South Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है जिसे वर्ष 1929 में स्थापित किया गया था। बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है। दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में बैंक की महत्वपूर्ण उपस्थिति है। बैंक भारत में 27 से अधिक राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 852 शाखाओं, 4 सेवा शाखाओं, 56 विस्तार काउंटरों और 20 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ लोगो को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है।  बैंक अपने ग्राहकों को विभन्न प्रकार के बचत खाते (Saving Account) खोलनें की सुविधा प्रदान करता है |

इसके अलावा बैंक विभिन्न प्रकार के ऋण भी प्रदान करता है | यदि आप अपना सेविंग अकाउंट साउथ इंडियन बैंक में खोलना चाहते है, तो South Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ अकाउंट खोलने हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

RBL Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

साउथ इंडियन बैंक का इतिहास (South Indian Bank History)

साउथ इंडियन बैंक (SIB) की स्थापना 1908 में त्रिशूर में उद्यमी पुरुषों (Enterprising Men) के एक समूह द्वारा की गई थी। दक्षिण भारत के शुरुआती बैंकों में से साउथ इंडियन बैंक स्वदेशी आंदोलन के दौरान अस्तित्व में आया था । बैंक ने एक ओर लोगो में बचत की आदत को प्रेरित करने और दूसरी ओर उचित ब्याज दरों पर लोगो ऋण प्रदान करने वाले लालची साहूकारों के चंगुल से व्यापार समुदाय को मुक्त कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

साउथ इंडियन बैंक को कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था और 29 जनवरी 1929 को त्रिशूर में कारोबार शुरू किया । इसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया और 7 अगस्त 1946 को एक अनुसूचित बैंक बन गया। SIB केरल में निजी क्षेत्र का पहला अनुसूचित बैंक था, जिसने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत लाइसेंस प्राप्त किया था। यह जून 1993 में विशेष रूप से निर्यात और आयात कारोबार को पूरा करने के लिए ‘विदेशी शाखा’ खोलने वाला केरल का पहला प्राइवेट सेक्टर का बैंक बन गया।

साउथ इंडियन बैंक बचत खाते के प्रकार (South Indian Bank Savings Account Types)

साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के खाते खोलनें की सुविधा प्रदान करता है, जी इस प्रकार है-

नियमित बचत खाता (Regular Savings Account)

इस प्रकार के बचत खाते को आप स्वयं के साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते है | इस बचत खाते में भारतीय रुपये के अलावा विदेशी मुद्राओं में चेक, ड्राफ्ट आदि जमा किए जा सकते हैं | बैंक द्वारा इस खाते पर आपको 4% प्रति वर्ष या भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दर पर ब्याज प्रदान किया जाता है |

विशेषाधिकार बचत खाता (Privilege Savings Account)

यह खाता ग्राहकों को नियमित बचत खाते की तुलना में कई लाभ प्रदान करता है। जैसे कि इस अकाउंट के माध्यम से आप इंटरनेशनल एटीएम कम डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |

कॉर्पोरेट वेतन खाता (Corporate Salary Account)

इस प्रकार के खाते के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव एंड स्मार्ट दो प्रकार हैं | वेतनभोगी कर्मचारियों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह खाता कई विशिष्ट लाभों के साथ आता है। जिसमें 2 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा शामिल है।

कनिष्ठ बचत खाता (Junior Savings Account)

यह खाता विशेष रूप से छात्रों के बीच बचत की ओर प्रेरित करने के लिए बनाया गया है। इस प्रकार के अकाउंट को ओपन करनें के लिए खाता खोलने के लिए प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / विभागाध्यक्ष का परिचय और फोटो पहचान पत्र आवश्यक हैं |

मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account)

इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा चेक बुक और एटीएम कार्ड बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान किया जाता है।

एसआईबी एलीट सीनियर (SIB Elite Senior)

यह खाता उन लोगों के लिए खोला जा सकता है, जिनकी आयु 55 वर्ष या उससे अधिक है। यदि प्रथम धारक 55 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला है, तो SIB महिला अभिजात वर्ग की पेशकश की जाएगी। एसआईबी एलीट सीनियर और एसआईबी महिला एलीट को मेट्रो/शहरी शाखाओं में 5,000/- रुपये के न्यूनतम बैलेंस के साथ अर्ध शहरी/ग्रामीण शाखाओं में खोला जा सकता है।

एसआईबी यूथ प्लस (SIB Youth Plus)

इस प्रकार का अकाउंट सॉफ्टवेयर पेशेवरों पर विशेष ध्यान देने के साथ संबंधित आयु वर्ग के सार्वजनिक और निजी संगठनों के कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन किया गया है |

महिला डिलाइट खाता (Women’s Delight Account)

महिला डिलाईट एसबी खाता 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की महिला के नाम से खोला जा सकता है। इस बचत खाते में अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2,500 रुपये और मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए 5,000 रुपये की न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता होती है।

Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

एसबी निवेश (SB Investments)

यह खाता मुख्य रूप से उन निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनका साउथ इंडियन बैंक में डीमैट खाता है।

एसआईबी बचत खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for opening SIB Savings Account)

  • पहचान प्रमाण – पासपोर्ट, वैधता के साथ चालक का लाइसेंस, स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड), मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, आदि।
  • एड्रेस प्रूफ – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, दूसरे बैंक की पासबुक, बिजली या फोन के बिल, राशन कार्ड आदि।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

  • साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन खोलनें के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.southindianbank.com/ पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Online Account Opening पर क्लिक करना होगा |
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Resident Customer पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अकाउंट से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी  दी गयी होगी, जिसे पढ़ने के बाद Terms and Conditions के सामनें टिक कर Apply Now पर क्लिक करे |
  • अब आप जिस ब्रांच में अकाउंट ओपन करना चाहते है, उस ब्रांच का पहला लेटर टाइप कर Proceed पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, ईमेल, कैप्चा कोड दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |
  • अब आपके मोबाइल पर आये हुए OTP को दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे |
  • अब आपका फॉर्म बैंक में submit हो गया है, कुछ समय पश्चात बैंक से एक कॉल आएगी, जिसमें आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
  • अकाउंट ओपन होने पर आपके मोबाइल के अलावा आपकी मेल पर अकाउंट से सम्बंधित सभी इन्फोर्मेशन बैंक की तरफ से सेंड कर दी जाएगी |      

IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले ?