Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? Nainital Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

नैनीताल बैंक 1922 में स्थापित एक कमर्शियल बैंक है। यह भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना क्षेत्र के लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं  को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्ष 1973 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा को नैनीताल बैंक लिमिटेड मिला दिया। गोविंद बल्लभ पंत द्वारा स्थापित नैनीताल बैंक की उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा राज्यों में 163 शाखाएँ हैं। बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस प्लेटफॉर्म पर कार्य करती हैं।

यह बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं के अंतर्गत बहुत ही कम ब्याज दर लोन भी देती है | यदि आप भी नैनीताल बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? तथा Nainital Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है |

Nainital Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

नैनीताल बैंक लोन के प्रकार (Nainital Bank Loan Types)

नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुरूप विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

1. रिटेल लोन (Retail Loan)अपना आशियाना स्कीम (हाउसिंग लोन)
नैनी होम इम्प्रूवमेंट लोन
नैनी होम टॉप अप लोन
सुहाना सफ़र (व्हीकल लोन)
नैनी सहयोग (पर्सनल लोन)
प्रॉपर्टी लोन
रेजिडेंस प्लाट परचेज लोन
2. एमएसएमई लोन (MSME Loan)व्यापार सुविधा (लोन फॉर ट्रेडर्स)
नैनी उद्योग प्रसार स्कीम
नैनी उद्योग सुविधा स्कीम
नैनी शिक्षा प्रसार स्कीम
नैनी हेल्थ केयर स्कीम
स्कीम फॉर फाइनेंस टू गवर्नमेंट कांट्रेक्टर
3. एग्रीकल्चर लोन (Agricultre Loan)नैनी किसान क्रेडिट स्कीम
नैनी बैंक स्पेशल किसान गोल्ड स्कीम
नैनी किसान क्रेडिट स्कीम – एनिमल हसबेंडरी
ट्रेक्टर लोन
4. कार्पोरेट लोन (Corporate Loan)कार्पोरेट लोन
5. गोल्ड लोन (Gold Loan)गोल्ड लोन

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की जानकारी (Nainital Bank Personal Loan Information)

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन एक बहुउद्देश्यीय ऋण है अर्थात आप इस ऋण के माध्यम से प्राप्त धन राशि का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए सकते है | बैंक से पर्सनल लोन लेने में सबसे खास बात यह होती है, कि बैंक आपसे यह नहीं पूछता है कि आप इस ऋण राशि को किस कार्य के लिए ले रहे है | इसके अलावा नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना आसान होता है | इस बैंक से आप 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन विभिन्न वित्तीय स्थितियों जैसे कि एक चिकित्सा आपातकाल, छुट्टी, उच्च शिक्षा, शादी, घर का नवीनीकरण आदि के लिए ले सकते है |

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (Nainital Bank Personal Loan Interest Rate)

नैनीताल बैंक से अधिकतम 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 11.50% से 11.95% के बीच होती है ।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन विशेषताएं और लाभ (Nainital Bank Personal Loan Features & Benefits)

  • ऋण राशि –  नैनीताल बैंक आपको 5 लाख रुपये तक की ऋण राशि लेने की अनुमति प्रदान करता है अर्थात आप पांच लाख रूपये तक का लोन ले सकते है ।
  • फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शंस – बैंक आपकी सुविधा हेतु पर्सनल लोन चुकाने के लिए लचीले पुनर्भुगतान का विकल्प प्रदान करता है |
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण –  नैनीताल बैंक परेशानी मुक्त और नाममात्र के दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया प्रदान करता है|
  • शीघ्र वितरण – स्वीकृत होने के बाद, नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण कुछ ही दिनों में आपके खाते में डिजिटल रूप से ऋण राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है ।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Nainital Bank Personal Loan Eligibility)

पात्रताऋण की राशि
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिएनेट टेक होम मासिक वेतन/वेतन के 15 गुना के बराबर राशि उसके खाते में जमा की जाती है, जो अधिकतम रु.3,00,000/- है।
सरकार द्वारा अच्छी सैलरी प्राप्त करनें वाले कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे प्रोफेसर/डॉक्टर/इंजीनियर जिनका मासिक वेतन रु. 75000.00 प्रति माह (न्यूनतम) और नेट टेक होम वेतन रु 50,000 (न्यूनतम) प्रस्तावित ऋण की किस्त को छोड़कर, ऋण की अधिकतम राशि रु. 5 लाख
पेंशनभोगियों के लिएनैनीताल बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों सहित अधिकतम राशि 50,000 रुपये के अधीन पेंशनभोगी के खाते में मासिक पेंशन के 10 गुना जमा/प्रेषित के बराबर राशि
बीमा एजेंटों के लिएनैनीताल बैंक में कम से कम 6 महीने के लिए बैंक खाता रखने वाले बीमा फर्मों के एजेंट और फील्ड अधिकारियों का कमीशन उनके नैनीताल बैंक खाते में जमा किया जाना चाहिए
अन्य श्रेणी अर्थात व्यवसायीआदिडॉक्टरों और सीए के लिए – पिछले 2 वर्षों की औसत रिटर्न आय के दो गुना के बराबर राशि, अधिकतम 5 लाख रुपये
अन्य – पिछले 2 वर्षों की औसत रिटर्न आय के दो गुना के बराबर राशि, अधिकतम 2 लाख रुपये

पर्सनल लोन हेतु दस्तावेज (Nainital Bank Personal Loan Documents)

  • पहचान का प्रमाण- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी विभाग का आईडी कार्ड |
  • आय का प्रमाण – सभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16 (वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
  • आय का प्रमाण- पिछले 2 वित्तीय वर्षों के आयकर रिटर्न (वेतनभोगी व्यक्तियों के अलावा)
  • पते का प्रमाण – बैंक खाता विवरण, नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम मोबाइल/टेलीफोन बिल, नवीनतम क्रेडिट कार्ड विवरण |
  • पिछले 6 माह का बैंक विवरण या बैंक पास बुक |

Bank of Baroda में अकाउंट कैसे खोले ? 

नैनीताल बैंकसे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करे (How to Get Personal Loan from Nainital Bank)

  • नैनीताल बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Retail Loan में NainiSahyog (Persoanl loan) पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप Personal loan से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • अब आपको Advance Option में Application Loan form NainiSahyog पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा |
  • इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्ममें पूछी गयी सभी जानकारियों को लिखने के पश्चात डाक्यूमेंट्स अटेच कर बैंक ब्रांच में जा कर फॉर्म जमा करना होगा |

Nainital Bank Loan Application Form Downlaod – Click Here

नैनीताल बैंक लिमिटेड संपर्क विवरण (Nainital Bank Limited Contact Details)

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – www.nainitalbank.co.in
  • संपर्क नंबर – 05942-236313
  • ईमेल आईडी – अध्यक्ष @nainitalbank.co.in
  • मुख्यालय – नैनीताल
  • बैंक का पता – सेवन ओक्स बिल्डिंग, मल्लीताल, नैनीताल – 263001, उत्तराखंड

YES Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?