आईएमपीएस (IMPS) क्या है ? IMPS का फुल फॉर्म | IMPS से पैसे कैसे भेजते है ?

आज के समय में अधिकतर चीजों को ऑनलाइन के जरिये ही पूर्ण कर दिया जाता है | इसी तरह से लोगो को बैंकिंग की सुविधाए भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है | जिसके जरिये आप घर बैठे ही बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है, जैसे:- Demand Draft, Fund Transfer, Passbook Printing आदि | इसमें फण्ड ट्रांसफर एक ऐसी सुविधा है, जिसके द्वारा पैसो का लेन-देन किया जाता है | पैसो का लेन-देन करने के लिए बैंक द्वारा हमे कई विकल्प मिल जाते है, जिसमे से ही एक IMPS है |

इस आईएमपीएस के जरिये ही आप एक ही झटके से पैसो का स्थानांतरण एक खाते से दूसरे खाते में बिल्कुल सुरक्षित तरीके से कम समय में कर सकते है | किन्तु बहुत से लोगो को IMPS के बारे में कुछ ही जानकारी होती है | इस लेख में आपको आईएमपीएस (IMPS) क्या है, और IMPS का फुल फॉर्म तथा IMPS से पैसे कैसे भेजते है, की विशेष जानकारी दे रहे है |

आरटीजीएस क्या होता है ?

आईएमपीएस (IMPS) क्या है

आईएमपीएस (IMPS) की सेवा एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) के द्वारा प्रदान की जाती है | यह डिजिटल भुगतान का एक ऐसा तरीका है, जिसमे तत्काल ही एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर कर दिया जाता है | अगस्त 2010 में प्रारंभिक प्रायोगिक परियोजना के तहत इस सेवा को आरम्भ किया गया था,किन्तु 22 नवंबर 2010 तक यह सेवा पूरी तरह से लागू कर दी गयी | पहले केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक ने ही इस सेवा को जारी किया था, तथा कुछ समय पश्चात ही अन्य बैंको ने भी अपने ग्राहकों के लिए आईएमपीएस (IMPS) की सेवा जारी कर दी |

आईएमपीएस (IMPS) में आप 24 घंटो में किसी भी समय या किसी भी दिन मोबाइल फ़ोन, एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते है | IMPS के द्वारा फंड ट्रांसफर करने में कुछ ही पल लगते है, जिस वजह से युवाओ में IMPS अधिक लोकप्रिय है | फंड ट्रांसफर करने का यह बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है |

आईएमपीएस का फुल फॉर्म (IMPS Full Form)

आईएमपीएस का पूरा नाम नाम “IMPS ‘Immediate Payment Service” है, तथा इसका हिंदी उच्चारण ‘तत्काल भुगतान सेवा’ है | यह NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा सरलता से फंड ट्रांसफर करने की सेवाए प्रदान करता है | आप इसकी सेवाओं का लाभ वर्ष के 365 दिन और 24X7 घंटे घर बैठे ले सकते है |

आईएमपीएस के लाभ (IMPS Benefits)

  • इसमें आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये कही से भी और किसी भी समय आईएमपीएस (IMPS) का इस्तेमाल कर सकते है |
  • आईएमपीएस (IMPS) का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि आप इसकी सेवाए किसी भी समय ले सकते है | अक्सर ही जिन पैरेंट्स के बच्चे कही बाहर पढ़ रहे होते है, तो उन्हें पैसे भेजने के लिए बैंक की लंबी लाइन में लगता पड़ता है, तथा सार्वजनिक अवकाश होने पर पैसे न भेज पाने जैसी समस्याए उठानी पड़ती है | इन परिस्थितियों में ही आईएमपीएस (IMPS) आपको विशेष रूप से सेवाए प्रदान करता है |
  • अक्सर ही लोगो को जब किसी विशेष व्यक्ति या परिवार के सदस्य को तत्काल पैसे भेजने होते है | ऐसे में यदि आप NEFT या RTGS के जरिये पैसो का स्थानांतरण करते है, तब भी फंड प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 2 घंटे या उससे अधिक समय तक इंतजार करना होता है | वही अगर IMPS की बात करे तो इसमें तत्काल रूप से पैसो को दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है | तकनीकी खराबी होने पर भी 1 घंटे के अंदर ही पैसे भेज दिए जाते है |
  • आईएमपीएस (IMPS) के जरिये जिस व्यक्ति को पैसे भेजे जाते है, उस व्यक्ति की गोपनीय जानकारी जैसे :- खाता संख्या, IFSC कोड की जरूरत नहीं होती है | इसमें व्यक्ति के केवल MMID और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है |

एनईएफटी (NEFT) क्या है ?

आईएमपीएस की विशेषताए (IMPS Features)

  • इसमें आप बिना बैंक में लाइन लगाए 24 घंटे पैसो का लेन-देन कर सकते है | जिस वजह से नई पीढ़ी में IMPS काफी लोकप्रिय है |
  • सामान्य तौर पर आईएमपीएस (IMPS) को मोबाइल बैंकिंग के लिए तैयार किया है, किन्तु यह अब वेब के अन्य प्लेटफार्म को भी समर्थन करता है | आईएमपीएस (IMPS) में फंड ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन बैंकिंग अपनाई जाती है, जिसमे लाभार्थी के खाते की जानकारी दर्ज करनी होती है | 
  • आईएमपीएस (IMPS) का इस्तेमाल पैसे भेजने के अलावा अन्य कार्यो को पूर्ण करने के लिए भी किया जाता है | इसमें भुगतान को P2P और P2A के रूप में बाँट सकते है |
  • P2P और P2M के माध्यम से ऑनलाइन मर्चेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, OTC भुगतान, बीमा प्रीमियम भुगतान, कॉलेज और स्कूल की फीस, यूटिलिटी बिल के भुगतान और यात्रा संबंधित भुगतना आसानी से किये जाते है |
  • फंड ट्रांसफर करने के अन्य तरीको में से आईएमपीएस (IMPS) का इस्तेमाल सबसे सरल है |
  • इसमें फंड ट्रांसफर करने के लिए केवल आपको रिसीवर के मोबाइल नंबर और MMID की जरूरत होती है |
  • आईएमपीएस (IMPS) किसी भी तरह के भुगतान को करने में बहुत ही कम समय लेता है | फंड ट्रांसफर करते समय सर्वर डाउन हो जाने की स्थिति में भी रिसीवर के खाते में एक घंटे के अंदर पैसे भेज दिए जाते है |
  • आईएमपीएस (IMPS) फंड ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करता है, फिर भी इसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सबसे सुरक्षित माना जाता है | क्योकि इसमें बैंक के सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि फायरवाल की वजह से बिल्कुल सेक्योर होता है, और वेब डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है, जिसमे सेंध लगा पाना नामुमकिन है | इसके विपरीत यदि पैसे भेजने वाला व्यक्ति किसी तरह की गलती करता है, जैसे:- गलत मोबाइल नंबर या गलत MMID में पैसे भेज देता है, तो इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार पैसे भेजने वाला व्यक्ति होगा |
  • आईएमपीएस (IMPS) में फंड ट्रांसफर करने के दौरान बैंक प्रेषक और रिसीवर को टेक्स्ट के रूप में एक अलर्ट मैसेज भेजता है | ताकि दोनों ही लोग इस मैसेज के माध्यम से ट्रांजेक्शन की स्थिति को जान सके |

आईएमपीएस ट्रांसफर राशि शुल्क (IMPS Transfer Amount Charges)

ट्रांसफर राशिप्रति ट्रांजेक्शनशुल्क
10,000रूपए की राशि पर |5 रूपए + लागू GST
10,000 से 1 लाख रूपए की राशि पर |5 रूपए + लागू GST
1 लाख से 2 लाख की राशि पर |15 रूपए + लागू GST
2 लाख या उससे अधिक राशि पर |25 रूपए + लागु GST या कोई शुल्क नहीं |

IMPS से पैसे कैसे भेजे (IMPS Fund Transfer)

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग एप को इनस्टॉल करना होता है |
  • इसके बाद आप बैंक द्वारा प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन कर ले |
  • लॉगिन करने के पश्चात् आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी |
  • इस ऐप में आपको IMPS के विकल्प पर जाना होता है, और फंड ट्रांसफर करने के लिए MMID को बनाना होता है |
  • MMID बनाने के लिए आपको सभी निर्देशों कर पालन करना होता है |
  • MMID जेनरेट हो जाने पर आप IMPS का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाते है |
  • अब फंड ट्रांसफर करने से पहले आपको रिसीवर से MMID के लिए रिक्वेस्ट करना होता है, जिसके बिना फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं की जा सकती है |
  • इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे:- रिसीवर का नाम, खाता संख्या,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, MMID और ट्रांसफर राशि को दर्ज करना होता है |

यूपीआई (UPI) क्या होता है ?