J&K Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? J&K Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

जम्मू और कश्मीर बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है, जो विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। जम्मू-कश्मीर बैंक एक राज्य के स्वामित्व वाला बैंक है, जो देश भर में अपने ग्राहकों को कई प्रकार के ऋण प्रदान करता है। यह जम्मू और कश्मीर में एक सार्वभौमिक बैंक के रूप में और देश के बाकी हिस्सों में एक विशेष बैंक के रूप में कार्य करता है। यह एकमात्र निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसे बैंकिंग व्यवसाय के लिए आरबीआई के एजेंट के रूप में नामित किया गया है |

जम्मू और कश्मीर बैंक अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के माध्यम से सभी की आवश्यकताओं को पूरा करता है। यदि आप अपने किसी उद्देश्य को पूरा करनें के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक से लोन चाहते है, तो J&K Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? J&K Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर कर बारें में आपको यहाँ बताया जा रहा है |

RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

Table of Contents

जम्मू और कश्मीर बैंक लोन के प्रकार (J&K Bank Personal Loan Types)

जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा लोगो की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करती है, जो इस प्रकार है-

जम्मू और कश्मीर बैंकपर्सनल लोन (J&K Bank Personal Loan)

जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा व्यक्तिगत या पर्सनल लोन वेतनभोगी कर्मचारियों, पेशेवरों और पेंशनभोगियों के अलावा स्वयं का व्यवसाय करनें वाले लोगो सहित विभिन्न श्रेणियों के आवेदकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण प्रदान करता है | बैंक द्वारा पर्सनल लोन के रूप में ली गयी धनराशि को आप 7 वर्षो में वापस कर सकते है |

पर्सनल लोन लेने पर आपको 10.30% प्रति वर्ष की दर ब्याज का भुगतान करना होता है | पर्सनल लोन के माध्यम से प्राप्त धनराशि को आप शादी, चिकित्सा आपात स्थिति, घर के नवीनीकरणया अन्य किसी कार्य के लिए उपयोग कर सकते है | 

जम्मू और कश्मीर बैंकपर्सनल लोन के प्रकार (J&K Bank Personal LoanTypes)

जम्मू और कश्मीर बैंक आवेदक के प्रकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। जम्मू और कश्मीर बैंक के पर्सनल लोन के अंतर्गत सहोलियात / सरल वित्त योजना और उपभोक्ता ऋण आते हैं।

कर्मचारियों के लिए सहोलियत/सरल वित्त योजना (Vantage/Saral Finance Scheme for Employees)

यह एक पर्सनल लोन है, जो विशेष रूप से वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। किसी भी संगठन से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के व्यक्तिगत खर्चों या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए इस ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है।

प्रोफेशनल के लिए सहोलियात/सरल वित्त योजना (Saholiyat / Saral Finance Scheme for Professionals)

यह एक पर्सनल लोन स्कीम है, जो डॉक्टरों, सीए, आर्किटेक्ट्स, वकीलों आदि जैसे पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस श्रेणी के तहत व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र होने का मुख्य मानदंड आवेदक के लिए एक पेशेवर होना है, जो स्वनियोजित है और उनकी आय का स्रोत उनका पेशा है।

इस ऋण योजना के अंतर्गत पात्र होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा इस श्रेणी के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र होने के लिए बैंक में खाता रखना अनिवार्य नहीं है।

पेंशनभोगियों के लिए सहोलियत/सरल वित्त योजना (Saholat / Saral Finance Scheme for Pensioners)

जैसा कि नाम से पता चलता है, व्यक्तिगत ऋण की यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जिनकी आय का स्रोत पेंशन है। पर्सनल लोन की इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है-

  • आवेदक को केंद्र सरकार या राज्य सरकार के माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त होती है
  • आवेदक को जम्मू और कश्मीर बैंक की किसी भी शाखा के खाते में पेंशन प्राप्त करनी होगी।

व्यवसायियों के लिए सहोलियत/सरल वित्त योजना (Vantage / Saral Finance Scheme for Businessmen)

यह पर्सनल लोन का दूसरा रूप है, जो विशेष रूप से व्यवसायियों के लिए डिज़ाइन किया गया है । इस श्रेणी के अंतर्गत पर्सनल लोन लेने के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड इस प्रकार है-

  • आवेदक को नकद ऋण या सुरक्षित ओवरड्राफ्ट या सावधि ऋण की प्रकृति में बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना होगा |
  • यह ऋण प्लेटिनम और गोल्ड चालू खाता धारकों के लिए भी उपलब्ध है |

उपभोक्ता ऋण (Consumer Loan)

उपभोक्ता ऋण जैसा कि नाम से पता चलता है, वह ऋण है जिसे व्यक्तिगत उपयोग के लिए किसी भी सामान की खरीद के लिए किया जाता है। यह योजना स्पष्ट रूप से वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए पात्र वस्तुओं की खरीद के लिए डिज़ाइन की गयी है। इसके अंतर्गत आप टीवी (एलसीडी, एलईडी, 3डी ), रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर, वाशिंग मशीन, होम थिएटर और म्यूजिक सिस्टम, गीजर आदि सामग्री खरीद सकते है |

विभिन्न प्रकार के लोन के लिए बैंक ब्याज दर (J&K Bank Loan Interest Rate)

जम्मू-कश्मीर बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें आवेदक द्वारा चुने लोन के प्रकार के आधार पर भिन्न होती हैं, जिसका विवरण इस प्रकार है-

लोन ब्याज दरें (प्रति वर्ष)
कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन10.80% से 11.80%
पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन11.80%
पेंशनभोगियों के लिए पर्सनल लोन10.80%
व्यवसायियों के लिए11.80%
फेस्टिवल लोन10.80%
सहाफत वित्त योजनाटर्म लोन – 10.05%,
नकद ऋण योजना (वेतनभोगी कर्मचारी)10.80%

जम्मू और कश्मीर बैंक लोन हेतु दस्तावेज  (J&K Bank Loan Documents)

  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र |
  • पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
  • प्रोसेसिंग शुल्क चेक |
  • पिछले 6माह का बैंक विवरण |
  • नवीनतम वेतन पर्ची |
  • नवीनतम फॉर्म16 के साथ सैलरी सर्टिफिकेट |

Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

जम्मू और कश्मीर बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे (Hoe to Get Loan From J&K Bank)

जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा लोगो की आवश्यकता के आधार पर विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किये जाते है | यहाँ हम आपको बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई करनें के बारें में बता रहे है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

  • जम्मू और कश्मीर बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jkbank.com/ पर जाना होगा या आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको PERSONALके अन्दर Consumer Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप लोन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर Apply Online क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Application form ओपन होगा जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर सबसे लास्ट में submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके पास बैंक से एक कॉल आएगी और अगले प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

जम्मू-कश्मीर बैंक कस्टमर केयर नंबर (J&K Bank Customer Care Number)

  • कस्टमर केयर नंबर:  0194-2481999 , 0194-2481936
  • संपर्क केंद्र:   1800-1800-234
  • ई-बैंकिंग: 1800-1800-234

YES Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?