KFC का फ्रेंचाइजी कैसे लें – KFC Franchise Cost, Profits and Contact Number

वर्तमान समय में केएफसी (KFC) एक जाना- माना प्रोडक्ट बना हुआ है| इसके प्रोडक्ट को पसंद करने वालो की संख्या काफी अधिक है| अधिकतर लोग केएफसी के प्रोडक्ट को खाना काफी पसंद करते है| इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी, जिसके संस्थापक COLONEL SANDERS थे, लेकिन कंपनी के संस्थापक ने वर्ष 1940 में ही इसकी रेसीपी को तैयार कर लिया था| जिसके बाद वर्ष 1952 में कंपनी ने इस प्रोडक्ट को बाजार में उतारा, इससे पहले कंपनी के पास कुछ नहीं था| केएफसी कंपनी अपने गोपनीय मसालों से चिकन के कई प्रोडक्ट तैयार करती है| आज के समय में केएफसी कंपनी दुनिया भर के 135 देशो में अपना व्यवसाय कर रही है, जिसमे केएफसी के 22,621 से भी अधिक रेस्टोरेंट शामिल है|

इसी तरह से भारत में भी केएफसी अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ा रही है, जिसके लिए वह लोगों को केएफसी की फ्रैंचाइजी प्रदान कर रही है| केएफसी अपने भारतीय ग्राहकों को उनके स्वादानुसार प्रोडक्ट में बदलाव करके उनके लिए प्रोडक्ट बना रही है| आप भी केएफसी की फ्रैंचाइजी लेकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते है, क्योकि यह एक बहुचर्चित कंपनी है, जिस वजह से आपको प्रचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ग्राहक अपने आप ही आपके रेस्टोरेंट की और चले आएँगे| इस तरह से आपके प्रचार का पैसा भी बचेग़ा, जिसे आप कही और इन्वेस्ट कर सकते है| अगर आप केएफसी फ्रैंचाइजी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ आपको KFC का फ्रेंचाइजी कैसे लें तथा KFC Franchise Cost, Profits and Contact Number बता रहे है|

Delhivery Franchise Kaise Le

Table of Contents

KFC का फ्रेंचाइजी कैसे लें (KFC Franchise Kaise Le)

आज के समय में हर बड़ी कंपनी अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए जगह-जगह पर अपनी शाखाएं खोलती रहती है, साथ ही दूसरे व्यापारियों को भी फ्रैंचाइजी खोलने का अवसर देकर अपने साथ जोड़ने का काम करती है| इसी तरह से केएफसी ब्रांड भी अपने नाम से व्यापार करने के लिए व्यापारियों को फ्रैंचाइजी खोलने का अवसर देती है| यह केएफसी फ्रैंचाइजी कहलाती है, दूसरे शब्दों में फ्रैंचाइजी का तात्पर्य किसी बड़ी कंपनी की ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल कर अपने कारोबार को आगे बढ़ाना है, जिसमे आपको मार्केटिंग नहीं करनी पड़ेगी, और न ही आपको व्यापार स्थापित करने में समय लगेगा| इन सबके बदले आपको अपने द्वारा कमाए गए लाभ का कुछ हिस्सा कंपनी को देना होता है|

केएफसी फ्रैंचाइजी का सीधा मतलब यह है, कि आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को केएफसी के नाम से बेच रहे है| जिसके लिए आपको केएफसी कंपनी द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा| इसके अलावा कंपनी फ्रैंचाइजी की समय-समय पर निगरानी करने के साथ ही ग्राहकों से Feedback के रूप में उनकी राय लेती है| केएफसी कंपनी फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यापारी के कर्मचारियों को यूनिफार्म देने के साथ ही कैटेलॉग और मशीनरी भी देती है, जिसके लिए वह पैसे चार्ज करती है|

EMI Pe Laptop, Freeze, Cooler, AC, Washing Machine Kaise Le

केएफसी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पात्रता (KFC Franchise Qualifications)

अगर आप केएफसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको केएफसी कंपनी की निर्धारित नियम व् शर्तो को मानना होता है, साथ ही कुछ पात्रता को भी पूरा करना होता है, जिसमे Financial Qualifications, Business Experience, Net worth और Education शामिल है, जिसकी जानकारी आपको विस्तार से दे रहे है:-

सालाना कमाई (Financial Qualifications)

अगर कोई व्यक्ति भारत में केएफसी की फ्रेंचाइजी ले रहा है, तो उसकी नेट वर्थ 9-10 करोड़ रूपए के मध्य होनी चाहिए| इसके अलावा उसके पास केश के रुप में 5 करोड़ रूपए होने चाहिए, या फिर ऐसी कोई संपत्ति हो जिसे तत्काल नकदी में बदला जा सके| हालाँकि यह सीमा फ्रैंचाइजी के आकार और जगह के हिसाब से निर्धारित की जाती है| इस तरह से साफ़ पता चलता है, कि अगर आप केएफसी की फ्रैंचाइजी लेना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास अच्छी खासी संपत्ति होनी चाहिए|

बिज़नेस एक्सपीरियंस (Business Experience)

केएफसी अपनी फ्रैंचाइजी उन्ही लोगों को देती है, जिनके पास पहले से ही रेस्टोरेंट चलाने का अनुभव हो, या फिर उस व्यक्ति ने पहले कभी केएफसी कंपनी में सर्विस की हो| इस तरह का अनुभव होना लाभदायक है, जिससे आपको थोड़ी वरीयता मिलेगी| बिज़नेस एक्पीरियंस होने से आपकी प्रोफाइल अच्छी दिखेगी, और आपको फ्रैंचाइजी मिलने के अधिक चांस होंगे|

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है

बाजार और बैंकों से संबंध (Personal and Financial Reputation)

बाजार और बैंक से संबंध का मतलब यह है, कि आपने अपने देश की किसी बैंक से ऋण न लिया हो या फिर आप दिवालिया न हो| इसके अलावा व्यापार के क्षेत्र में आपकी जान-पहचान हो, और आपके ऊपर किसी तरह का आपराधिक केस न दर्ज हो| आपका क्रेडिट स्कोर भी 700+ होना चाहिए, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप बैंक से लोन ले सके|

व्यापार प्रेरणा (Business Motivation)

केएफसी स्वादिष्ट रेसीपी तैयार करने वाली विश्व की एक प्रसिद्ध कंपनी है| केएफसी फ्रेंचाइजी देने के लिए ऐसे ग्राहकों की तलाश करती है, जो लंबे समय तक व्यवसाय को चलाने में सक्षम हो| व्यापार को लंबे समय तक चलाए रखने के लिए केएफसी कंपनी फ्रैंचाइजी लेने वाले व्यापारियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देती रहती है|

केएफसी फ्रेंचाइजी लागत (KFC Franchise Cost)

अगर आप केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने में लगने वाली लागत के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इसमें कई सारे इन्वेस्टमेंट करने पड़ सकते है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको केएफसी ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 30 से 40 लाख रूपए देने होंगे|
  • भूमि के किराए का खर्च या फिर खुद की भूमि खरीदने के लिए 1 करोड़ रूपए तक लगाने पड़ सकते है|
  • केएफसी रेस्टोरेंट तैयार करने के लिए 1-1.5 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे|
  • इस तरह से केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने में आपको कुल 2-3 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ सकते है|

भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे

केएफसी फ्रेंचाइजी मुनाफा (KFC Franchise Profits)

अगर आप केएफसी की फ्रैंचाइजी लेते है, तो आप केएफसी की फ्रैंचाइजी से अच्छी कमाई कर सकते है| इसका टोटल सेल्स पर वार्षिक बेस्ड प्रॉफिट 7-8% तक होता है| केएफसी के वार्षिक लाभ की बात करे, तो यह तकरीबन 50-80 लाख रूपए प्रति स्टोर होता है| इस तरह से प्रत्येक स्टोर का मासिक प्रॉफिट रेंज 3-7 लाख रूपए है|

केएफसी फ्रैंचाइजी के फ़ायदे (KFC Franchise Benefits)

केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने पर आपको कई फ़ायदे मिलते है, क्योकि केएफसी एक मल्टीनेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड है, जिस वजह से लोग इस ब्रांड पर काफी विश्वास करते है| अन्य कंपनियों की तुलना में इसका प्रॉफिट मार्जिन भी अधिक है| कंपनी अपने फ्रैंचाइजी व्यवसाइयों को अच्छी सेवाओं के साथ कंपनी सपोर्ट भी प्रोवाइड करती है| केएफसी कंपनी के उत्पाद निर्धारित मूल्य के साथ आते है, जिस वजह से किसी तरह की समस्या भी नहीं होती है, और आपको बिज़नेस सँभालने में भी आसानी होती है|

केएफसी फ्रैंचाइजी के लिए आवश्यक भूमि (KFC Franchise Land Required)

केएफसी की फ्रैंचाइजी खोलने के लिए आपको अधिक भूमि की आवश्यकता होती है, इसमें आपके पास न्यूतनम 20,000 – 40,000 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए, क्योकि केएफसी रेस्टोरेंट खोलने के साथ ही रेस्टोरेंट के सामने पार्किंग की भी पर्याप्त जगह होना जरूरी है| अगर भूमि आपके पास पहले से ही है, या खुद की है, तो आपके काफी पैसे बच जाएंगे, और यदि भूमि आपके पास नहीं है, तो खरीदने के बजाए किराए पर भी ले सकते है, और फिर प्रॉफिट कमाकर बाद में भूमि के पैसे चुका सकते है|

केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (KFC Franchise Documents)

केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको तीन प्रकार के डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जिसमे पर्सनल, प्रॉपर्टी और फ्रैंचाइज़ी डिस्क्लोजर डाक्यूमेंट्स (एफडीडी) शामिल है|

एचडीएफसी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे

पर्सनल डाक्यूमेंट्स (Personal Document)

  • आईडी प्रूफ के लिए :- पैन कार्ड (Pan Card), वोटर कार्ड (Voter ID Card), आधार कार्ड (Aadhar Card) |
  • पते के प्रमाण के लिए :- इलेक्ट्रिसिटी बिल की रसीद, बैंक अकॉउंट डिटेल, ईमेल आईडी, फोटोग्राफ, फ़ोन नंबर व अन्य डाक्यूमेंट्स|

प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स (Property Document)

  • टाइटल और एड्रेस के साथ सभी प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स|
  • लीज एग्रीमेंट सर्टिफिकेट|
  • NOC सर्टिफिकेट|

फ्रैंचाइजी डिस्क्लोजर डाक्यूमेंट्स (Franchise Disclosure Document)

जब कोई व्यक्ति केएफसी की फ्रैंचाइजी लेता है, तो उसे सबसे पहले FDD (Franchise Disclosure Document) के ऊपर सहमत होना जरूरी है| फ्रैंचाइजी डिस्क्लोजर डाक्यूमेंट्स के अंदर डेवलपमेंट एग्रीमेंट, फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट, फाइनेंसियल एग्रीमेंट व सभी नियम व शर्तो का उल्लेख होता है| एफडीडी (फ्रैंचाइजी डिस्क्लोजर डाक्यूमेंट्स) की सभी शर्तो पर सहमत होने के पश्चात उस पर आपके और कंपनी के हस्ताक्षर होते है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है|

कोटक महिंद्रा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे

केएफसी फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन (KFC Franchise Application)

  • केएफसी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आप केएफसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kfc.com/about/franchising पर जाए|
  • केएफसी की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचकर आपको Contact us Option पर क्लिक करना होगा|
  • अब जो फॉर्म आएगा, उसमे सारी जानकारी भर दें|
  • अब भूमि डिटेल और केएफसी स्टोर व पार्किंग के बारे जानकारी भरे|
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म का रिव्यू आ जाएगा|
  • आप फॉर्म में Term & Condition पर क्लिक कर एक्सेप्ट करे|
  • सब कुछ सही होने पर आपको KFC Franchise Outlet Open करने की अनुमति मिल जाएगी|

केएफसी फ़्रेंचाइज़ कॉन्टेक्ट नंबर (KFC Franchise Contact Number)

पंजाब नेशनल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे