Bank Account Reopen Application Format in Hindi | बैंक में बंद खाता चालू कैसे कराए ?

अक्सर लोगो के पास दो या दो से अधिक बैंक अकॉउंट होते है, जिस वजह से कुछ खाते ऐसे भी होते है, जिसमे लंबे समय से लेन-देन नहीं किया गया होता है | लेन-देन न होने के चलते यह खाते अपने आप ही बंद हो जाते है, और खाता बंद/निष्क्रिय हो जाने पर आप उसमे से न तो कोई राशि जमा कर सकते है, और न ही निकाल सकते है| इसके साथ ही आप उस खाते में पैसे भी नहीं मगा सकते है, क्योकि ऐसा खाता पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाता है|

ऐसे में अगर आप अपने खाते में दोबारा से लेन-देन आरम्भ करना चाहते है, तो अपना खाता दोबारा खुलवा या रीओपन करवा ले| यहाँ पर आपको बैंक में बंद खाता चालू कैसे कराए (Bank Account Reopen Application Format in Hindi) की जानकारी दी जा रही है|

Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi 

बैंक खाता कब बंद होता है (Bank Account Close)

यदि किसी व्यक्ति ने अपने बैंक खाते में 1 वर्ष तक किसी तरह का वित्तीय लेन-देन नहीं किया है, तो  उसके खाते को निष्क्रिय खाते वाली श्रेणी में डाल दिया जाता है| निष्क्रिय अकॉउंट में आपको लेन-देन आरम्भ करने के लिए उसे फिर से सक्रीय करना होता है| इसके अलावा अगर आपने 2 वर्ष तक लगातार अपने अकॉउंट से लेन-देन नहीं किया है, तो आपके बैंक अकॉउंट को डोरमैट अकाउंट की श्रेणी में डाल दिया जाता है|

बैंकिंग भाषा में यह सुषुप्त खाता कहलाता है, तथा बोलचाल वाली भाषा में बंद खाता (Closed Account) कहते है | यह नियम बचत और चालू दोनों ही तरह के खातों के लिए लागू है | इस तरह का खाता लेन-देन करके चालू नहीं किया जा सकता है |

बैंक खाता निष्क्रिय या बंद कब होता है (Bank Account Dormant or Closed)

बैंक द्वारा किसी खाते को उस स्थिति में निष्क्रिय या बंद कर दिया जाता है, जिसमे लंबे समय से किसी तरह का लेन-देन न हुआ हो | क्योकि ऐसे खाते का इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है | ऐसी आशंकाओं को ख़त्म करने के लिए लंबे समय से इस्तेमाल न होने वाले बैंक खाते को बैंक द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाता है | साथ ही ऐसे किसी खाते (Account) में नए ट्रांसक्शन होने पर बैंक अपने कर्मचारियों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश देता है |

बैंक खाते को दोबारा कैसे चालू करे (Bank Account Reopen)

अपने बैंक खाते को दोबारा चालू करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते है, जो इस तरह से है:-

बैंक खाते में नया लेन-देन करके :-

आप अपने अकाउंट में नया लेन-देन (Transaction) करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते है |

  • सीधा बैंक में जाकर अपने खाते में पैसे जमा कर या निकाल कर |
  • चेक के माध्यम से अपने खाते से पैसे निकाले या जमा करे |
  • एटीएम मशीन से पैसे निकालना या जमा करना |
  • मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से लेने-देन करके |
  • EFT या ECS द्वारा किसी तरह का भुगतान कर |

अगर आप किसी तरह का लेन-देन नहीं करते है, तो आप बैंक को अनुरोध भेजकर भी अपने खाते को दोबारा चालू कर सकते है | इसमें आप निम्न तरीके अपना सकते है, जो इस प्रकार है:-

  • आप बैंक की शाखा में जाकर अपना खाता दोबारा खुलवाने के लिए आवेदन पत्र दे सकते है |
  • सभी प्रमुख बैंके अपने ग्राहकों के लिए ग्राहक सेवा नंबर जारी करती है | इस ग्राहक सेवा नंबर से संपर्क कर आप अपने खाते को रीओपन करवा सकते है |
  • आप इंटरनेट बैंकिंग में अपना यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करे| यहाँ पर आप Service Request Section में जाकर खाता एक्टिव वाले विकल्प का इस्तेमाल कर अपने खाते को चालू कर ले |

बैंक में बंद खाता चालू कैसे कराए (Closed Account Open in Bank)

यदि आपके बैंक खाते को Dormant Account की श्रेणी में रख दिया गया है, यदि बंद कर दिया गया है, तो आप इसे किसी तरह के लेन-देन कर चालू नहीं कर सकते है | क्योकि निष्क्रिय खाते में न ही पैसा जमा कर सकते है, और न ही पैसे निकाल सकते है | इस तरह के अकॉउंट को दोबारा चालू करवाने के लिए आपको बैंक जाना होता है, और बैंक में लिखित एप्लीकेशन देनी होती है | इसके अलावा आपको नए सिरे से सभी KYC डॉक्यूमेंट को भी जमा करना होता है | यहाँ पर आपको बंद अकॉउंट खुलवाने के लिए ऐप्लिकेशन लिखने का तरीका बताया जाएगा |

बंद बैंक खाता खुलवाने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट (Close Bank Account Opening KYC Document)

पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), राशन कार्ड (Ration Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) में से कोई एक डॉक्यूमेंट |

पता प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, बिजली​ बिल / पानी​ बिल / लैंडलाइन ​बिल / गैस का ​बिल, पानी का बिल, लैंडलाइन बिल आदि में से किसी एक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को जमा कर सकते है |

बैंक में कितना पैसा रख सकते है ?

बंद बैंक खाते को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका (Bank Account Reopen Application Format in Hindi)

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         यहाँ पर अपनी शाखा का नाम लिखे.

         यहाँ पर शाखा का पता लिखे.

विषय – बंद खाते को चालू करवाने हेतु आवेदन पत्र|

महोदय,

         सविनय निवेदन है कि मै (अपना नाम लिखे) है, और मेरा खाता नंबर (अपनी खाता संख्या लिखे) है | मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ, तथा कई वर्षो से में आपके बैंक की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हू | किन्तु लंबे समय से खाते में लेन-देन न होने के चलते मेरे खाते को निष्क्रिय (Dormant) कर दिया गया है |

अतः आपसे अनुरोध है, कि आप मेरे खाते को सक्रीय करने की कृपा करे ताकि में अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में सक्षम हो जाऊ, और मुझे दोबारा से बैंक की सेवाओ का लाभ प्राप्त करने का मोका मिल सके, इसमें आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

दिनांक यहाँ पर उस तारीख को लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है|              नाम – अपना नाम लिखे

                                                                                                           खाता नंबर – अपनी खाता संख्या लिखे |

                                                                                                         हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर /अंगूठा करे |

                                                                                                            पता – यहाँ पर अपना पता लिखे |

इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ खाता पासबुक और KYC दस्तावेजों की प्रतिलिपि (इसमें आपके हस्ताक्षर होने चाहिए) को ले जाना होता है | पत्र के साथ डॉक्यूमेंट अटैच करे और बैंक में जमा कर दे |

खराब सिबिल पर लोन कैसे ले ?