Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ? TMC Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMC) को 1921 में स्थापित किया गया था। शुरूआती समय में बैंक को पहले ‘नादेर बैंक लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था | वर्तमान समय में बैंक अपने 1031 एटीएम, 488 शाखाओं के माध्यम से लोगो को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है |  बैंक पर्सनल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग, डीमैट सेवाएं प्रदान करता है। बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 2 लाख तक का पर्सनल लोन भी प्रदान करता है, जिसे आप 5 वर्षों में समान मासिक किश्तों (EMI) में 14.05% प्रति वर्ष की ब्याज दर से चुकाया जा सकता है |

यदि आप भी तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे?  इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ TMC Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लोन के प्रकार (TMB Personal Loan Types)

 टीएमसी बैंक द्वारा उपभोक्ताओं की अवश्याताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

  • टीएमबी होम लोन (TMB Home Loan)
  • टीएमबी अफोर्डेबल होम लोन (TMB Affordable Loan)
  • टीएमबी पीएमएवाई होम लोन (TMB PMAY Loan)
  • टीएमबी कर लोन (TMB Car Loan)
  • टीएमबी पर्सनल लोन (TMB Personal Loan)
  • टीएमबी पेंशनर लोन (TMB Pensioner Loan)
  • टीएमबी गोल्ड ओवरड्राफ्ट (TMB Gold Overdraft)
  • टीएमबी डाक्टर लोन (TMB Doctor Loan)
  • टीएमबी एजुकेशन लोन (TMB Education Loan)

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंकपर्सनल लोनकी जानकारी (TMB Personal Loan Information)

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 2 लाख रुपये तक लोन 5 वर्ष तक की अवधि के लिए 14.05% प्रति वर्ष की दर से ले सकते है |  पर्सनल लोन एक सुरक्षित ऋण (Secured loan) सुविधा है क्योंकि लोन की राशि से खरीदी गई संपत्ति पर एक दृष्टिबंधक (Hypothecation) बनाया जाता है।

हालाँकि बैंक पर्सनल लोन के लिए उपभोक्ता से थर्ड पार्टी गारंटी भी मांग सकता है।  टीएमबी व्यक्तिगत ऋण आवेदक द्वारा प्राप्त वेतन, बोनस और अन्य परिलब्धियों पर ग्रहणाधिकार भी बना सकता है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर एक आकर्षक व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है, जो उन्हें बिना किसी परेशानी के उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है ।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर्सनल लोन विवरण (TMB Personal Loan Details)

ब्याज दर14.05%
ऋण अवधि5 साल
लोन टर्न अराउंड अवधि1-7 दिन
 प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1% + लागू कर
कौन आवेदन कर सकता हैभारतीय निवासी वेतनभोगी व्यक्ति
न्यूनतम ईएमआईरु. 2,329 प्रति लाख
उम्र54 वर्ष से कम

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक द्वारा दिया गया पर्सनल लोन एक बहुउद्देश्यीय ऋण है | जिसका उपयोग ग्राहक अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते है | जिसमें बच्चे की शादी, व्यावसायिक खर्च, छुट्टी पर जाना, घरेलू सामान खरीदना, सामान खरीदना शामिल है | इसके अलावा आप किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी बैंक से तत्काल पर्सनल लोन ले सकते है। बैंक द्वारा यह लोन सरकारी विभागों, कॉर्पोरेट संगठनों, व्यावसायिक घरानों, शैक्षणिक संस्थानों आदि की सेवाओं में स्थायी पद पर कार्यरत वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है।

टीएमबी पर्सनल लोन ब्याज दर और शुल्क (TMB Personal Loan Interest Rates & Fees)

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 14.05% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है, जिसे आप 60 माह अर्थात 5 वर्ष की अवधि में वापस कर सकते हैं। बैंक द्वारा अधिकतम 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है | पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1% है।

टीएमबी बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ (TMB Personal Loan Features & Benefits)

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है-

  • तेज़ और सरल दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया |
  • न्यूनतम नियम और शर्तें |
  • 5 वर्ष (60 महीने) की चुकौती अवधि |
  • कॉम्पिटिटिव रेट ऑफ़ इंटरेस्ट |
  • आसान ऑनलाइन पात्रता जांच प्रक्रिया |
  • ऋण की शीघ्र स्वीकृति और वितरण |

टीएमबी बैंक पर्सनल लोन पात्रता मापदंड (TMB Personal Loan Eligibility)

  • आवेदक की आयु -आवेदक की आयु 54 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • रोजगार -आवेदक एक सरकारी विभाग, एक व्यावसायिक घराने, एक प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट घराने, एक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान आदि में एक निश्चित सेवा के साथ एक स्थायी कर्मचारी होना चाहिए।
  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर -अधिकांश ऋणदाता ऋण संसाधित करने से पहले आवेदक के क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से ऋण आवेदन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है|
  • नियोक्ता की प्रतिष्ठा -वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले मेंएक प्रतिष्ठित नियोक्ता के तहत नियोजित होने से ऋण आवेदन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • आवेदक की आयु -आवेदक की आयु 54 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • रोजगार -आवेदक एक सरकारी विभाग, एक व्यावसायिक घराने, एक प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट घराने, एक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान आदि में एक निश्चित सेवा के साथ एक स्थायी कर्मचारी होना चाहिए।
  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर -अधिकांश ऋणदाता ऋण संसाधित करने से पहले आवेदक के क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से ऋण आवेदन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है|
  • नियोक्ता की प्रतिष्ठा -वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले मेंएक प्रतिष्ठित नियोक्ता के तहत नियोजित होने से ऋण आवेदन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है।

South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

टीएमबी के पर्सनल लोन दस्तावेज (TMB Personal Loan Documents)

टीएमबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-

पहचान प्रमाण (Identity Proof)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

  • पासपोर्ट |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड (राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • आधार कार्ड/यूआईडीएआई पत्र |

आयु प्रमाण (Age Proof)

पहचान प्रमाण के साथ-साथ आयु प्रमाण भी आवश्यक है, आप इसमें से कोई भी दस्तावेज जमा कर सकते है-

  • जन्म प्रमाणपत्र |
  • पैन कार्ड |
  • आधार कार्ड/यूआईडीएआई पत्र |
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • पासपोर्ट |

आय प्रमाण (Income proof)

वेतनभोगी आवेदक के आय प्रमाण के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार हैं-

टीएमसी बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to Apply TMC Bank Personal Loan Online)

  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tmb.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loans के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको Personal Loan से सम्बंधित सभी जानकारी दी होगी, जिसे आपको ध्यान से पड़कर आगे बढ़ना होगा |
  • लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें के पश्चात आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा |
  • इसके पश्चात आप लोन के लिए आपली कर सकते है |  

IDBI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?