Bank of Baroda सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 | BOB Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules in Hindi

अन्य बैंको की तरह ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी बचत खाते को लेकर मिनिमम बैलेंस के लिए नए नियम लागू किए है| अब आपके बचत खाते में मिनिमम बैलेंस राशि आपके रहने के स्थान के आधार पर निर्भर करेगी| बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैंक नियम के अनुसार बचत खाता धारको को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है, अन्यथा बैंक आपसे पेनाल्टी ले सकता है|

अगर आपने भी अपना सेविंग अकॉउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खुलवाया हुआ है, और आप मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी से बचने के लिए बैंक के मिनिमम बैलेंस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Bank of Baroda सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (BOB Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules) के बारे में जानकारी दें रहे है|

सरकारी बैंकों से लोन कैसे लें

Bank of Baroda सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (Bank of Baroda Savings Account Minimum Balance)

अगर आपका बचत खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक में है, तो आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होगा| हालाँकि यह बैंक आपको जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की भी सुविधा देता है, जिसे आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खोल सकते है| बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खुलवाए गए बचत खाते पर बैंक मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क लेता है| ऐसे में जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकॉउंट खुलवाने जाएंगे, तो आपको खाता खुलवाने के लिए कुछ न्यूनतम राशि जमा करनी होगी, जो 1000 से 2000 रूपए हो सकती है| बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक के बचत खाते में तिमाही औसत बैलेंस न होने पर पेनाल्टी शुल्क लेता है|

पेनाल्टी शुल्क लेने के लिए महीने के प्रत्येक दिन में अकॉउंट में कितनी राशि है, उस राशि के आधार पर मिनिमम बैलेंस का औसत निकालकर पेनाल्टी शुल्क लिया जाता है| अगर आपके खाते में पूरे महीने का औसत बैलेंस बरक़रार रहता है, तो बैंक द्वारा किसी तरह का पेनाल्टी शुल्क नहीं काटा जाएगा|

सरकारी बैंक से होम लोन कैसे लें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी के नियम (BOB Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी लेने के लिए बैंक एक विशेष फॉर्मूले का इस्तेमाल करती है| जिसमे वह आवश्यक न्यूनतम तिमाही औसत शेषराशि की गणना करने के लिए दिनों की कुल संख्या के साथ अंतिम जमा शेष राशि की संख्या को विभाजित करती है, और यदि संख्या विभाजन के बाद औसत मिनिमम बैलेंस नहीं पाया जाता है, तो पेनाल्टी लगाई जाती है| तिमाही औसत मिनिमम राशि की गणना के लिए तिमाहियों की अवधि को 16 मार्च – 15 जून, 16 जून- 15 सितंबर, 16 सितंबर- 15 दिसंबर और 16 दिसंबर से 15 मार्च के मध्य दिनों को माना गया है|

बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक ने मेट्रो शहर व अन्य शहरो के लिए अलग-अलग मिनिमम औसत राशि को तय किया है| जिसमे ग्रामीण इलाको में स्थित बीओबी बैंक की शाखा के लिए यह राशि अलग है| इसका मतलब अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मेट्रो शहर में है, तो आपको अपने खाते में न्यूनतम 2000 रूपए रखने होंगे|

इसके अलावा अन्य शहरों की शाखाओं में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बचत खाते में न्यूनतम 2 हज़ार रूपए होने चाहिए, तथा ग्रामीण इलाके में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा होने पर औसतन राशि 1000 रूपए होनी चाहिए| यदि आपका बचत खाता मेट्रो व् अन्य शहरी इलाके की शाखा में है, तो आपको मिनिमम बैलेंस न होने पर 200 रूपए जुर्माना देना होगा, वही अगर आपका बचत खाता गैर शहरी इलाके में है, तो मिनिमम औसत जुर्माने की राशि 100 रूपए रखी गई है|

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर पेनाल्टी ली जाती है?

हाँ, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बचत खाते में न्यूनतम राशि न होने पर बैंक पेनाल्टी शुल्क लेता है|

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सभी क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में औसत मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क एक सामान ही होता है?

नहीं, बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्र ब्रांच के हिसाब से अलग-अलग औसत मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क लेती है|

मेट्रो शहर की शाखा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा बचत खाते का औसत मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क क्या है?

मेट्रो शहर में स्थिति बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक में बचत खाते का औसतन मिनिमम बैलेंस पेनाल्टी शुल्क 200 रूपए है|

FD Account कैसे खोले, ब्याज़ दर