ओके क्रेडिट ऐप क्या है – OkCredit App शुरू कैसे करे 

ओके क्रेडिट एप एक सिंपल और डिजिटल उधार खाता एप है, जिसमे आप अपने बिज़नेस से संबंधित उधार लेन-देन का हिसाब रख सकते है| एक ठेले वाले से लेकर बड़े दुकानदार तक इस एप का इस्तेमाल कर सकते है| ओके क्रेडिट एप डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा है| जिसे आप उधार बही खाते के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते है| इस एप को वर्ष 2016 में देश में छिड़े डिजिटल इंडिया अभियान के दौरान लांच किया गया था| उस दौरान भारत में इस एप को स्माल बिज़नेस को पावर देने के लिए शुरू किया गया था|

वर्तमान समय में क्रेडिट एप छोटे-बड़े व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसका मतलब यह है, कि सभी व्यापारी इस एप का लाभ उठा रहे है| अगर आप भी क्रेडिट एप का लाभ उठाना चाहते है, या क्रेडिट एप के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको ओके क्रेडिट ऐप क्या है तथा OkCredit app शुरू कैसे करे, इसके बारे में बताया जा रहा है|

BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

ओके क्रेडिट ऐप क्या है (Ok Credit App)

ओके क्रेडिट एप भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिजिटल एप है| इसे आप उधार खाता एप भी कह सकते है| यह व्यवसाइयों को उनके बिज़नेस से जुड़े बही से छुटकारा दिलाकर उनके काम को आसान बनाता है| ओके क्रेडिट एप की सहायता से आप अकॉउंट से जुड़ी परेशानियों को चुटकियों में सॉल्व कर सकते है| आप बिना हड़बड़ी किए क्रेडिट एप को इस्तेमाल कर सकते है| यह यूजर फ्रेंडली एप है, जो बिज़नेस की जरूरतों को पूरा करता है| इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यह मायने नहीं रखता है, कि आप कितना छोटा बिज़नेस कर रहे है, या कितना बड़ा| आप छोटी सी कॉलोनी में किराना स्टोर की दुकान चला रहे है, या किसी सुपरमार्केट में बिज़नेस कर रहे हो|

ओके क्रेडिट एप बिज़नेस को प्रभावी ढंग से डिजिटल रूप देने में सक्षम है| कोरोना काल के समय कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेंक्शन और कॉन्टेक्टलेस पेमेंट को काफी बढ़ावा दिया गया था| इस तरह के डिजिटल ट्रांजेक्शन को करने में क्रेडिट एप भी पूरी तरह से माहिर है| ओके क्रेडिट एप हाई सिक्योरिटी फायरवेल्स एप के साथ आता है, जो आपके ग्राहक और आपके बीच के कम्युनिकेशन को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है|

इसके साथ ही आपका बिज़नेस ट्रांजेक्शन पूरी तरह से सिस्टेमेटिक हो जाएगा| एप के द्वारा सभी लेन-देन को मैनेज करने के लिए आपको अपने ग्राहक को एड करना होगा, और फिर सारे ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड को रखना होगा| आप पेमेंट के लिए रिमाइंडर भी भेज सकते है|

ई कॉमर्स (E-commerce) क्या है

ओके क्रेडिट एप इस्तेमाल करने के फायदे (OK Credit App Using Benefits):-

पेमेंट लेने में आसानी

एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति ओके क्रेडिट एप का इस्तेमाल कर सकता है| इस एप को चलाने के लिए ज्यादा नॉलेज होने की भी आवश्यकता नहीं है| ओके क्रेडिट एप को आसानी से चलाया जा सकता है| इसमें आप अपने उधार व पेमेंट की लिस्ट को तैयार कर सकते है, जिससे आपको पेमेंट लेने में आसानी होगी|

हिसाब-किताब रखने के लिए बही खाते की जरूरत नहीं

अगर आप ओके क्रेडिट एप का इस्तेमाल करते है, तो आपको ग्राहकों का हिसाब-किताब रखने के लिए बड़े-बड़े मोटे रजिस्टरों में लेखा-जोखा लिखकर नहीं रखना पड़ेगा| आप अपने फ़ोन में ही सारा हिसाब-किताब रख सकते है, और जब चाहे तब देख सकते है| ओके क्रेडिट एप काफी विश्वसनीय एप है|

अनेक भाषाओ में उपलब्ध

ओके क्रेडिट एप आपको अपने मुताबिक भाषा चुनने की सुविधा देता है| इस एप को देश के प्रत्येक हिस्से में इस्तेमाल करने वाले लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, कई तरह की भाषाओ को शामिल किया है| जिसमे आप हिन्दी, मराठी, गुजराती, इंग्लिश, हिंग्लिश, तमिल, कन्नड़, बंगाली, तेलगु, पंजाबी और मलयालम जैसी भाषाओ को चुन सकते है| यह एप आपको आपके मुताबिक भाषा चुनने का विकल्प देता है|

ग्राहकों से पैसे लेने में आसानी

अगर आपका कोई ग्राहक आपसे उधार लेकर देने में आनाकानी कर रहा है, तो आपको उसके लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, और न ही बार-बार फ़ोन करने की आवश्यकता है| इस काम को आप बड़ी आसानी से अपने ओके क्रेडिट एप से कर सकते है| अगर आपका कोई ग्राहक उधार के पैसे लौटाने के लिए आपको कोई तारीख देता है, तो आपको अपने ग्राहक को उधार चुकाने वाली तारीख को याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| ओके क्रेडिट एप रिमाइंडर के माध्यम से आपके ग्राहक के पास मैसेज चला जाएगा, और उसे याद आ जाएगा, कि उन्हें आपको पैसे लौटाने है|

ओके क्रेडिट एप है, बिल्कुल सुरक्षित

ओके क्रेडिट एप पूरी तरह से सुरक्षित है| क्योकि अगर कभी आपका मोबाइल फ़ोन खो जाता है, तो आप अपने नंबर से OTP द्वारा वेरीफाई कर अपने हिसाब-किताब को दोबारा से एक्सेस कर सकते है| इस तरह से यह एप आपके लेन-देन के रिकॉर्ड को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है|

Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे

ओके क्रेडिट एप शुरू कैसे करे (Ok Credit App Start)

  • ओके क्रेडिट एप को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Ok Credit App को डाउनलोड कर ले|
  • एप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store में जाए, और OKCredit App को सर्च करे|
  • अब आप एप के लिंक पर क्लिक कर एप को इनस्टॉल कर ले|
  • इसके बाद आप ओके क्रेडिट एप ओपन करे|
  • एप खोलते ही आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा|
  • भाषा चुनने के बाद आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले|
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर डाले, मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर वेरीफाई कर ले|
  • अब आप अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए ग्राहक जोड़े पर के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • आप क्रेडिट एप में जिस ग्राहक का रिकॉर्ड रखना चाहते है, उसके नंबर को सेलेक्ट कर उसका नाम लिखे|
  • इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे, पहला पेमेंट और दूसरा उधार का|
  • अगर आप अपने ग्राहक के उधार को चढ़ाना चाहते है, तो आप उधार पर क्लिक कर ग्राहक के खाते को अपने क्रेडिट एप के रिकॉर्ड में शामिल कर ले, और फिर हिसाब-किताब रखना शुरू कर दे|

Instant Loan App in India

ओके क्रेडिट एप से पेमेंट कैसे करे (OK Credit App Pay Process)

ओके क्रेडिट एप में आप अपने ग्राहक के उधार को रखने के साथ ही अपने ऊपर बकाया राशि का भुगतान भी कर सकते है| इसके लिए आपको अपने ओके क्रेडिट एप के साथ किसी बैंक खाते को जोड़ना होगा| बैंक खाते को जोड़ने के बाद आप जिस तरह से UPI पेमेंट करते है, बिल्कुल उसी तरह से ओके क्रेडिट एप से भी पेमेंट कर सकते है|

ओके क्रेडिट एप किस देश ने बनाया गया है?

ओके क्रेडिट एप भारत देश में बनाया गया है|

क्या मोबाइल टूटने या खो जाने पर सारा रिकॉर्ड खो जाएगा?

नहीं, अगर आपका मोबाइल किसी वजह से टूट जाता है, या खो जाता है, तो आप नए मोबाइल फ़ोन में अपने नंबर से रजिस्टर करके अपने पुराने रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकते है|

Navi App से लोन कैसे प्राप्त करे