लालच के चलते अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं और इस बात की उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है | कई बार निवेशक लालच में पड़कर अच्छा प्रॉफिट कम लेते है लेकिन कभी-कभी जल्दीबाजी में अपना पूरा पैसा गवां बैठते है | इसलिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले अपनें टारगेट को देखे इसके बाद ही मार्केट में पैसा निवेश करे |

डीमैट अकाउंट (Demat Account) क्या होता है ?

भावनाओं पर रखेंनियंत्रण (Control Your Emotions)

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आना एक स्वाभाविक बात है | इसके कभी आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिल जाता है और कभी घाटे का सौदा हो जाता है | ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए और लालच में आकर जल्दबाजी में भावनाओं में बहकर शेयर नहीं खरीदना चाहिए और ना ही शेयर को बेचना चाहिए| दरअसल आप इस मार्केट में जितने अधिक समय तक टिके रहेंगे आपको उतनी अधिक जानकारी होगी | जब आपको जानकारी अधिक होगी तो आप भविष्य में अधिक लाभ कम सकते है | इसलिए आप यह कोशिश करे कि सही जानकारी को ध्यान में रखते हुए लंबे समय तक पैसा लगाते रहे।

अपने आप को हमेशा अपडेट रखे (Always Keep Yourself Up-To-Date)

शेयर मार्केट से सम्बंधित आपको हर छोटी और बड़ी बात की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | आप जब भी शेयर ख़रीदे उसके बारें में मार्केट में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी रखे | कई बार देखनें को मिलता है, कि कुछ लोग शेयर तो खरीद लेते हैं परन्तु उन्हें उस स्टॉक के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है | जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आपके लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि शेयर बाजार से जुड़ी हर छोटी और बड़ी चीज के बारे में जानकारी रखें तब पैसा इन्वेस्ट करे| ऐसी स्थिति में आप बिना किसी नुकसान के अच्छा लाभ कम सकते है| 

भविष्य को देखते हुए ही करें निवेश (Investing in The Future)

शेयर बाजार में आप जब निवेश करे तो भविष्य को देखते हुए ही करें। मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले आपको यह जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए कि किस कम्पनी के अच्छा प्रदर्शन करनें की संभावनाएं है | मार्केट में इस तरह से पैसा इन्वेस्ट कर आप अच्छी कमाई कर सकते है |

एक ही सेक्टर में निवेश करनें से बचे (Avoid Investing in The Same Sector)

शेयर मार्केट में यदि आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए | यदि आप एक ही सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करते है तो आप अधिक लाभ प्राप्त नही कर पाएंगे | दरअसल शेयर मार्केट में जब किसी एक सेक्टर की स्थिति बिगड़ती है, तो दूसरा सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है। ऐसे में यदि आपने कई सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट किया है आप उससे पैसा कमा सकते है | इसलिए आपको अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए हमेशा अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए |

गिरावट के माहौल में खरीदे शेयर (Shares Bought in Downward Spiral)

 शेयर मार्केट में अच्छा लाभ कमानें के लिए आपको सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है | जब कभी आपको शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिले ऐसी स्थिति में आपको शेयर खरीदते रहना है। आपके ऐसा करनें से शेयर का प्राइस एवरेज रहेगा और जब कभी आपके शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा तो ऐसी स्थिति में आपको लाभ अधिक होगा। कुल कुल मिलाकर हमारा कहनें का आशय यह है, कि आपको किसी दूसरे व्यक्ति की देखा देखीं नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसे में आपको भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है अर्थात आपको सदैव अपने हिसाब से पैसा लगाना चाहिए |  

घबराहट में शेयर न बेचे (Dont Sell Shares in Panic)

शेयर बाजार एक जोखिम से भरा हुआ मार्केट है, जहा आपको कभी भी जोखिम उठाना पड़ सकता है परन्तु इससे आपको कभी भी घबराना नहीं चाहिए। यदि आप हमेशा घबराहट में रहेंगे तो आप अच्छा मुनाफा नही कमा पाएंगे | दरअसल, घबराहट के माहौल में इन्वेस्टर अपने शेयरों को जल्दी-जल्दी बेचने की कोशिश करते हैं। जबकि आपको कभी ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि यदि आप मार्केट से अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है, तो हमेशा घबराहट में अपने शेयर बेचनें से बचना चाहिए |

शेयर मार्केट में तुक्का लगाने की कोशिश ना करें (Don’t Try To Make Fortune in The Stock Market)

शुरूआती दौर में अक्सर छोटे निवेशक शेयर मार्केट को जुआ खेलना समझ बैठते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि शेयर मार्केट रणनीति है जहा बहुत ही सोंच समझकर खेलना होता है | आप जिस किसी भी कंपनी के शेयर खरीदनें जा रहे है तो सबसे पहले उस कम्पनी की माकेट में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी करना चाहिए | सिर्फ उसकी कीमत कम देखते हुए कंपनी के शेयर ना खरीदें | ऐसा करने से आपको कुछ समय तक लाभ अवश्य मिल सकता है, लेकिन जानकारी कम होनें के कारण आप लम्बे समय तक इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे और इसका परिणाम यह होगा कि आप धीरे-धीरे घाटे में जानें लगेंगे |

शेयर मार्केट से रोजाना 1,000 रूपए कमाने का तरीका (Share Market Earn 1,000 Daily)

अगर आप शेयर मार्केट से रोजाना 1,000 रूपए कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग से जुड़ना होगा| इंट्रा डे ट्रेडिंग में ग्राहक एक दिन के भीतर स्टॉक्स खरीद और बेच सकता है| यहाँ पर स्टॉक्स को निवेश के रूप में न खरीदकर, कीमत में उतार-चढ़ाव का उपयोग कर लाभ बनाने के उद्देश्य से ख़रीदा जाता है, इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है:-

  • कुछ स्टॉक्स को लक्षित कर चुने|
  • तक़रीबन 2 सप्ताह तक इन शेयरों के उतार चढ़ाव पर नज़र बनाए रखें|
  • इस अवधि में ओसीलेटर, इंडीकेटर्स और मात्रा के आधार पर कई तरह से शेयरों का विश्लेषण करें|
  • सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ संकेतक सुपरट्रेंड या मूविंग एवरेज है|
  • मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स और स्टोकेस्टिक्स जैसे ऑसिलेटर्स की मदद ली जा सकती है|
  • अगर आप बाज़ारी घंटो में लगातार लक्षित स्टॉक्स का पालन करते है, तो कुछ ही दिनों में आपको उच्च स्तर पर सटीकता प्राप्त होगी, और आप एक बेहतर स्थिति में मूल्य गति की व्याख्या कर पाएंगे|
  • आप अपने संकेतो और विश्लेषण के आधार पर निकास बिंदुओं में सुधार कर सकते है|
  • निवेश से पहले आप अपने लक्ष्य और स्टॉप लॉस को ठीक कर लें|

शेयर मार्केट से शेयर ख़रीदे और बेंचे (Share Market Buy and Sell Shares)

ज्यादातर निवेशक शेयर बाजार में इसी तरह से पैसे कमाते है, इसमें शेयर को कम दाम पर खरीद कर अधिक मूल्य पर बेच देना होता है, शेयर राशि में बढ़ोतरी ही आपका लाभ होता है:-

यह तो सभी जानते है, कि शेयर मार्केट में गिरावट और उछाल आती रहती है| शेयर मार्केट में गिरावट के समय कमाई करने का सबसे बढ़िया मौका होता है, क्योकि इस समय कई मजबूत कंपनियों के शेयर सस्ते दामों पर मिल जातें है|

अगर आप गिरावट के दौरान निफ्टी 50 या सेंसेक्स वाली मजबूत कंपनियों में निवेश करते है, तो मार्केट जब रिकवर करेगा, तब आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा| लेकिन यह भी ध्यान रखें, कि मुनाफा लेने के लिए शेयर को वैल्यू गिरने पर ही ख़रीदे| ऐसा करने से जबरदस्त रिटर्न मिलने की संभावना रहती है|

इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाए (Intraday Trading Earn Profit)

आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है, इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर को उसी दिन खरीदना और बेचना होता है| लेकिन इस तरह की ट्रेडिंग में रिस्क अधिक होता है, क्योकि अगर शेयर रेट उसी दिन नहीं बढ़ता है, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है| इसलिए बेहतर यही होगा, कि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले उसे अच्छी तरह से सीख लें, तभी पैसा कमाने की सोंचे|

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको मार्जिन मिलता है, जिसका मतलब आप मौजूद राशि से कई गुना ज्यादा राशि वाला शेयर खरीद सकते है| उदहारण:- आपके पास सिर्फ 20 हज़ार रूपए है, तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग में मार्जिन के माध्यम से 1 लाख रूपए तक के शेयर की खरीद कर सकते है| लेकिन इसमें आपको रिस्क ज्यादा लेना पड़ेगा, इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे लगाने से पहले उसे ठीक तरह से समझ लें|

ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाएं (Options Trading Make Money)

यह शेयर बाजार से पैसे कमाने का आसान तरीका है, जिसमे ट्रेडिंग करने के लिए कम पैसो में ज्यादा शेयर ख़रीदे जा सकते है| इसमें निवेशक को कॉल और पुट ऑप्शन से खरीदना पड़ता है| अगर मार्केट ऊपर जाने वाला है, तो कॉल ऑप्शन खरीदने पर फायदा होगा, और यदि आपको लगता है, कि मार्केट नीचे गिरेगा, तो पुट ऑप्शन खरीदने पर फायदा होगा|

ऑप्शन ट्रेडिंग जितनी आसान दिखती है, उतना ही इसमें रिस्क भी है| इसलिए अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में नॉलेज नहीं है, तो आप कुछ ही मिनटों में लाखो रूपए गवा सकते है| ऑप्शन ट्रेडिंग में आप घंटो या मिनटों के बजाए कुछ सेकंडो में ही लाखो रूपए कमा और गवा सकते है| ज्यादातर लोग बैंकनिफ्टी और निफ्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग करते है, जिसमे लॉट साइज के हिसाब शेयर खरीदने होते है|

टेक्निकल एनालिसिस सीखकर शेयर मार्केट से पैसे कमाएं (Share Market Money Earn Learning Technical Analysis)

टेक्निकल एनालिसिस सीखकर शेयर मार्केट से पैसा कमाना सबसे बेहतर तरीका है| यदि आपको टेक्निकल एनालिसिस आती है, तो आप शेयर मार्केट से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है| टेक्निकल एनालिसिस में निवेशक को चार्ट पढ़ना और समझना होता है, साथ ही मूविंग एवरेज, सपोर्ट रेजिस्टेंस, कैंडलेस्टिक पेटर्न, इंडिकेटर और प्राइस एक्शन की जानकारी भी टेक्निकल एनालिसिस के अंदर होती है| अगर आप में शेयर बाजार के चार्ट का एनालिसिस करने की अच्छी समझ है, तो आपको पैसा कमाने से कोई रोक नहीं सकता है|

मार्केट वोलैटिलिटी से पैसे कमाएं (Market Volatility Make Money)

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है, जो इसी उतार-चढ़ाव से पैसे कमा लेते है| इसमें जब मार्केट क्रैश हो जाता है, तो कुछ समझदार निवेशक अधिक पैसा निवेश कर मार्केट के रिकवर होने का इंतजार करते है, और बड़ा मुनाफा कमाते है| इसी तरह से शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से आप भी पैसा कमा सकते है| एक स्विंग ट्रेडर के लिए मार्केट वोलैटिलिटी जितनी ज्यादा होगी, उसे उतना ही ज्यादा फायदा होगा|

स्विंग ट्रेडिंग का अर्थ यह है, कि शेयर को उस समय खरीदना जब प्राइस काफी कम हो चुका हो, या फिर शेयर इंट्रिसिक वैल्यू से भी कम कीमत पर मिल रहा हो| इस तरह से मार्केट कंडीशन को देखते हुए, आप भी शेयर मार्केट से लाभ कमा सकते है| इसके लिए आपको सिर्फ अच्छे स्टॉक्स वाले शेयर राशि को ट्रैक करना होता है|

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर को खरीदकर (Future Grow Buying Shares)

आप ऐसे शेयर को खरीदकर अच्छी कमाई कर सकते है, जिनका सेक्टर भविष्य में बढ़ने वाला है| उदाहरण:- भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी ज्यादा बढ़ने वाली है, इसके अलावा आप टाटा पावर और टाटा मोटर्स कंपनी में भी पैसा लगा सकते है, क्योकि यह कंपनियां फ्यूचर आधारित चीजों पर काम कर रही है|

इस तरह से आपको और भी सेक्टर पर नज़र रखनी होगी, और यह पता करते रहना चाहिए, कि कोनसा सेक्टर भविष्य में ज्यादा तरक्की करेगा| इस तरह के स्टॉक्स में आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते है| लेकिन आप जिस कंपनी का स्टॉक्स खरीदने जा रहे है, उस कंपनी के फंडामेंटल को जरूर अच्छे से चेक कर लें, क्योकि यदि कंपनी का मैनेजमेंट ही योग्य नहीं होगा, तो वह भविष्य में ग्रो कैसे कर पाएगी| इसलिए शेयर खरीदने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी होता है|

कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदकर (Buying Low Priced Company Shares)

कुछ कंपनियां ऐसी है, जो हमेशा शेयर मार्केट में बड़ा बनने का दावा करती है| इसका मतलब जिन कंपनियों का बिज़नेस अभी बहुत छोटा है, वह आने वाले समय में तेजी से बढ़ोतरी कर सकती है| ऐसी कंपनी के शेयर शुरू में काफी सस्ते होते है, इसलिए अगर आप आरंभ में ही ऐसी किसी मजबूत फंडामेंटल कंपनी को पहचानकर उसका शेयर खरीद लेते है, तो भविष्य में अच्छा मुनाफा कमा सकते है| आप उन छोटी कंपनियों में पैसा लगा सकते है, जिनका मार्केट बहुत छोटा है| उदाहरण:- राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के शेयर को उस समय ख़रीदा था, जब उसका स्टॉक बहुत छोटा था| इसी तरह से आप भी किसी छोटी कंपनी के शेयर को चुन सकते है|

शेयर मार्केट में बड़ी राशि इन्वेस्ट कर पैसे कमाएं (Share Market Investing Big Amount)

ज्यादातर लोगों के शेयर मार्केट में सफल होने के पीछे का मुख्य कारण उनकी पूँजी का बड़ा होना है| उदाहरण:- अगर आपने शेयर बाजार में सिर्फ 10 हज़ार रूपए इन्वेस्ट किए हुए है, और आपको 10 गुना पैसा वापिस मिलता है, तो यह सिर्फ 1 लाख रूपए होगा, और यदि आप 1 लाख रूपए इन्वेस्ट करते है, तो 10 लाख रूपए बन जाएंगे| इसी तरह से 10 लाख रूपए लगाने पर 1 करोड़ रूपए बनेंगे| इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर करोड़पति बनना चाहते है, तो आपको पैसा भी बड़ा इन्वेस्ट करना होगा|

आप अधिक से अधिक पैसो को इकठ्ठा कर किसी मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी में इंवेस्ट कर सकते है| यह तरीका अपनाकर आप शेयर बाजार से बड़ी अमाउंट में पैसा कमा सकते है|

एसआईपी के जरिए शेयर मार्केट से पैसे कमाएं (Share Market Earn Money through SIP)

एसआईपी के जरिये शेयर मार्केट से पैसा कमाना सबसे बढ़िया ऑप्शन है| SIP (Systematic Investment Plan) में निवेशक को हर हफ्ते या महीने में पैसे इन्वेस्ट करने होते है| इस इन्वेस्ट का फायदा लॉन्ग टर्म में मिलता है| आप निफ्टी इंडेक्स फंड में भी SIP शुरू कर सकते है, या किसी और अच्छे SIP सुविधा वाले म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है| इसमें रिटर्न काफी अच्छा मिलता है, और रिस्क न के बराबर होता है|

किसी एक स्टॉक्स में भी एसआईपी की जा सकती है| एसआईपी का मुख्य फायदा यह है, कि इसमें पैसो को नियमित रूप से शेयर मार्केट में लगाया जाता है| इसका मतलब मार्केट चाहे नीचे गिरा हो या ऊपर उठा हो, पैसा इन्वेस्ट होता रहता है| इस तरह से लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग कर जबरदस्त रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है|

म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) क्या होता है

शेयर बाजार में पैसा लगाने हेतु क्या आवश्यक है?

शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने हेतु आपको सर्वप्रथम डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है।

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के फायदे?

शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने के बाद आप बाकी इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे। यदि आपके द्वारा खरीदा गया शेयर मल्टीबैगर बन गया तो आप कुछ ही समय में अपने पैसे को कई गुना कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में कितना पैसा लगाने का नियम है?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने की कोई लिमिट नहीं है, न ही इसका कोई नियम है आप चाहे तो इसमें 1 लाख या एक करोड़ या फिर इससे भी अधिक इन्वेस्ट कर सकते हैं | यदि आप इस फील्ड में नए है तो 1000 रु से भी शेयर बाजार में अपना पैसा लगा सकते हैं।

ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें