Central Bank of India (CBI) से लोन कैसे प्राप्त करे ? CBI से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों (Commercial Banks) में से एक है। 27 भारतीय राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक की 4730 शाखाएँ, 5319 एटीएम और 4 एक्सटेंशन काउंटर हैं। यह कॉर्पोरेट और रिटेल कस्टमर्स को बैंकिंग प्रोडक्ट्स और फाइनेंसियल सर्विसेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।आप बैंक में विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलनें के अलावा धन की अचानक जरुरत पड़ने पर आप बैंक से पर्सनल लोन भी ले सकते है |

पर्सनल लोन के अंतर्गत मिलनें वाली 10 लाख रुपये का उपयोग आप अपने किसी भी निजी कार्य के लिए कर सकते है | Central Bank of India (CBI) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में पूरी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ CBI से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |

Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रोडक्ट्स

सेंट्रल बैंकऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स की जरुरत के मुताबिक विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

सेंट्रल बैंकऑफ इंडियाव्यक्तिगत ऋण क्या है

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन सेगमेंट में कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। यह किसी भी फाइनेंसियल सर्विसेज के लिए सभी प्रकार के लोगों द्वारा सबसे पसंदीदा बैंक है। किसी भी तत्काल वित्तीय आवश्यकता के लिए जैसे शादी (Marriage), चिकित्सा उपचार (Medical Treatment), घर की मरम्मत, यात्रा आदि को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए पर्सनल लोन का उपयोग करके पूरा किया जा सकता है। सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 10 लाख रुपये तक लोन 9.85% प्रति वर्ष ब्याज दर से ले सकते है | इस धनराशि को आप 4 वर्षों में आसान मासिक किश्तों में वापस कर सकते है |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन विवरण

ऋण की राशि10 लाखरुपये तक
ब्याज की दर9.85% से 10.05% प्रति वर्ष
कार्यकाल48 ईएमआई तक
प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 1% तक
डाक्यूमेंट्स फीरुपये तक 450
न्यूनतम ईएमआई प्रति लाख2,529 रुपये

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार

सेंट पर्सनल लोन स्कीम

यह ऋण एक स्थायी सरकारी कर्मचारी या एक कॉर्पोरेट कर्मचारी द्वारा लिया जा सकता है जिसकी सेवा अवधि 3 वर्ष या उससे अधिक है। आप बैंक द्वारा स्वीकृत लोन अमाउंट का उपयोग व्यक्तिगत उद्देश्यों को पूरा करनें के लिए कर सकते है | इसके अंतर्गत जैसे – अपने पुराने घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा, विवाह, घर का कोई जरूरी सामान एसी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि खरीदनें के लिए कर सकते है |     

पात्रताउधारकर्ता एक स्थायी कर्मचारी होना चाहिए और उस संस्था में 1 वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए
ऋण की राशिअधिकतम रु. 10,00,000
वापसी48 ईएमआई तक
ब्याज दर9.85% से 10.05% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 1% (रक्षा कर्मियों के लिए शून्य)

सेंट पर्सनल गोल्ड लोन

इस प्रकार का लोन आप अपनी धन की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सोने के बदले ले सकते हैं। इस धन का उपयोग कृषि उद्देश्यों को छोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह आदि से संबंधित खर्चों के लिए किया जा सकता है।

पात्रतायह डिमांड लोन सोने के गहनों या 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के सिक्कों को गिरवी रखकर लिया जा सकता है।
लोन अमाउंटरु. 10,000 से रु. 40 लाख
मार्जिन आवश्यकताएंबैंक गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के 70% के बराबर राशि की मंजूरी देगा।
ऋण की सीमारु. 2,975 प्रति ग्राम सोना या 22 कैरेट सोने के मौजूदा बाजार मूल्य का 70% जो भी कम हो।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से खरीदे गए सोने के सिक्कों के मामले में, रु। 3,250 प्रति ग्राम सोना या 24 कैरेट सोने का 70% वर्तमान बाजार मूल्य।
ब्याज दर9.05% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 0.75% (न्यूनतम रु. 5000 और अधिकतम रु. 10,000)
पुनर्भुगतान की अवधि12 महीने तक

स्पेशल सेंट कोविद – व्यक्तिगत ऋण

यह विशेष रूप का पर्सनल लोन आवेदक या उनके परिवार के सदस्य (जैसे पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता, या भाई-बहन) के कोविद उपचार के लिए है, जो कोविड पॉजिटिव पाए जाते हैं।

पात्रताबैंक के मौजूदा ग्राहक जिन्होंने गृह ऋण/बंधक ऋण प्राप्त किया है और वेतनभोगी ग्राहकों/पेंशनभोगियों को जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से वेतन/पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
ऋण कीराशिरुपये तक 5 लाख |
लोन की वापसी5वर्ष तक, जिसमें 3 महीने की मोहलत अवधि भी शामिल है।
ब्याज दर8.50% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीशून्य |
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य |

सेंट्रल बैंक लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

आवेदन फार्मविधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित |
आइडेंटिटी प्रूफपासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि।
रेजिडेंसियल प्रूफड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि।
बैंक स्टेटमेंटपिछले 3 महीने |
सैलरी स्लिपफॉर्म 16 के साथ नवीनतम वेतन पर्ची |
फोटोपासपोर्ट साइज़ की फोटो |

Bank of Maharashtra (BOM) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ जाना होगा |
  • होम पेज ओपन होने पर आपको Retail Loans के अन्दर Personal Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहाँ नीचे की तरफ Personal Loan Scheme के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी जैसे इंटरेस्ट रेट, पात्रता, प्रोसेसिंग फी आदि सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े |
  • अब पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे |
  • यदि आप बैंक के मौजूदा कस्टमर है, तो Yes और यदि आप एक नये कस्टमर है, तो No पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरनें के पश्चात submit पर क्लिक करे |
  • अब आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में पहुँच जायेगा, इसके पश्चात बैंक प्रतिनिधि आपसे कॉल कर आगे के प्रोसेस की जानकारी देंगे |

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?