हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्या होता है ? हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे ख़रीदे

यदि घर का कोई पारिवारिक सदस्य अचानक किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में एक मध्यम वर्ग के लोगों के महंगा उपचार कराना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम महसूस करते है कि काश कोई ऐसा रास्ता होता, जिसकी वजह से हम आर्थिक अभाव महसूस किए बगैर पूरा उपचार करा सकते। इस प्रकार की स्थितियों में हमारे लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी हो जाता है। हालाँकि इसके लिए हमे एक निश्चित समय पर के निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करना होता है |

हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी लेने से आप मेडिकल एमरजेंसी के समय तनाव और आर्थिक परेशानियों से बच जाते हैं। यदि आप भी हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी लेना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहिए | आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्या होता है ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ? इसके बारें में बताया जा रहा है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Table of Contents

हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है (What is Health Insurance)

वह बीमा जो बीमारी के कारण किसी व्यक्ति के चिकित्सा और सर्जरी या आपरेशन के दौरान आने वाले खर्च को वहन करता है, उसे हेल्थ इंश्योरेंस या स्वास्थ्य बीमा के रूप में जाना जाता है। स्वास्थ्य बीमा में दवाओं की लागत, परामर्श शुल्क और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आने वाले अन्य सभी प्रकार के खर्च शामिल होते हैं।हेल्थ इंश्योरेंस एक वित्तीय कवर है, जो किसी को अप्रत्याशित व्यय से सहायता करता है। जीवनशैली और स्वास्थ्य स्थितियों में मौजूदा बदलाव को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य बीमा आपकी वित्तीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

स्वास्थ्य बीमा योजना एक वित्तीय सहायता है, जो किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता या अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हमारी सहायता करती है। यह योजनाएं बीमा राशि तक चिकित्सा व्यय के रूप में खर्च की गई वास्तविक राशि को कवर करती हैं। इन्हें क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से भी जाना जाता है।भारत में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम बेसिक इन्डेम्निटी-बेस्ड बीमा उत्पाद हैं, जिन्हें विशेष रूप से अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारियों के मामले में होने वाले चिकित्सा खर्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

  • भारत में हेल्थ इंश्योरेंस एक बीमा प्रदान करने वाली कम्पनी और एक ग्राहक के बीच एक अनुबंध है, जो बीमाकर्ता को चिकित्सा बिलों का भुगतान करने का वादा करता है, कि यदि भविष्य में पॉलिसीधारक घायल या बीमार हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल में भर्ती होता है।
  • हेल्थ इंश्योरेंस चिकित्सा खर्चों को कवर करता है, जिसमें सर्जरी या किसी अन्य चिकित्सा लागत के साथ अस्पताल में भर्ती और उपचार शुल्क शामिल हैं।
  • आम तौर परभारत में सबसे अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस योजना प्रदान करने वाली बीमा कंपनियां अस्पतालों के एक विशाल नेटवर्क से जुड़ी होती हैं, जो पॉलिसीधारकों के लिए सुविधाजनक कैशलेस उपचार सुनिश्चित करती है।
  • इसके अलावाएक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको इलाज के दौरान कार्य-भुगतान के नुकसान से निपटने में भी मदद करती है, जो अन्यथा आपके परिवार के वित्त में असंतुलन का कारण बन सकती है। दूसरे शब्दों मेंभारत में सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस के साथ कवरेज होने से आप अपने पैसे की बचत करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार करवा सकते है |

हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं के प्रकार (Health Insurance Plans Types)

भारत में सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस वह है, जो आपकी विशिष्ट फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पर्याप्त रूप से पूरा कर सके। हालाँकि आपको एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले कई प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहिए जैसे-

कैंसर बीमा योजनाएं (Cancer Insurance Plans)

यदि आप कैंसर से ग्रसित हैं और आपने पहले से हेल्थ इंश्योरेंस लिए है, तो आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत अपना चिकित्सा उपचार किसी अच्छे हॉस्पिटल से करवा सकते है | इस दौरान आने वाले सभी प्रकार के खर्चो को हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा वाहन किया जायेगा | दरअसल हेल्थ इंश्योरेंस योजनाएं कैंसर जैसी घटक बीमरियों में व्यापक सुरक्षा प्रदान करती हैं। प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता चलने पर आपको कवर का एक हिस्सा अग्रिम भुगतान किया जाता है, जबकि भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं। यदि कैंसर का पता बड़े स्तर पर चलता है, तो आप एक विशिष्ट अवधि के लिए अतिरिक्त आय के साथ पूर्ण कवर राशि प्राप्त कर सकते हैं।

गंभीर बीमारी योजना (Critical Illness Plan)

भारत में सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा के साथआप एक गंभीर बीमारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | जो आपको किसी भी घटक बीमारी के निदान पर भुगतान के रूप में व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने में मदद करता है।

व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना (Individual Health Insurance Plan)

एक पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम एक बीमार व्यक्ति द्वारा किए गए स्वास्थ्य खर्चों के लिए फाईनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करता है। भारत में यह स्वास्थ्य बीमा योजनाएं आपरेशन और अस्पताल में भर्ती होने के खर्च (योजना के अनुसार कवर सीमा तक) को कवर करती हैं। भारत में पर्सनल हेल्थ व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए प्रीमियम का निर्धारण योजना खरीदने वाले व्यक्ति की आयु और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर किया जाता है।

फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Floater Health Insurance Plan)

यदि आप एक ही स्कीम के अंतर्गत अपने पूरे परिवार (पति या पत्नी, बच्चों और माता-पिता सहित) के लिए भारत में सबसे अच्छा स्वास्थ्य बीमा खरीदना चाहते हैं, तो आप फैमिली फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी चुन सकते हैं। फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने और सर्जिकल खर्चों को कवर किया जाता है। फैमिली फ्लोटर हेल्थ प्लान के लिए देय प्रीमियम की गणना परिवार के सबसे बड़े सदस्य की उम्र के आधार पर की जाती है।

समूह स्वास्थ्य बीमा योजना (Group Health Insurance Scheme)

भारत में समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Group Health Insurance Policy) आमतौर पर किसी कंपनी या संस्था द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए खरीदी जाती है। जब आप भारत में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनी का चयन करते हैं, तो समूह हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत देय प्रीमियम को आमतौर पर मानकीकृत किया जाता है और योजना के तहत कवर किए गए सभी कर्मचारियों को समान लाभ प्रदान करता है।

हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के लाभ (Health Insurance Scheme Benefits)

हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम कैंसर और अन्य चिकित्सा आपात स्थितियों जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज से जुड़ी चिकित्सा खर्चों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती हैं। व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज के साथआप अपने धन की बचत कर सकते हैं | जबकि आपकी चिकित्सा बीमा योजना उच्च चिकित्सा बिलों, अस्पताल में भर्ती होने और अन्य उपचार खर्चों का ध्यान रखती है। भारत में सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने के लाभ इस प्रकार हैं-

चिकित्सा उपचार खर्च हेतु व्यापक कवरेज (Comprehensive Coverage for Medical Treatment Expenses)

हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी लेने से आप अपने पैसे की बचत करते हुए चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में सर्वोत्तम संभव देखभाल प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे शब्दों मेंभारत में सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा कंपनी चिकित्सा लागत के लिए व्यापक सुरक्षा प्रदान करती है |

गंभीर बीमारियों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा (Additional Financial Protection for Critical Illnesses)

भारत में कुछ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां गंभीर बीमारी के मामले में ऐड-ऑन के रूप में या स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के रूप में बीमा सुरक्षा प्रदान करती हैं। हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज गंभीर बीमारी कवर के साथ कई जानलेवा बीमारियों जैसे कि किडनी फेल्योर, हृदय संबंधी मुद्दों, बोन मर्रो ट्रांसप्लांट, स्ट्रोक और एक्सीडेंटल डिसोल्यूशन के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

अस्पतालों में कैश लेस उपचार का लाभ (Benefits of Cashless Treatment in Hospitals)

भारत में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम देश के किसी भी प्रमुख अस्पताल में कैशलेस क्लेम की सुविधा भी प्रदान करती हैं। कैशलेस उपचार में उपचार की लागत आपके स्वास्थ्य बीमा प्रदाता द्वारा वहन की जाती है क्योंकि वह आपकी ओर से सीधे अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों का भुगतान करते हैं।

हालांकि कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत निर्धारित किसी भी नेटवर्क अस्पताल में प्रवेश लेना होगा। इसके अलावा आपको कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए एक पूर्व-प्राधिकरण फॉर्म (Pre-Authorization Form) भरने के साथ ही अपना हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड प्रदान करना पड़ता है |

कर बचत लाभ (Tax Saving Benefits)

देश के नागरिकों में जागरूकता को बढ़ावा देने और व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर-कटौती प्रदान करती है।आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार धारा 80डी के तहत कर कटौती के लिए पात्र है। आपकी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत कर कटौती इस प्रकार है-

  • यदि आप अपने जीवनसाथी, बच्चों और स्वयं के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज खरीदते हैं, तो आप कर कटौती के रूप में 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • अपने स्वास्थ्य बीमा कवरेज के अंतर्गत अपने माता-पिता (60 वर्ष से कम आयु) को शामिल करआप 25,000, रुपये तक की अतिरिक्त कर कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके माता-पिता 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं, तो कर बचत की कुल राशि बढ़कर 75,000 सकती है।
  • आप अपने पति या पत्नी, बच्चों, माता-पिता और स्वयं की स्वास्थ्य जांच के भुगतान के लिए 5000रुपये की कटौती का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कवर किए गए व्यक्तिछूट सीमास्वास्थ्य जांच छूट सीमाधारा 80डी . के तहत कुल कटौती
स्वयं, जीवनसाथी और आश्रित बच्चेरु. 25,0005,000रु. 25,000
माता-पिता सहित स्वयं और परिवार के लिए (60 वर्ष से कम आयु के सभी)रु. 25,000 + रु. 25,0005,000रु. 50,000
स्वयं के लिए, परिवार सहित वरिष्ठ नागरिक माता-पितारु. 25,000 + रु. 50,000रु. 50,00रु. 75,000
माता-पिता सहित स्वयं और परिवार के सदस्यों के लिए (60 वर्ष से अधिक आयु के सभी)50,000 रु. + रु. 50,000रु. 50,000रु. 1 लाख

बैंक का लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है ?

हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में ऑप्शनल ऐड-ऑन सुविधा (Health Insurance Scheme Optional Add On Facility)

जीवन में आने वाली बिमारियों के बारें में पहले से किसी को आभास तक नही होता है | यदि किसी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है या उसका पता चलता है, तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा ऐड-ऑन का विकल्प स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में काम आ सकता है। कुछ जानलेवा बीमारियां जैसे कि हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और गुर्दे का फेल हो जाना आदि के लिए एक अलग कवर की आवश्यकता होती है | ताकि आप इलाज की लागत पर अतिरिक्त खर्च के बिना ऐसी बीमारियों के लिए सर्वोत्तम उपचार का लाभ प्राप्त कर सकें।

क्रिटिकल इलनेस एंड डिसेबिलिटी राइडर हेल्थ इंश्योरेंस में एक महत्वपूर्ण ऐड-ऑन है, जो बढ़ी हुई फाइनेंशियल सिक्योरिटी और आपके कल्याण के लिए एक गंभीर बीमारी बीमा प्रदान करता है। इसके साथ ही अपने भविष्य के लिए अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है, जो इस प्रकार है- 

  • 64 प्रकार की गंभीर बीमारियों को कवर करता है |
  • स्थायी और अस्थायी विकलांगता कवर प्रदान करता है |
  • आपकी मूल स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के ऊपर सभी प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है |
  • इस राइडर के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम काफी कम होता है |
  • इस राइडर के दो प्रकारों के लिए 85 वर्ष तक की विस्तारित कवरेज अवधि का लाभ प्राप्त कर सकते है |

एक वेलनेस बेनिफिट जो आपके द्वारा चलने या चलाने की संख्या के आधार पर रियायती नवीनीकरण प्रीमियम सुनिश्चित करता है |

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान किसे खरीदना चाहिए (Who Should Buy a Health Insurance Plan?)

अपने और अपने प्रियजनों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना एक बहुत महत्वपूर्ण फाइनेंशियल निर्णय है। वर्तमान समय में चिकित्सा बीमा का सहारा लेना एक आवश्यकता बन गया है क्योंकि आज के समय में मेडिकल केयर बहुत ही महंगा हो चुका है। यदि आप एक वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति हैं, तो आपको एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में निवेश करना खरीदना आवश्यक हो जाता है यदि-

  • आपकी उम्र 25 से 65 साल के बीच है |
  • आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं, कि चिकित्सा संकट के दौरान आपका परिवार सुरक्षित रहे |
  • आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी (स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम अधिनियम की धारा 80डी के तहत कर-कटौती योग्य हैं), मौजूदा कर कानूनों के अनुसार कर लाभ, परिवर्तन के अधीन अपनी कर बचत को बढ़ाना चाहते हैं।
  • आप एक निवासी भारतीय नागरिक हैं [एनआरआई, पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति), ओसीआई (भारत की विदेशी नागरिकता) या भारतीय मूल के विदेशी नागरिक भारत में स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं खरीद सकते हैं]

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे ख़रीदे (How to Buy Health Insurance Policy Online)

हमारे देश में विभिन्न प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस कपनियां पॉलिसी प्रदान कर रही है| यदि आप ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते है, तो इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • हेल्थ इंश्योरेंस कपनियां पॉलिसी ऑनलाइन खरीदाने के लिए आपको कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.careinsurance.com/ पर जाना होगा | (उदहारण के लिए हम केयर हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी की वेबसाइट का उपयोग कर रहे है)
  • होम पेज ओपन होने पर आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर इंटर करना होगा |
  • अब आपके सामने कई आप्शन ओपन होंगे, आपको इसमें से SELF को सेलेक्ट कर अपनी उम्र भरनें के पश्चात पर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपने जिले का पिन कोड इंटर करना होगा |
  • अब आपके सामनें आपकी आयु के अनुसार प्रीमियम शो हो जाएगी |
  • अब आपको पालिसी टेन्योर को सेलेक्ट करना होगा, अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसे सभी जानकारियों को इंटर करे |
  • अब आपको Quick Pay पर क्लिक करना होगा, अब आपकी मेल आईडी पर पालिसी डाक्यूमेंट्स, ई-कार्ड, पालिसी नंबर आदि प्राप्त हो जायेंगे |
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी खरीद सकते है |         

पैसे बचाने के तरीके