HDFC Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 | HDFC Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules in Hindi

मार्केट मूल्य के आधार पर एचडीएफ़सी देश का सबसे बड़ा बैंक है| एचडीएफ़सी बैंक ग्राहकों को सेविंग अकॉउंट द्वारा डिपाजिट अकॉउंट की सुविधा देता है, जिसमे आप अपनी सेविंग को आसानी से जमा कर सकते है| सामान्य तौर पर एचडीएफसी बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस राशि बनाए रखने की शर्त के साथ बचत खाते ऑफर करती है| जिसके बाद मिनिमम राशि न होने पर खाताधारक फीस भरने के लिए जिम्मेदार होता है| बचत खाते में एक विशिष्ट न्यूनतम राशि बनाए रखने के साथ आप दंड शुल्क से बच सकते है, दूसरे शब्दों में आप इसे ऐसे समझ सकते है, कि अगर कोई व्यक्ति अपने बचत खाते में निश्चित औसत मासिक राशि बनाए रखने में विफल रहता है, तो उस खाताधारक पर एचडीएफ़सी बैंक द्वारा विशिष्ट दंड शुल्क लगाया जाता है|

अगर आपका बचत खाता एचडीएफ़सी बैंक में है, तो आपको बचत खाते की मिनिमम राशि और मिनिमम राशि न होने पर दंड शुल्क की जानकारी अवश्य होनी चाहिए| यहाँ पर आपको HDFC Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (HDFC Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules) के बारे में बता रहे है|

वाणिज्यिक बैंक के कार्य

HDFC Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (HDFC Bank Savings Account Minimum Balance)

एचडीएफ़सी बैंक ने अपनी मेट्रो और शहरी शाखा में नियमित बचत खाते के लिए औसत मिनिमम बैलेंस को 10,000 रूपए निर्धारित किया है| इसके अलावा अर्ध-शहरी शाखाओं में बचत खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को जुर्माने से बचने के लिए अपने बचत खाते में मिनिमम औसत शेष राशि 5,000 रूपए रखनी होगी| वही ग्रामीण इलाको में मौजूद एचडीएफ़सी बैंक की शाखाओं के लिए आवश्यक औसत त्रैमासिक शेष राशि 2,500 रूपए रखी गई है|

एचडीएफसी बैंक न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी शुल्क नियम (HDFC Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules)

एचडीएफ़सी बैंक में रखे गए मानकों के अनुसार मेट्रो, शहरी और अर्द्ध -शहरी शाखाओं के बचत खातों में पर्याप्त शेष राशि न होने पर जुर्माना लगाया जाता है, यह जुर्माना राशि अलग-अलग शाखा में अलग-अलग है| एचडीएफसी बैंक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाला चार्ज इस प्रकार है:-

एचडीएफ़सी बैंक मेट्रो, शहरी और अर्ध-शहरी शाखा के लिए पेनल्टी चार्ज :-

औसत मासिक बैलेंसपेनल्टी चार्ज (करो को छोड़कर)
मेट्रो-शहरी शाखा के लिएअर्ध-शहरी शाखा के लिए
न्यूनतम राशि 7,500 से अधिक और 10,000 रूपए तक होने पर150 रूपएकोई शुल्क
न्यूनतम राशि 5,000 रूपए से अधिक और 7,500 रूपए तक होने पर300 रूपएकोई शुल्क
न्यूनतम राशि 2,500 रूपए से अधिक और 5,000 रूपए तक होने पर450 रूपए150 रूपए
न्यूनतम राशि 0 से 2,500 रूपए होने पर600 रूपए300 रूपए

एचडीएफ़सी बैंक की ग्रामीण शाखा के लिए पेनल्टी चार्ज :-

औसत मासिक बैलेंसपेनल्टी चार्ज (करो को छोड़कर)
न्यूनतम राशि 1,000 रूपए से अधिक और 2,000 रूपए तक होने पर270 रूपए
न्यूनतम राशि 0 से लेकर 1000 रूपए तक होने पर450 रूपए

स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है

एचडीएफ़सी बैंक में न्यूनतम कितनी राशि के साथ बचत खाता खुलवाया जा सकता है?

एचडीएफ़सी बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि शाखा क्षेत्र के हिसाब से 2,500 से लेकर 10,000 रूपए है|

क्या एचडीएफ़सी बैंक द्वारा बचत खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर रख-रखाव शुल्क लिया जाता है?

हां, एचडीएफ़सी बैंक बचत खाताधारक से खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर रख-रखाव शुल्क लेता है|

बैंक में कितनी छुट्टी होती है