Punjab National Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 | PNB Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules in Hindi

किसी भी बैंक में बचत खाते को चालू रखने के लिए प्रत्येक खाताधारक को कुछ न कुछ न्यूनतम राशि अपने बचत खाते में रखना होता है, जिसे सामान्य भाषा में औसतन मासिक मिनिमम बैलेंस या न्यूनतम शेष राशि कहते है| बचत खाते में इस सीमा से नीचे राशि होने पर बैंक की और से कुछ पेनाल्टी लगाई जाती है, जो हर क्षेत्र में स्थित शाखा के हिसाब से अलग-अलग होती है| इसी तरह से पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के बचत खाते पर औसतन मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी लगाता है|

यदि आपने भी पंजाब नेशनल बैंक में अपना बचत खाता खुलवाया हुआ है, और आप भी अपने खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाले शुल्क के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Punjab National Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (Punjab National Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules) के बारे में बता रहे है|

बैंक में कितनी छुट्टी होती है

Punjab National Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (PNB Bank Savings Account Minimum Balance)

पीएनबी बैंक के बचत खाता धारको को अपने अकॉउंट में औसतन मिनिमम बैलेंस रखना होगा| यह तिमाही औसत मिनिमम बैलेंस अलग-अलग क्षेत्र में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा के अनुसार अलग-अलग होगा| अगर आप मेट्रो शहर में रहने वाले है, और आपने पीएनबी बैंक की मेट्रो शाखा में अपना बचत खाता खुलवाया है, तो आपको अपने बचत खाते में 2 हज़ार रूपए औसत मिनिमम बैलेंस रखना होगा|

वही शहरी क्षेत्र में मौजूद पीएनबी बैंक की शाखा में खाता खुलवाने पर भी आपको मिनिमम बैलेंस 2 हज़ार रूपए रखना होगा| इसके अलावा अर्ध-शहरी क्षेत्र की शाखा के लिए मिनिमम बैलेंस 1 हज़ार रूपए और ग्रामीण क्षेत्र की पीएनबी बैंक की शाखा के लिए मिनिमम औसत बैलेंस 500 रूपए रखा गया है|

एलआईसी से लोन कैसे ले

पंजाब नेशनल बैंक न्यूनतम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क के नियम (Punjab National Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules)

यह तो आप जान ही चुके है, कि पीएनबी बैंक में बचत खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को अपने अकॉउंट में कुछ मिनिमम बैलेंस रखना होता है| लेकिन यदि आप बैंक नियम के अनुसार अपने बचत खाते में निर्धारित सीमा से कम बैलेंस रखते है, या आपके खाते में तिमाही औसत मिनिमम राशि से कम राशि पाई जाती है, तो बैंक आपसे पेनाल्टी चार्ज करेगा| यह पेनाल्टी चार्ज भी अलग-अलग स्थान पर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा के अनुसार अलग-अलग होती है| मेट्रो शहर और शहरी क्षेत्र के बचत खातों के लिए पीएनबी बैंक का तिमाही औसतन बैलेंस मैंटेन न रखने पर पेनाल्टी चार्ज 400 रूपए रखा गया है|

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें

क्या पीएनबी बैंक में भी औसत मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी लगाई जाती है?

जी हां, पीएनबी बैंक भी बचत खाते में औसत मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी चार्ज करता है|

पीएनबी बैंक की मेट्रो शहरी क्षेत्र में स्थित शाखा के लिए औसत मिनिमम बैलेंस क्या है?

मेट्रो शहरी क्षेत्र में पीएनबी बैंक के बचत खाते के लिए औसतन मिनिमम बैलेंस की सीमा 2000 रूपए है|

क्या पीएनबी बैंक की ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शाखा में खुलवाए गए बचत खाते में भी मिनिमम बैलेंस रखना होता है?

हां, पीएनबी बैंक की ग्रामीण शाखा में भी मिनिमम बैलेंस रखना होता है|

Inactive और Dormant Account में क्या अन्तर है